वहीं, अरमान इस बात से अनजान, रुही से पूछता है कि क्या दक्ष के लिए खरीदे गए खिलौने काफी हैं. रुही, रोहित को याद करते हुए कहती है कि अगर रोहित होता तो वो पूरा स्टोर ही खरीद लेता. अब उसे लाड़-प्यार करने वाला कोई नहीं बचा है. ये सुनकर अरमान चुपचाप और खिलौने खरीद लेता है.
जल्द ही अभिरा को पता चलता है कि अरमान, रुही और दक्ष के साथ शॉपिंग करने गया है. वो स्टोर पहुंचती है, जहां दुकानदार गलती से अरमान को दक्ष का पिता समझ लेता है. अरमान उसे सही करने ही वाला होता है कि दक्ष अचानक उसे ‘पापा’ कह देता है.
रुही इस पल से बेहद खुश होती है, जबकि अभिरा दंग रह जाती है. रुही बताती है कि रोहित अक्सर दक्ष को इसी दुकान पर लाया करता था. अरमान, अभिरा से पूछता है कि वो उसे क्यों ढूंढ रही थी. अभिरा बताती है कि पुलिस कृष को तलाश रही है- अरमान सुनकर चौंक जाता है.
अरमान और अभिरा मिलकर कृष का सामना करने निकलते हैं. दूसरी ओर, संजय कृष को देश छोड़ने की सलाह देता है. लेकिन इससे पहले कि वो भाग पाए, अभिरा और अरमान उसे रोक लेते हैं. पोड्डार परिवार को पता चलता है कि कृष किसी ड्रग्स मामले में फंस गया है. अरमान उसे पुलिस का सहयोग करने को कहता है. काजल पूछती है कि वो क्या छुपा रहा है. अरमान उसे थाने ले जाना चाहता है, लेकिन कृष संजय का साथ देने का फैसला करता है — जिससे अरमान आहत हो जाता है.
रुही, अरमान को दिलासा देने की कोशिश करती है, लेकिन वो थोड़ी दूरी चाहता है. जब अभिरा उससे बात करने जाती है, तो रुही उसे रोकने की कोशिश करती है. लेकिन अभिरा शांति से कहती है, ‘अरमान को वक्त चाहिए, पर मेरे साथ.’
वो अरमान से मिलती है और अरमान धीरे-धीरे अपने दिल की बात उसे बताने लगता है. इस नजदीकी को देखकर रुही असहज हो जाती है और मन ही मन ठान लेती है कि वो फिर से अरमान की जिंदगी में पहली प्राथमिकता बनेगी.
इस बीच, सम्राट कीयारा के करीब आने की कोशिश करता है, लेकिन वो उसे सख्ती से दूर कर देती है. ये देखकर अभीर गुस्से में सम्राट पर बरस पड़ता है. सम्राट हालात को घुमा देता है और कहता है कि कीयारा ने उसे पैसे दिए थे ताकि अभीर जल जाए. अब अभीर और कीयारा इस मामले को सीधे चारु के सामने रखने का फैसला करते हैं.
बाद में, अभिरा अरमान को बताती है कि दक्ष पहले भी उसे ‘पापा’ कह चुका है. ये सुनकर अरमान आहत होता है कि अभिरा ने ये बात उससे छुपाई. कावेरी कृष को माफी मांगने के लिए कहती है, लेकिन अरमान कहता है कि उसे माफी नहीं चाहिए.
कीयारा और अभीर जब चारु से सवाल करते हैं, तो वो बात को घुमा देती है और किसी दोस्त की कहानी के बहाने एक अफेयर का खुलासा कर देती है. कीआरा को अब पूरी सच्चाई समझ में आ जाती है.
अभिरा अरमान से माफी मांगती है कि उसने दक्ष से जुड़ा सच उससे छुपाया. अरमान कहता है कि उसे थोड़ा वक्त चाहिए — क्योंकि ये बात उसके लिए बहुत मायने रखती है कि दक्ष उसे अपने पिता जैसा मानता है.
Last Updated:May 08, 2025, 00:22 ISTअभिनेत्री सेलिना जेटली ने अपने दिवंगत पिता कर्नल विक्रम कुमार…
India Attack Pakistan Operation Sindoor LIVE: भारत के हमले के बाद, नुकसान के बाद भी…
Image Source : FILE PHOTO लांस नायक दिनेश कुमार पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी में 5…
Photo:AP लगातार तीसरी बार स्थिर रखी गई दरें अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने बुधवार को प्रमुख…
ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश भर में मॉक ड्रिल, सायरन की आवाज के साथ कई…
Image Source : PTI चेन्नई बनाम कोलकाता एमएस धोनी अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने…