हाइलाइट्स
कश्मीर के पहलगाम में आतंक का जो वीभत्स मंजर टूरिस्टों ने देखा है, उसे शायद ही कभी वो भुला पाएं. 26 परिवारों ने अपनी आंखों के सामने अपनों को खोया है. हर कोई मन ही मन उस मनहूस लम्हे को कोस रहा है, जब ये आतंकी हमला हुआ. लेकिन एक नवविवाहित जोड़ा ऐसा भी है, जो इस आतंकी हमले से सुरक्षित बचकर वापस लौट आया है. लेकिन जयपुर के इस कपल के जहन में कश्मीर की स्याह काली तस्वीर हमेशा के लिए छप गई है, जिसने मंगलवार को कश्मीर में हुआ ये आतंकी हमला आंखों से देखा.
महज 2 महीने पहले शादी के बंधन में बंधे 26 साल के मिहिर अपनी पत्नी कोमल के साथ हनीमून के लिए कश्मीर की वादियों में पहुंचे थे. मिहिर और कोमल उन भाग्यशाली लोगों में से एक हैं, जो बुधवार को इस हमले से बचकर वापस अपने घर जयपुर पहुंचे. मिहिर ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ‘हम बस पहलगाम पहुंचे ही थे. सबकुछ किसी सपने जैसा था. हमने भेलपुरी खाई और शांति से एक कौने में बैठकर उस खूबसूरत नजारे का लुत्फ ही उठा रहे थे. तभी अचानक हमें गोलियां चलने की आवाज आई. लोगों ने अचानक भागना और चिल्लाना शुरू कर दिया.’ मिहिर और कोमल ने गोलियों की आवाज सुनते ही एक कोने में छिपना सही समझा.
नम आंखों के साथ कोमल बताती हैं, ‘अचानक चारों तरफ अफरातफरी मच गई. पहले एक गोली चली, फिर दूसरी और फिर लगातार चली. हमने लाशों को गिरते हुए देखा. हमारे आसपास जैसे सबकुछ थम गया. लोगों के लिए ले. विनय नरवाल की पत्नी की तस्वीर वायरल है, पर हमारे लिए वो एक सच्चाई थी. हमारे मौत को अपने नजदीक आते हुए देखा. वो हम तक पहुंच पाते हम वहां से भागे.’ कश्मीर के पहलगाम में फंसा ये बेहद भाग्यशाली जोड़ा खच्चर पर बैठकर भगवान से प्रार्थना करता हुआ वहां से भागा. अगले ही दिन मिहिर और कोमल पहली ही फ्लाइट पकड़कर जयपुर वापस आ गए. कोमल ने भीगी हुई आंखों से कहा, ‘हम अब कभी कश्मीर नहीं जाएंगे.’ जबकि मिहिर का कहना है कि ‘हम खुद को भाग्यशाली भी समझ रहे हैं और दुखी भी हैं.’
गुरुवार को पहलगाम हमले पर बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘आतंकियों को मिट्टी में मिला देंगे. आतंकी धरती के किसी कोने में होंगे, हम उन्हें ढूंढ निकालेंगे और ऐसी सजा देंगे जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी.’
Jagmeet Singh loss big blow to Khalistan movement in Canada: जगमीत सिंह और उनकी न्यू…
कनाडा में परमानेंट रेजीडेंस का मौका, एक्सप्रेस एंट्री ड्रॉ के नतीजों की हो गई घोषणा,…
चारू असोपा इन दिनों अपनी बेटी जियाना के साथ बिकानेर में हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया…
नई दिल्ली12 मिनट पहलेकॉपी लिंकरोबोटिक डॉग चंपक। इसे BCCI ने IPL के मौजूदा सीजन में…
दिल की सेहत पर भारी पड़ सकता है आपका गुस्सा, बढ़ता है हार्ट अटैक का…
Social Mediaपाकिस्तान की संसद के ऊपरी सदन में बोलते हुए सीनेटर ने कहा कि अयोध्या…