ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने गुरुवार (24 अप्रैल,2025) को कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले ने प्रमाणित कर दिया है कि आतंकवाद का धर्म होता है. पहलगाम में ‘मिनी स्विटजरलैंड’ के नाम से मशहूर पर्यटन स्थल बैसरन में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद शंकराचार्य का ये बयान सुर्खियों में है.
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने ‘पीटीआई वीडियो’ से बातचीत में कहा कि पहलगाम में लोगों की हत्या ही नहीं है बल्कि यह भारत राष्ट्र को चुनौती है. उन्होंने कहा, ‘‘यह हम सब 80-90 करोड़ हिन्दुओं को चुनौती है. और ये पूरे विश्व को चुनौती है कि देखो कि हम निशाना बनाकर तुम्हारा कैसे अपमान करते हैं. यह पूरे देश का अपमान है.’’ शंकराचार्य ने कहा कि पहलगाम की घटना सामान्य नहीं है.
उन्होंने कहा, ‘‘पहली बात तो ये है कि हमारे देश के बड़े-बड़े नेता समय-समय पर कहते रहते हैं कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता. नेतागण, बोलने से पहले अब सोचिए…घटना ने प्रमाणित कर दिया कि आतंकवाद का धर्म होता है.’’ उन्होंने कहा कि तभी तो लोगों का धर्म पूछकर उन्हें मार दिया गया, किसी एक धर्म विशेष का होने के कारण उनकी हत्या की गई.
उन्होंने कहा, ‘‘जिन्होंने जान बचाने के लिए कहा कि वे इस धर्म के नहीं हैं, उनके कपड़े उतरवाकर उनका खतना देखा गया. और फिर गोली मारी गई. इसका एक मतलब तो साफ है और यह सिद्ध हो गया कि आतंकवाद का धर्म होता है.’’ शंकराचार्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि नोटबंदी और अनुच्छेद 370 हट जाने से आतंकवाद समाप्त हो जाएगा, इसके बावजूद पहलगाम की घटना हुई है तो यह किसकी असफलता है.
उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आगे आकर जवाब तो देना चाहिए कि कौन विफल रहा है.’’ शंकराचार्य ने कहा, ‘‘जिन लोगों ने कहा था कि कश्मीर में हमने ये कर दिया है, वो कर दिया है और आइए स्वर्ग की वादियों का आनंद उठाइए. आपके आश्वासन पर ये लोग वहां गए. आपको भी विचार करने की आवश्यकता है कि आप कहां चूक कर रहे हैं.’’
05 शहतूत मलाई लस्सी बनाने के लिए 500 ग्राम ताजा शहतूत, 2-3 बड़े चम्मच पिसी…
Last Updated:April 30, 2025, 23:32 ISTFood Story: कैर राजस्थान के नागौर जिले में पाया जाता…
अपडेटेड April 30th 2025, 23:43 IST IPL 2025 से चेन्नई सुपर किंग्स का सफर अब…
CSK vs PBKS Full Highlights: आईपीएल 2025 के 49वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई…
1/10: Nose Ring Design 1: अगर आप नोज रिंग पहनना चाहते हैं और कुछ ट्रेडिशनल…
Photo:PIXABAY अटलांटा के शेयर खरीदने के लिए यूट्यूब वीडियो के जरिये निवेशकों को गुमराह करने…