वैभव सूर्यवंशी की कुंडली में बैठे ग्रह क्या संकेत दे रहे हैं? 14 की उम्र में IPL डेब्यू करने वाले वैभव सूर्यवंशी की कुंडली क्या कहती है, क्या Team India में धमाकेदार एंट्री की कोई संभावना है? जानते हैं.
27 मार्च 2011 को बिहार के समस्तीपुर में जन्मे बिहार के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने महज 12 साल की उम्र में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया और 14 साल 23 दिन की उम्र में आईपीएल (IPL) में डेब्यू किया और अब राजस्थान रॉयल्स (Rajshahi Royals) के लिए खेल रहा है. वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) अब क्रिकेट की दुनिया में तेजी से उभरता सितारा बन चुका है.
वैभव सूर्यवंशी की कुंडली अद्भूत है. जिसमे महज एक योग नहीं, बल्कि ये कुंडली क्रिकेट जगत के एक रत्न की चमक की साक्षी बन रही है. पर क्या इसकी चमक भारत की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम तक पहुंचेगी? क्या इसके ग्रह वास्तव में ‘रिकॉर्ड ब्रेकर’ हैं? क्रिकेट की दुनिया के उस उभरते सितारे की कुंडली क्या कहती है, जानते हैं.
वर्तमान में इस खिलाड़ी की कुंडली में चंद्रमा महादशा और राहु अंतरदशा (2023-2025) चल रही है. यह समय होता है जब कोई खिलाड़ी अचानक मीडिया की नजर में आता है, कोई रिकॉर्ड बनाता है या बड़े टूर्नामेंट्स में चुना जाता है. ग्रहों की गणना का सूक्ष्म विश्लेषण करें तो ये स्पष्ट है कि वैभव सूर्यवंशी के गोल्डन टाइम की शुरुआत हो चुकी है, 2025 में कुछ रुकावटों के साथ वर्ष 2026 से मंगल की दशा आरंभ होने पर इस खिलाड़ी का भाग्य और बल्ला दोनों चमकेगा.
वैभव सूर्यवंशी की कुंडली में मंगल की दशा 23 नवंबर 2026 से शुरू होगी और यही वह दौर होगा जब ये शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ियों का एक मिलजुला कोम्बो पैक (Combo Pack) पिच पर क्रिकेट प्रेमियों को दिखाई दे सकता है. क्योंकि ग्रहों की चाल खास तौर पर शनि, गुरु बैटिंग में लय, फ्लो और ग्रेस दिखा सकते हैं. शनि देव हाई प्रेशर में भी शांत रहने धीरे-धीरे करियर बनाने की दिशा में प्रेरित कर रहे हैं, शनि की चाल धीमी है लेकिन एक बार आए तो रुकते नहीं है.
हैदराबाद के टॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ जैसे जूनियर एनटीआर, सामंथा, राम चरण, नागा चैतन्य और राणा दग्गुबाती…
<p style="text-align: justify;">अगर आपने हाल ही में गूगल प्ले स्टोर पर ऐप्स की गिनती की…
Health, जिमीकंद, जिसे हिंदी में सूरन या ओल भी कहा जाता है और अंग्रेज़ी में…
RSS Chief Mohan Bhagwat at Varanasi: संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) आज वाराणसी (Varanasi)…
Last Updated:April 30, 2025, 14:41 ISTCanada New PM Mark Carney: कनाडा को मार्क कार्नी के…
Hindi NewsCareerRecruitment Of Forest Range Officer In Bihar; Opportunity For Graduates, Salary Up To 1…