SRH vs MI IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 7 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा। इस मैच में हैदराबाद के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 143 रन बनाए। मैच में ईशान किशन बुरी तरह से फ्लॉप रहे और बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उनके खराब फॉर्म का खामियाजा टीम को मैच हारकर चुकाना पड़ा।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के दोनों ओपनर जल्दी पवेलियन लौट गए। ट्रेविस हेड तो अपना खाता तक नहीं खोल पाए। इसके बाद अभिषेक शर्मा सिर्फ 8 रन ही बना सके। ऐसे में तीसरे नंबर पर ईशान किशन बल्लेबाजी करने उतरे। उनसे हैदराबाद के फैंस को बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह चार गेंदों में सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए और हैदराबाद की नाव बीच मंझधार में छोड़कर लौट गए।
ईशान किशन के आउट होने के तरीके पर भी कई सवाल खड़े हो गए। उनके बल्ले और गेंद का कोई भी कनेक्शन नहीं हुआ था, फिर वह बिना कुछ सोचे समझे पवेलियन जाने लगे। यहां तक कि अंपायर ने उन्हें आउट भी नहीं दिया था। बॉलर दीपक चाहर और विकेटकीपर रियान रिकेल्टन ने अपील भी नहीं की, जबकि हार्दिक ने हल्की अपील की। इसके बाद अंपायर ने बिना देरी किए अंगुली उठा दी। इस तरह से ईशान खुद ही अपना विकेट फेंककर चले गए।
इसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्रोलर्स ने उन्हें आड़े हाथों ले लिया। सिनसियर दिविया नाम के एक यूजर ने लिखा है कि ईशान किशन की मुंबई के लिए वफादारी। वह मुंबई इंडियंस के लिए 12वें खिलाड़ी के रूप में खेल रहे हैं। जयप्रकाश नाम के यूजर ने लिखा है कि गेंद और बल्ले का सम्पर्क नहीं हुआ। कोई अपील भी नहीं हुई। फिर ईशान किशन पवेलियन लौट गए। मंगलम मिश्रा नाम के यूजर ने तो उन पर फिक्सर होने के ही आरोप लगा दिए।
यह भी पढ़ें:
सचिन तेंदुलकर के ये 5 बड़े रिकॉर्ड, जिन्हें तोड़ पाना होगा किसी के लिए भी मुश्किल
पाकिस्तान सुपर लीग में बवाल, इफ्तिखार अहमद ने दिखाई ऐसी अकड़; रिजवान भी नहीं रहे पीछे
window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });
चेन्नई1 मिनट पहलेकॉपी लिंकIPL-18 के 49वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) ने चेन्नई सुपर किंग्स…
Hindi NewsJeevan mantraJyotishAaj Ka Tarot Rashifal (Horoscope Today) | Daily Tarot Rashifal Thursday (1 May…
Hindi NewsJeevan mantraDharmAvdheshanand Giri Maharaj Life Lesson. There Is Nothing More Valuable Than Time, Respect…
Aaj Ka Panchang 1 May 2025: पंचांग देख कर कार्य करने की परंपरा हिंदू धर्म…
स्पोर्ट्स डेस्क36 मिनट पहलेकॉपी लिंकइंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में लीग स्टेज के 49 मैच…
Last Updated:May 01, 2025, 03:01 ISTअमूल अब ऑर्गेनिक चाय, चीनी और मसालों में कदम रखकर…