<p style="text-align: justify;"><strong>Trump Tariff:</strong> वियतनाम पर लगाए गए भारी-भरकम अमेरिकी टैरिफ के बीच दक्षिण कोरियाई दिग्गज टेक कंपनी सैमसंग अपने स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग का कुछ हिस्सा भारत में शिफ्ट करने पर सोच-विचार कर रही है. मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने कहा, हां भारत में इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चररर्स के साथ बातचीत चल रही है. इनमें से कई कंपनी के पुराने पार्टनर्स भी हैं.</p>
<h3 style="text-align: justify;">कतार में और भी कई कंपनियां</h3>
<p style="text-align: justify;">उन्होंने आगे कहा, सिर्फ सैमसंग ही नहीं, कई और कंपनियां भी अपना प्रोडक्शन भारत में शिफ्ट करने की संभावनाएं तलाश रही हैं. इससे एक दिन पहले गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट इंक भारत में अपने कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैचरिंग पार्टनर्स- डिक्सन टेक्नोलॉजीज और फॉक्सकॉन – के साथ पिक्सेल स्मार्टफोन के प्रोडक्शन का एक हिस्सा वियतनाम से भारत शिफ्ट करने के लिए चर्चा शुरू किए जाने की खबर सामने आई. </p>
<h3 style="text-align: justify;">सैमसंग का मैन्युफैक्चरिंग हब रहा है वियतनाम</h3>
<p style="text-align: justify;">वियतनाम सैमसंग का एक प्रमुख मैन्युफैक्चरिंग हब रहा है. वित्तीय वर्ष 2024 में कंपनी ने यहां से 52 बिलियन डॉलर से अधिक मूल्य के मोबाइल फोन और स्पेयर पार्ट्स एक्सपोर्ट किए, जो वियतनाम के कुल व्यापार का 9 प्रतिशत है.</p>
<p style="text-align: justify;">पिछले साल वियतनाम का इलेक्ट्रॉनिक्स एक्सपोर्ट 142 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया, जो वित्त वर्ष 2024 में भारत के निर्यात किए गए 29.2 बिलियन डॉलर से पांच गुना अधिक है. सैमसंग और अल्फाबेट से पहले ऐप्पल के प्रोडक्ट्स भारत में पहले से ही असेंबल किए जाते रह हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि आने वाले समय में भारत दुनिया में एक प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स सप्लाई चेन बनकर उभरे. </p>
<h3 style="text-align: justify;">वियतनाम पर लगाया इतना टैरिफ</h3>
<p style="text-align: justify;">बता दें कि अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की सरकार ने वियतनामी आयात पर 46 परसेंट टैरिफ लगाने का ऐलान किया है, जबकि भारत पर 26 परसेंट टैरिफ लगाया है. अमेरिका ने इस बीच चीन को छोड़कर बाकी सभी देशों पर लगाए गए टैरिफ पर 90 दिनों के लिए रोक लगाया है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<p class="abp-article-title"><a href="https://www.abplive.com/business/adani-energy-solutions-net-profit-increase-of-up-to-79-percent-in-2024-2025-fourth-quater-2931547"><strong>Adani Energy Solutions: चौथी तिमाही में 79 परसेंट बढ़ा मुनाफा, कंपनी के शेयर पर टूट पड़े निवेशक</strong></a></p>
हैदराबाद के टॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ जैसे जूनियर एनटीआर, सामंथा, राम चरण, नागा चैतन्य और राणा दग्गुबाती…
<p style="text-align: justify;">अगर आपने हाल ही में गूगल प्ले स्टोर पर ऐप्स की गिनती की…
Health, जिमीकंद, जिसे हिंदी में सूरन या ओल भी कहा जाता है और अंग्रेज़ी में…
RSS Chief Mohan Bhagwat at Varanasi: संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) आज वाराणसी (Varanasi)…
Last Updated:April 30, 2025, 14:41 ISTCanada New PM Mark Carney: कनाडा को मार्क कार्नी के…
Hindi NewsCareerRecruitment Of Forest Range Officer In Bihar; Opportunity For Graduates, Salary Up To 1…