Categories: क्रिकेट

rcb vs rr ipl 2025 royal challengers bengaluru beat rajasthan royals by 11 runs

प्रतिरूप फोटो

Social Media

Kusum । Apr 24 2025 11:47PM

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। जिसे आरसीबी ने 11 रनों से जीत लिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ये घर पर पहली जीत थी। वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए।

आईपीएल 2025 का 42वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। जिसे आरसीबी ने 11 रनों से जीत लिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ये घर पर पहली जीत थी। वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 194 रन ही बना सकी।

वहीं 206 रनों का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स को यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी ने अच्छी शुरुआत दिलाई। लेकिन वैभव 12 गेंदों में 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जबकि यशस्वी ने 19 गेंद में 49 रन की धमाकेदार पारी खेली। राजस्थान के कप्तान रियान परगा ने 10 गेंद में 22 रन बनाए। नितीश राणा ने 22 गेंद में 28 रन बनाए, शिमरोन हेटमायर 8 गेंद में 11 ही रन बना सके। तो ध्रुव जुरेल ने 34 गेंद में 47 रन की पारी खेली। जोफ्रा आर्चर बिना खाता खोले हीआउट हुए। शुभम दुबे 12 रन ही बना सके। हसरंगा ने एक रन बनाया। 

वहीं पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी को सातवें ओवर में पहला झटका फिल साल्ट के रूप में लगा। फिल साल्ट ने 23 गेंद में 26 रन बनाकर आउट हुए। हसरंगा ने उन्हें आउट किया। विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल के बीच दूसरे विकेट के लिए 51 गेंद में 95 रन की साझेदारी हुई। कोहली 42 गेंद में 70 रन बनाकर आउट हुए। आर्चर ने कोहली को आउट किया। कोहली ने अपनी पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाए। 

देवदत्त पडिक्कल ने 27 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के की मदद से 50 रन बनाए। उन्हें संदीव ने आउट किया। कप्तान रजत पाटीदार कमाल नहीं दिखा पाए और महज एक रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। टिम डेविड 15 गेंद में 23 रन बनाकर आखिरी गेंद पर आउट हुए। जितेश शर्मा ने 10 गेंद में 29 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स के लिए संदीप शर्मा ने दो विकेट लिए जबकि वानिंदु हसरंगा और जोफ्रा आर्चर ने एक एक विकेट झटका। 

अन्य न्यूज़

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

Rajasthan Tourism: उदयपुर की झील में तैरती शाही लग्जरी: ताज लेक पैलेस में ठहरने का सुनहरा मौका, 70% तक की छूट

Last Updated:May 01, 2025, 08:17 ISTRajasthan Tourism: रॉयल सुविधाओं, खूबसूरत लोकेशन और शाही आतिथ्य का…

28 minutes ago

Ajay Devgn and Riteish Deshmukh’s raid 2 movie review | मूवी रिव्यू- रेड-2: सत्ता-कानून का जबरदस्त टकराव , अजय देवगन और रितेश देशमुख की दमदार परफॉर्मेंस, अंत तक बांधे रखेगी फिल्म

27 मिनट पहलेलेखक: आशीष तिवारीकॉपी लिंकअजय देवगन और रितेश देशमुख स्टारर रेड-2 आज सिनेमाघरों में…

46 minutes ago

इस फील्डर ने अटका दी सभी की सांसें, बाउंड्री पर पकड़ा ऐसा अद्भुत कैच बल्लेबाज रह गया दंग, देखें VIDEO

Image Source : AP डेवाल्ड ब्रेविस आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को…

1 hour ago