Ray-Ban Meta Smart Glasses की भारत में होगी एंट्री, लाइव ट्रांसलेशन जैसे मिलेंगे तगड़े फीचर्स

Image Source : फाइल फोटो
मेटा के स्मार्ट ग्लासेस में मिलेंग कई सारे एआई फीचर्स।

टेक्नोलॉजी की दुनिया में नए नए इनोवेशन देखने को मिलते हैं। इन्हीं इनोवेशन में से एक है स्मार्ट ग्लासेस। मेटा स्मार्ट ग्लासेस को लेकर पिछले कई महीनों से चर्चा हो रही थी। आखिरकार मेटा की तरफ से इसको लेकर गुड न्यूज दे दी गई है। मेटा ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस Ray-Ban Smart Glasses की इंडिया लॉन्चिंग को कंफर्म कर दिया है। कंपनी ने बताया कि अब वह अपने स्मार्ट ग्लासेस को ईयू के अलावा भी दूसरे देशों में स्पैंड करेगी। 

मेटा की तरफ से जिन देशों में स्मार्ट ग्लासेस को लॉन्च करने की बात कही गई है उनमें भारत, मैक्सिको और UAE शामिल हैं। मेटा के ये स्मार्ट ग्लासेस अपने एडवांस फीचर को लेकर यूजर्स के बीच में जमकर पॉपुलर है। देखने में तो यह ग्लासेस एक आम ग्लासेस की तरह लगते हैं लेकिन इसमें कई सारे ऐसे फीचर्स हैं दिए गए हैं जो कि स्मार्टफोन्स में भी नहीं मिलते हैं।

Meta ने अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिए करोड़ों फैंस को Ray-Ban Meta Smart Glasses को एक्सपेंड करने की जानकारी दी है। अब कंपनी की तरफ से जल्द ही इन्हें भारतीय फैंस के लिए मार्केट में पेश किया जाएगा। आपको बता दें कि मेटा की तरफ से अपने स्मार्ट ग्लास के लिए समय-समय पर नए नए अपडेट्स भी रिलीज किए जाते हैं। इन अपडेट्स के थ्रू कंपनी स्मार्ट ग्लासेस में नए फीचर्स को भी जोड़ती है।

Live translation का फीचर

Ray-Ban Meta Smart Glasses में कंपनी ने लाइव ट्रांसलेशन का फीचर दिया है। इसमें English, French, Italian and Spanish भाषा का सपोर्ट मिलता है। इस स्मार्ट ग्लास की सबसे बड़ी खास बात यह है कि यह ऑफलाइन मोड में भी भाषाओं का ट्रांसलेशन करता है। इस फीचर का फायदा उठाने के लिए आपको बस स्मार्ट ग्लास में लैंग्वेज पैक को डाउनलोड करना होगा।

Messaging का फीचर

Ray-Ban Meta Smart Glasses आपको सिर्फ धूप से ही नहीं बचाएगा बल्कि इसमें आपको अपने फोन की तरह मैसेज करने की भी सुविधा मिलेगी। इस स्मार्ट ग्लास पर इंस्टाग्राम की मदद से मैसेज, फोटो, वीडियो और वॉइस कॉल करने की भी सुविधा मिलेगी। आपको बता दें कि इस स्मार्ट ग्लास में WhatsApp, Messenger पर मैसेज करने की सुविधा पहले से ही मौजूद है। 

Music streaming का फीचर

आपको बता दें कि Ray-Ban Meta Smart Glasses में कंपनी Music streaming  का फीचर भी देती है। फिलहाल यह फीचर अभी सिर्फ अमेरिका और कनाडा तक सीमित है। इन जगहों पर स्मार्ट ग्लासेस यूजर्स Spotify, Apple Music, Amazon Music की मदद से म्यूजिक स्ट्रीम कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- नई आईफोन सीरीज का सबसे सस्ता मॉडल होगा iPhone 17e, लॉन्च को लेकर आई बड़ी अपडेट

window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

Aaj Ka Panchang 1 May 2025 Today Vinayak Chaturthi Muhurat yoga Rahu Kaal time Grah Nakshatra

Aaj Ka Panchang 1 May 2025: पंचांग देख कर कार्य करने की परंपरा हिंदू धर्म…

2 hours ago

अमूल का FMCG में विस्तार: ऑर्गेनिक चाय, चीनी और मसालों की नई शुरुआत.

Last Updated:May 01, 2025, 03:01 ISTअमूल अब ऑर्गेनिक चाय, चीनी और मसालों में कदम रखकर…

2 hours ago