Psychological Thriller Film: थ्रिलर फिल्में अपने ट्विस्ट प्लॉट्स के लिए जानी जाती हैं. इन फिल्मों में कब कौन-सा ट्विस्ट आ जाए पता नहीं चलता है. ऐसे में आप अपनी जगह से हिलना बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं. इस जॉनर की कई फिल्में बनी हैं जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं. एक ऐसी ही साइकोलॉजिकल फिल्म है जिसे देखकर आप जरुर कहेंगे कि ये क्या बवाल है. इस फिल्म को जो देखता है वो जरूर इसे बाकी लोगों को रिकमेंड करता है.
जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं सच्ची घटना पर आधारित है. इसके ट्विस्ट देखकर आप चौंक जाएंगे. जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं उसका नाम पोशम पा है. पोशम पा 23 अगस्त 2019 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म में माही गिल, सयानी गुप्ता और रागिनी खन्ना लीड रोल में नजर आईं थीं. फिल्म को सुमन मुखोपाध्याय ने डायरेक्ट किया है.
ये है कहानी
फिल्म की कहानी प्राजक्ता के इर्द-गिर्द घूमती है जिसे नशे की लत और मानसिक रूप से अनस्टेबल महिला, पुरुषों को बहकाती है और लूटती है, और फिर उन्हें मार देती है. बाद में, वह अपनी दो बेटियों को निर्दयी सीरियल किलर बनने के लिए मजबूर करती है.
पोशम पा सीरियल किलर अंजना और उसकी दो बेटियों सीमा गावित और रेणुका शिंदे की रियल कहानी पर आधारित है, जिन्होंने 19 नवंबर 1996 को 40 से अधिक बच्चों का अपहरण किया और लगभग 12 की हत्या कर दी.
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर है मौजूद
पोशम पा की बात करें तो इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी देखा जा सकता है. ये फिल्म जी5 पर मौजूद है. फिल्म को पॉजिटिव रिव्यू मिले थे. फिल्म में माही गिल ने अंजना का किरदार निभाया था. सयानी और रागिनी ने उनकी दो बेटियों का किरदार निभाया था. इस फिल्म के बाद माही, सयानी और रागिनी की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी.
पोशम पा के अलावा भी कई साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्में हैं जिन्हें ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है. इस तरह की फिल्में देखने में लोगों का इंटरेस्ट अपने आप बढ़ जाता है.
Panchayat in Waves 2025: ग्रामीण जीवन, राजनीति और रिश्तों को हल्के-फुल्के मजाकिया अंदाज में पेश…
आईपीएल में अपनी प्लेऑफ की दावेदारी मजबूत करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम धर्मशाला…
ANIमैक्सवेल ने छह पारियों में 8 की औसत और 97.95 की स्ट्राइक रेट से केवल…
2025 मॉडल-ईयर अपडेट के साथ BYD सील को अब 41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च…
Hindi NewsCareerRecruitment For 143 Posts Of Laboratory Assistant In Bihar; Opportunity For 12th Pass, Age…
गर्मियों में चेहरे पर गुलाबजल लगाने से क्या होता है? जानिए इसके फायदे Source link