फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने हमास को कुत्ते की औलाद कहा है। बुधवार को रामल्ला में दिए एक भाषण में अब्बास ने कहा कि हमास बंधकों को रिहा करे ताकि इजराइल को गाजा में जंग जारी रखने का बहाना न मिले।
अब्बास ने कहा कि गाजा में नरसंहार को रोकना पहली प्राथमिकता है। इसे रोका जाना चाहिए, हर दिन सैंकड़ों लोग मारे जा रहे हैं। अब्बास ने हमास से अपील की कि वह हथियार छोड़कर राजनीतिक दल बन जाए और गाजा का नियंत्रण फिलिस्तीनी अथॉरिटी को सौंप दे।
अब्बास ने फिलिस्तीन अथॉरिटी की सेंट्रल काउंसिल की बैठक में यह बात कही है। इस बैठक में वह अपने उत्तराधिकारी का नाम भी घोषित करेंगे। हमास ने 2007 में अब्बास की फतह पार्टी को हराकर गाजा पर नियंत्रण कर लिया था।
इजराइली मंत्री बोले- बंधकों के रिहा होने तक अन्न का एक दाना नहीं पहुंचने देंगे
इजराइल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने कहा कि जब तक इजराइली बंधक नहीं लौटाए जाएंगे, गाजा में अन्न का एक दाना नहीं पहुंचने दिया जाएगा। काट्ज ने कहा कि इस मामले में इजराइल की नीति बिल्कुल साफ है।
इजराइल ने गाजा पट्टी में सभी मानवीय सहायता (खाना, पानी, दवाइयां, तेल) पर रोक लगा दी है। यह नाकाबंदी 2 मार्च 2025 को शुरू हुई थी। इजराइल ने हमास पर बंधक बनाए गए 58 लोगों को रिहा करने का दबाव बनाने के लिए यह कदम उठाया था।
इजराइल का मानना है कि गाजा में पहुंचने वाली मदद को हमास हथिया लेता है, जिससे आम जनता तक मदद नहीं पहुंचती।
मेडिसिन्स सैंस फ्रंटियर्स (MSF) ने गाजा को “फिलिस्तीनियों के लिए सामूहिक कब्र” बताया है। मेडिकल ऐड फॉर फिलिस्तीन्स के निदेशक महमूद शलाबी ने कहा, “पिछले 18 महीनों में यह सबसे खराब स्थिति है। बुनियादी जरूरतें पूरी नहीं हो रही हैं, और हमले फिर से शुरू हो गए हैं।”
गाजा हेल्थ मिनिस्ट्री ने कहा कि, गाजा संघर्ष शुरू होने से अब तक 51,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें आधे से ज्यादा महिलाएं और बच्चे हैं। 18 मार्च को सीजफायर खत्म होने के बाद से 1,600 और मौतें हुई हैं।
इजराइल ने गाजा के राफा को घेरा इजराइली सेना ने राफा का बाकी गाजा से संपर्क काट दिया है। रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने 12 अप्रैल को इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने मोराग कॉरिडोर पर कब्जा कर लिया है, जिससे राफा का गाजा पट्टी से संपर्क टूट गया है। मोराग कॉरिडोर दक्षिणी गाजा में एक रास्ता है जो उसे गाजा पट्टी से अलग करता है।
काट्ज ने गाजा के लोगों को धमकी देते हुए कहा कि यह हमास को भगाने और सभी बंधकों को रिहा कर जंग को खत्म करने का आखिरी मौका है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो ये सब गाजा के दूसरे इलाके में भी होना शुरू हो जाएगा।
राफा पर अब इजराइल कंट्रोल करेगा काट्ज ने कहा कि राफा को अब ‘इजराइली सिक्योरिटी जोन’ में बदल दिया गया है। इजराइली सिक्योरिटी जोन का मतलब मतलब उन जगहों से है, जिन्हें इजराइल अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जरूरी मानता है और उन्हें कंट्रोल करता है। राफा क्रॉसिंग, फिलाडेल्फी कॉरिडोर, वेस्ट बैंक के कुछ इलाके और गोलान हाइट्स इजराइली सुरक्षा क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं। इन इलाकों पर सेना के जरिए कंट्रोल किया जाता है।
इजराइल काट्ज ने कहा कि नेत्जारिम कॉरिडोर जो गाजा को दो भागों में बांटती है, उसका भी विस्तार किया जाएगा। इस साल की शुरुआत में जब सीजफायर को लेकर डील हुई थी तब इजराइल ने नेत्जारिम कॉरिडोर छोड़ दिया था। लेकिन कुछ ही समय बाद इजराइल ने जंग फिर से शुरू कर दी और फिर से इस कॉरिडोर को अपने कब्जे में ले लिया।
Last Updated:May 03, 2025, 08:46 ISTPolice Complaint Filed Against Sonu Nigam: पॉपुलर सिंगर सोनू निगम…
Last Updated:May 03, 2025, 08:45 ISTIndia-Pakistan War Update: भारत-पाकिस्तान के बीच पहलगाम अटैक के बाद…
Shahid Afridi Controversial Statement: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी पहलगाम हमले को लेकर दिए…
Last Updated:May 03, 2025, 08:31 ISTRampur Famous Street Food: रामपुर में यूं तो कई स्ट्रीट…
Last Updated:May 03, 2025, 08:30 ISTKavya Maran Net Worth: सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन…
India Pakistan Tension: पाकिस्तान ने शुक्रवार (02 अप्रैल) को कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के…