Pakistani Cricketers Reaction on Pahalgam Terror Attack: पूरा भारतवर्ष गम में डूबा हुआ है, पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत के बाद देश के लोगों में रोष है और इस बीच भारत सरकार भी एक्शन मोड में लग रही है. भारत के कई एथलीट भी इस दुखद घटना पर शोक प्रकट कर चुके हैं, यहां तक कि पाकिस्तानी क्रिकेटर भी भारत के समर्थन में आ चुके हैं. आइए जानते हैं कि पहलगाम हमले के बाद अब तक कौन से पाक क्रिकेटर भारत के सपोर्ट में आ चुके हैं.
पाकिस्तान के लिए खेले आखिरी हिन्दू क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने गुस्से में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को लताड़ा था. कनेरिया ने कहा कि यदि पाकिस्तान का पहलगाम हमलों में कोई रोल नहीं है तो पीएम शहबाज शरीफ ने अब तक इस पर शोक प्रकट नहीं किया है. कनेरिया ने आगे कहा कि निंदा करने के बजाय उन्होंने आर्मी को हाई-अलर्ट पर रहने के लिए कहा है. उन्होंने कहा, “आप आतंकवादियों को पनाह दे रहे हैं, आपको शर्म आनी चाहिए.”
पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी मोहम्मद हफीज ने सोशल मीडिया पर लिखा कि पहलगाम की घटना से उन्हें बहुत दुख हुआ है. इस बीच बासित अली ने भी कहा कि पहलगाम में जिन भी लोगों ने कायरतापूर्ण घटना को अंजाम दिया, उन्हें किसी हालत में माफ नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने यह तक कह दिया कि उनका धर्म उन्हें किसी का कत्ल करना नहीं सिखाता है और पहलगाम में जो हुआ, उसके लिए किसी को बख्शा नहीं जाना चाहिए.
कई सारे भारतीय क्रिकेटरों ने मृत लोगों और उनके परिवार के प्रति सांत्वना प्रकट की है. शुभमन गिल ने शोक जताया और साथ ही कहा कि ऐसी अहिंसा की हमारे देश में कोई जगह नहीं है. वीरेंद्र सहवाग ने हमले की निंदा की, वहीं भाजपा के पूर्व सांसद गौतम गंभीर ने शोक जताने के साथ-साथ यह भी कहा कि भारत इसका बदला जरूर लेगा. इस पोस्ट के बाद गंभीर को जान से मारने की धमकी भी मिल चुकी है. सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली भी इस दुखद घटना पर शोक जता चुके हैं.
https://twitter.com/DanishKaneria61/status/1915030287043412434?ref_src=twsrc%5Etfw” rel=”nofollow
https://twitter.com/MHafeez22/status/1914964249039835591?ref_src=twsrc%5Etfw” rel=”nofollow
यह भी पढ़ें:
Last Updated:May 01, 2025, 10:19 ISTFamous Kulfi In City: कुल्फी खाने के शौकीन हैं तो…
प्रतिरूप फोटो ANI Imageअपनी ही कंपनी में मुख्य कार्यकारी की भूमिका में मस्क की जगह…
IPL Points Table 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में 49 मैच खेले जा…
Image Source : AP श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर जिनका बल्ला…
24 मिनट पहलेलेखक: आशीष तिवारीकॉपी लिंक‘The Bhootni’ एक ऐसी फिल्म है जो हॉरर और कॉमेडी…
Pakistan Installed Jammers: पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बहुत…