pakistani boxer usman wazeer knocked out india s eswaran in just 91 seconds indian boxer knocked out first round

Usman Wazeer vs S Eswaran Boxing Fight: पाकिस्तान के उस्मान वजीर ने बॉक्सिंग फाइट में भारत के एस ईश्वरन को हराकर चौंका दिया है. यह मुकाबला गुरुवार को हुआ, जिसमें उस्मान वजीर ने पहले ही राउंड में तकनीकी नॉकआउट से भारतीय बॉक्सर को चित्त कर दिया. यह फाइट थाईलैंड के बैंकॉक स्थित वर्ल्ड सियाम स्टेडियम में हुई, जो सिर्फ 1 मिनट 41 सेकंड तक चल पाई. बता दें कि पाकिस्तान के उस्मान वजीर इससे पहले कोई फाइट हारे नहीं थे, अब भारत के ईश्वरन को हराकर उन्होंने अपने परफेक्ट रिकॉर्ड को कायम रखा है.

उस्मान वजीर, पाकिस्तान के गिलगिट-बाल्टिस्तान के निवासी हैं, उन्होंने पहले ही राउंड में भारतीय खिलाड़ी को 2 बार नॉकडाउन करते हुए नीचे गिराया. इस कारण रेफरी को बीच में आकर मुकाबला पहले ही समाप्त करना पड़ा. यह वजीर के करियर की लगातार 16वीं जीत है, वो अपने करियर में अब तक कोई मुकाबला हारे नहीं हैं. इससे उनकी बॉक्सिंग रैंकिंग भी बेहतर होगी.

इस फाइट से पूर्व वजीर ने इच्छा जताई थी कि वो अपने देशवासियों के लिए इसे जीतना चाहते हैं. उन्होंने सभी पाकिस्तान के लोगों से उनकी जीत की कामना करने की मांग की थी. बताते चलें कि वर्ल्ड सियाम स्टेडियम में कुल 15 फाइट हुईं, जिनमें उस्मान बनाम ईश्वरन का मुकाबला 13वें नंबर पर हुआ.

वजीर ने फाइट से पूर्व कहा था कि, “पहले की तरह, मैं इस इंटरनेशनल रैंकिंग फाइट को पाकिस्तान को समर्पित करूंगा. मेरी मांग है कि पूरा पाकिस्तान देश मेरी जीत की कामना करे.”

पाकिस्तान के उस्मान वजीर को ‘एशियन बॉय’ के नाम से नाम से पहचाना जाता है. उन्होंने अब तक अपने शानदार करियर में वर्ल्ड यूथ टाइटल, एशियन टाइटल और मिडल-ईस्ट टाइटल भी जीता है. 

यह भी पढ़ें:

Pahalgam Terror Attack: आतंकी समर्थकों को लगेगी मिर्ची! पाक दिग्गज ने दिया पहलगाम आतंकी हमले पर रिएक्शन; पाकिस्तान में मचेगा बवाल

IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी 2 साल में इंडिया खेलेगा, भारतीय विकेटकीपर ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts