Pahalgam attack besaran ghati sindhu jal sandi india pakistan PM Modi Amit Shah latest Update | पहलगाम हमला- सरकार ने माना सुरक्षा में चूक हुई: राहुल गांधी-सेना प्रमुख आज कश्मीर जाएंगे; सिंधु जल संधि पर शाह के घर अहम बैठक

  • Hindi News
  • National
  • Pahalgam Attack Besaran Ghati Sindhu Jal Sandi India Pakistan PM Modi Amit Shah Latest Update
पहलगाम/नई दिल्ली12 मिनट पहले
  • कॉपी लिंक

पहलगाम हमले को लेकर हुई सर्वदलीय बैठक के बाद बाहर निकलते राजनाथ सिंह, अमित शाह समेत कई नेता।

पहलगाम हमले को तीन दिन बीतने के बाद केंद्र सरकार ने माना की पहलगाम हमले में सुरक्षा में चूक हुई। गुरुवार शाम सर्वदलीय बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा- आईबी और गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने मीटिंग में विपक्षी नेताओं को सुरक्षा में हुई चूक के बारे में जानकारी दी।

गुरुवार रात भारत सरकार के जल संसाधन मंत्रालय के सचिव देबाशीष मुखर्जी ने पाकिस्तान को पत्र भेजकर कहा कि 1960 की सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है। वहीं, आज गृह मंत्री अमित शाह के घर सिंधु जल संधि पर अहम बैठक होगी। जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल सहित कई केंद्रीय मंत्री इसमें मौजूद रहेंगे।

राहुल आज जम्मू-कश्मीर दौरे पर जाएंगे। वे पहलगाम आतंकी हमले के घायलों से मिलने अनंतनाग के अस्पताल पहुंचंगे। सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी भी आज श्रीनगर पहुंचेंगे। बैसरन घाटी भी जाएंगे। हमले के मद्देनजर सुरक्षा हालात की समीक्षा करेंगे।

लोकल मिलिट्री फॉर्मेशन के टॉप कमांडर्स जनरल द्विवेदी को ब्रीफ करेंगे। साथ ही उन्हें कश्मीर और नियंत्रण रेखा (LoC) पर चलाए जा रहे एंटी टेररिस्ट एक्टिविटीज की जानकारी देंगे। 22 अप्रैल की दोपहर पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकियों ने 26 टूरिस्ट की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इनमें एक नेपाली नागरिक शामिल था। 10 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

पाकिस्तान के इस्लामाबाद में नेशनल सिक्योरिटी कमेटी (NCS) की भी बैठक हुई। पाकिस्तान ने दोनों देशों के बीच सभी द्विपक्षीय समझौते स्थगित किए। इसमें 1972 का शिमला समझौता भी शामिल है। पाकिस्तान ने कहा कि अगर भारत सिंधु जल समझौते को रोकता है तो इसे एक्ट ऑफ वॉर यानी जंग की तरह माना जाएगा।

पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

पाकिस्तानी PM बोले- भारत के फैसले युद्ध भड़काने वाले: इस्लामाबाद में भारतीय हाईकमीशन के बाहर हंगामा, भीड़ ने गेट फांदने की कोशिश की

अटारी बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी में नहीं खोले गेट: BSF जवानों ने पाक रेंजर्स से हाथ नहीं मिलाया, पहलगाम हमले के बाद कम लोग पहुंचे

पाकिस्तानी रेंजर्स ने पंजाब बॉर्डर पर BSF जवान पकड़ा: AK-47 भी छीनी, आंखों में पट्‌टी बांध फोटो जारी की; फ्लैग मीटिंग बेनतीजा

पहलगाम हमला, शुभम को लगी थी सबसे पहली गोली: पत्नी बोलीं- मुझे भी गोली मार देते, याद में 48 घंटे पहने रही पति की शर्ट; VIDEO

‘ये मेरी हिंदू बहन है’, आतंकियों ने 3 गोलियां मारीं: कौन है पहलगाम हमले में मरने वाला इकलौता मुस्लिम आदिल, फैमिली बोली- हमें फख्र

विपक्ष ने कहा- सरकार सख्त कदम उठाए, हम साथ

केंद्र सरकार की सर्वदलीय बैठक दो घंटे चली थी। इसमें विपक्ष ने आतंकी कैंपों को नष्ट करने की मांग की। विपक्षी सांसदों ने कहा कि सरकार आतंक के खिलाफ कड़े कदम उठाए, हम सरकार के साथ हैं। नेता विपक्ष राहुल गांधी ने बताया कि हर एक्शन पर सरकार को पूरा सपोर्ट है।

जम्मू-कश्मीर में हमला कहां हुआ, ग्राफिक्स से समझें

विदेश मंत्रालय ने दूसरे देशों के राजदूत के साथ मीटिंग की

विदेश मंत्रालय के बाहर मौजूद विदेशी राजदूत।

गुरुवार को विदेश मंत्रालय ने जर्मनी, जापान, पोलैंड, ब्रिटेन और रूस समेत कई देशों के राजदूतों के साथ दिल्ली स्थित साउथ ब्लॉक में मंत्रालय दफ्तर में मीटिंग की थी। इसमें विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने पहलगाम हमले पर इन देशों के राजदूतों को विस्तृत जानकारी दी थी।

गुरुवार को इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने पहलगाम हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने फोन पर पीएम मोदी से बात भी की। इजराइली पीएम ने कहा कि हम भारत के लोगों के साथ हैं। पीड़ितों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं।

रूसी मीडिया रशिया टुडे (RT) ने मौजूदा हालातों को देखते हुए दावा किया है कि भारत कुछ बड़ा करने वाला है।

10 हजार टूरिस्ट कश्मीर से लौटे, 28 पाकिस्तानियों ने भारत छोड़ा

अटारी बॉर्डर से पाकिस्तानी वापस लौटती महिलाएं।

पहलगाम हमले का असर जम्मू-कश्मीर के टूरिज्म पर पड़ रहा है। गुरुवार को श्रीनगर एयरपोर्ट से कुल 10090 यात्रियों ने वापसी की फ्लाइट पकड़ी। इनमें ज्यादातर टूरिस्ट थे। इसके अलावा 4107 यात्री श्रीनगर लैंड भी हुए।

DGCA के मुताबिक एयरपोर्ट से अलग-अलग शहरों के लिए 110 फ्लाइट संचालित हुईं। जिनमें कुल 14197 यात्री सवार हुए। 8 अतिरिक्त फ्लाइट भी संचालित की गईं।

इधर, भारत-पाकिस्तान के बॉर्डर प्रतिबंध के पहले दिन अटारी एकीकृत चेक पोस्ट (ICP) से 28 पाकिस्तानी वापस लौटे, जबकि 105 भारतीय नागरिक पाकिस्तान से भारत आए। पंजाब पुलिस के प्रोटोकॉल अधिकारी अरुण महल ने इसकी जानकारी दी।

राफेल और सुखोई युद्धाभ्यास ‘आक्रमण’ में हिस्सा लेंगे

नेवी ने INS सूरत से मिसाइल की टेस्टिंग की

भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच गुरुवार से भारतीय वायुसेना ने युद्धाभ्यास की शुरू की है। इसे ‘आक्रमण’ नाम दिया गया है। इसमें अंबाला (हरियाणा) और हाशीमारा (पश्चिम बंगाल) की दो राफेल स्क्वॉड्रन हिस्सा ले रही हैं। युद्धाभ्यास का मकसद मैदानों और पहाड़ी इलाकों में कठिन ग्राउंड अटैक के लिए ऑपरेशंस को और मजबूत बनाना है।

नेवी ने INS सूरत से मिसाइल की टेस्टिंग की है। नेवी ने समुद्र में तैर रहे एक छोटे टारगेट को नष्ट किया। गुजरात के सूरत में दमन सी फेस पर INS सूरत तैनात है। यह युद्धपोत 164 मीटर लंबा और 7,400 टन वजनी है। इसकी अधिकतम गति 30 नॉट्स (लगभग 56 किमी/घंटा) है। इसमें अत्याधुनिक हथियारों- ब्रह्मोस और बाराक-8 मिसाइल और AI बेस्ड सेंसर सिस्टम है।

आतंकवादियों के पास थीं M4 और AK-47 राइफल

पहलगाम आतंकी हमले की शुरुआती जांच में सामने आया है कि चार आतंकी सेना जैसी वर्दी (कैमोफ्लाज ड्रेस) पहनकर बैसरन घाटी पहुंचे थे। उनके पास अमेरिकी M4 कार्बाइन राइफल और AK-47 जैसे खतरनाक हथियार थे।घटनास्थल से चलाए गए 50 से 70 कारतूस भी बरामद हुए।

पीड़ितों और चश्मदीदों के बयान के मुताबिक, आतंकियों ने सबसे पहले पर्यटकों को बंदूक दिखाकर रोक लिया। उन्होंने महिलाओं और बच्चों को अलग हटने को कहा। फिर लोगों से पहचान पूछकर पास से गोली मारी और बाद में अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी थी।

खबरें और भी हैं…

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts