हाइलाइट्स
Oneplus 13T Launched: दो अच्छे स्मार्टफोन लॉन्च करने के बाद, OnePlus ने चीन में एक और 13 सीरीज का स्मार्टफोन लॉन्च किया है. जी हां, यहां OnePlus 13T की बात हो रही है. Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट से लैस OnePlus 13T हैंडसेट में कई जबरदस्त फीचर हैं. खास बात ये हैं कि इसके फीचर्स देखकर आपको इसकी कीमत पर यकीन नहीं होगा.
अपने अन्य मॉडल्स की तरह, इस फोन में भी कर्व्ड एजेस की जगह फ्लैट डिस्प्ले है, लेकिन इसका डिजाइन कॉम्पैक्ट और राउंडेड कॉर्नर्स वाला है. स्मार्टफोन को तीन सॉफ्ट मैट कलर्स में लॉन्च किया गया है – Morning Mist Gray, Cloud Ink Black, और Pink. हालांकि, इस बार बैक पैनल में बदलाव किया गया है, इसमें नया “मेटल क्यूब डेको” कैमरा लेआउट है. अलर्ट स्लाइडर को भी कस्टमाइजेबल बटन से बदल दिया गया है, जिसे साउंड या अन्य फंक्शन्स के लिए टॉगल किया जा सकता है.
OnePlus 13T स्पेसिफिकेशन्स
OnePlus 13T में 6.32-इंच का कॉम्पैक्ट OLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इसके अलावा, यह 1.5K पैनल है, जो हमें OnePlus 13R में भी मिलता है.
परफॉर्मेंस की बात करें तो, यह स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है. OnePlus 13R में भी यही प्रोसेसर है. फोटोग्राफी के लिए, इसमें केवल दो कैमरे हैं, जो अन्य OnePlus 13 सीरीज फोन से अलग है. डुअल कैमरा सेटअप में 50-मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर है, जो 2x ऑप्टिकल जूम तक सपोर्ट करता है. इसमें 6,260mAh की बड़ी बैटरी है, जो 90-वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.
वनप्लस 13T की कीमत
वनप्लस 13T को चीन में लॉन्च कर दिया गया है, जिसकी शुरुआती कीमत CNY 3,199 है. भारत में यह कीमत लगभग ₹40,000 के आसपास होगी. हालांकि, इसके भारत में लॉन्च के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है.
Hindi NewsCareerRecruitment For 10th Pass In RITES; Age Limit 40 Years, Free For Reserved Category6…
ANIपासवान ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी की बात…
Relationship, Weekend Marriage आजकल के युवा कुछ करने के लिए खुद को काम में डाल…
ये कहानी है मन मोह लेने वाली एक्ट्रेस की. जिनके साथ कई सुपरस्टार्स की जोड़ी…
4 मिनट पहलेकॉपी लिंकफिल्ममेकर अनुराग कश्यप अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं।…
Last Updated:May 02, 2025, 11:21 ISTYrkkh written update 1 may, 2025 : 'ये रिश्ता क्या…