Trending Video: कभी आपने सोचा है कि अंडे और एनर्जी ड्रिंक की जुगलबंदी कैसी होगी? नहीं ना? क्योंकि सोचने लायक है भी नहीं लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक सड़क किनारे अंडे बेचने वाला दुकानदार सीधे मॉन्स्टर एनर्जी ड्रिंक को तवे पर उड़ेलता है और फिर उसमें फोड़ देता है दो अंडे. न चुटकी नमक, न मसाला बस मॉन्स्टर और अंडे का कॉकटेल. फिर चम्मच घुमाकर वो बनाता है Monster ऑमलेट चुर्री और देखने वालों का सिर ही नहीं, आत्मा तक घूम जाती है.
मॉन्स्टर ड्रिंक का ऑमलेट? सुनकर ही दिल घबरा गया और पेट ने SOS सिग्नल भेज दिया. मतलब सोचो जरा, जहां ऑमलेट से उम्मीद होती है कि वो प्रोटीन से भरा, गर्मागर्म, घी तेल वाला प्यार हो, वहां कोई उसमें मॉन्स्टर एनर्जी ड्रिंक डाल दे, जो खुद ही बैटरी चार्ज करने वाला लिक्विड है. ये तो ऐसा हो गया जैसे कोई बिरयानी में कोल्ड ड्रिंक डाल के बोले स्पार्कलिंग मसालेदार तड़का. इस तरह का कॉकटेल तो पेट को नहीं, सीधा एम्बुलेंस को बुलाने का न्योता है. और टेस्ट? भैया, अगर जीभ में जान हो, तो भाग जाएगी.
https://twitter.com/rareindianclips/status/1912145023505686604?ref_src=twsrc%5Etfw” rel=”nofollow
वीडियो में दिख रहा है कि दिल्ली या मुंबई जैसी किसी मेट्रो सिटी की किसी तंग सी गली में एक शख्स ठेले पर तवा गर्म कर रहा है. फिर वो मॉन्स्टर एनर्जी ड्रिंक की कैन खोलता है, जैसे कोई बटर या तेल डालने वाला हो. झाग उड़ते ही तवे से अजीब सी गंध निकलने लगती है और तभी वो दो अंडे फोड़ कर सीधे उसमें डाल देता है. घिसी हुई चम्मच से वो इस “ऊर्जा-युक्त ऑमलेट” को फटाफट सेकता है और फिर प्लेट में रखकर उस पर चुर्री की स्टाइल में प्लेट में परोस देता है. वीडियो देखने के बाद उनके कमेंट्स में डर और दिल में दहशत साफ देखी जा सकती है.
यह भी पढ़ें: 50 सर्टिफिकेट और 10 मेडल! फिर भी इंटर्नशिप के लिए दर दर भटक रही DU की ये स्टूडेंट
वीडियो को @rareindianclips नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…भाई कोई एंबुलेंस भी ले आना इसे खाने के बाद. एक और यूजर ने लिखा..कैमरा देखकर कुछ भी बनाने लग जाते हैं लोग. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…इनके लिए भी कोई कानून ले आओ भाई.
यह भी पढ़ें: कानपुर में चोर की चप्पल तोड़ कुटाई! मोबाइल चोरी कर रहे शख्स का लड़की ने बनाया भूत, देखें वीडियो
<p style="text-align: justify;"><strong>Opereation Sindoor Live:</strong> पहलगाम हमले का भारतीय सेना ने बदला लेते हुए मंगलवार-बुधवार…
कुछ ही क्षण पहलेकॉपी लिंकभारत ने बुधवार की रात 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और…
Image Source : GETTY, AP, GETTY विराट कोहली, मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या, गुजरात…
Last Updated:May 07, 2025, 00:57 ISTGT beats MI IPL 2025: गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस…
आईपीएल 2025 का 56वां मैच वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच…
Mock Drill Timings: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से युद्ध की आशंकाओं के बीच…