सोने में निवेश करके कमा नहीं पाए तो चिंता न करें, अब चांदी में पैसा दोगुना करने का मौका – silver price could be double in 2025 says Rich Dad Poor Dad author Robert Kiyosaki

सोना 1 लाख रुपये के स्तर को छू चुका है. यदि आपको लगता है कि आपने सोने में निवेश न करके बड़ी चूक कर दी है, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. आप चाहें तो एक दूसरी धातु में निवेश कर सकते हैं, जो सोने से भी ज्यादा चमकने का दमखम रखती है. हम बात कर रहे हैं चांदी (Silver) की. चांदी की कीमतों में इस साल तेजी का तूफान आने की उम्मीद है और यह अपने वर्तमान स्तर से दोगुनी कीमत तक पहुंच सकती है. मशहूर किताब ‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक और फाइनेंस की दुनिया के बड़े गुरु माने जाने वाले रॉबर्ट कियोसाकी तो ऐसा ही मानते हैं.

रॉबर्ट कियोसाकी सोने और बिटकॉइन के साथ-साथ चांदी को भी फायदे का सौदा बताते हैं. उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर लिखा कि जिनके पास ज़्यादा पैसा नहीं है, उनके लिए चांदी एक बेहतरीन मौका है. सोना तो आसमान छू रहा है, लेकिन चांदी अभी भी अपने पुराने रिकॉर्ड से काफी नीचे है.

बाजार में चांदी की कीमतें अभी स्थिर हैं और उन्हें सपोर्ट मिल रहा है. पिछले एक साल में सोने ने करीब 42 फीसदी का रिटर्न दिया है, वहीं चांदी भी लगभग 21 फीसदी तक बढ़ी है. मगर चांदी में भी खूब संभावनाएं नजर आ रही हैं.

या तो सोना सस्ता होगा, या फिर चांदी ऊपर जाएगी!
जानकारों की मानें तो सोने के मुकाबले चांदी अभी भी कम दाम पर मिल रही है. अगर सोने और चांदी के दामों का अनुपात देखें, तो चांदी वाकई में एक अच्छा विकल्प दिखती है. चांदी के बारे में जो अच्छी बातें कही जा रही हैं, उसका आधार यही है कि सोने के मुकाबले चांदी अभी भी काफी पीछे है.

अभी अगर सोना 3,333 डॉलर पर है और चांदी 33 डॉलर पर, तो दोनों का अनुपात लगभग 101 बैठता है, जबकि आमतौर पर ये 70 के आसपास होना चाहिए. इसका मतलब है कि या तो सोने के दाम गिरने चाहिए, या फिर चांदी को यहां से काफी ऊपर जाना होगा.

आजकल चांदी 33 डॉलर के आसपास मिल रही है, जो कि पिछले साल अक्टूबर में भी इतनी ही थी. एक्सपर्ट्स का कहना है कि चांदी अब 33 डॉलर के ऊपर जा चुकी है, इसलिए अब इसका अगला टारगेट 35 डॉलर है. द फाइनेंशियल एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Augmont में रिसर्च हेड डॉ. रेनिशा चैनानी ने यह अनुमान दिया है.

क्यों आ सकता है चांदी में उछाल?
अनुमान है कि 2025 में चांदी की डिमांड लगभग स्थिर रहेगी, लेकिन दुनियाभर में इसकी सप्लाई थोड़ी बढ़ने की उम्मीद है. इसका मतलब है कि बाजार में चांदी की कमी हो सकती है, जिससे इसकी कीमतों में तेजी आ सकती है. चांदी का बाजार, जिसका सालाना कारोबार लगभग 30 बिलियन डॉलर का है, थोड़ा छोटा है. इसलिए अगर सप्लाई में थोड़ा भी बदलाव आता है, तो इसका सीधा असर डिमांड और कीमतों पर पड़ता है.

इंडस्ट्री में चांदी का इस्तेमाल बढ़ रहा है और लोग इसे इन्वेस्टमेंट के तौर पर भी पसंद कर रहे हैं, जिससे इसकी कीमत बढ़ रही है. सोने के मुकाबले चांदी का इस्तेमाल उद्योगों में ज्यादा होता है. सोना और चांदी दोनों को ही मुश्किल समय में सुरक्षित माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि जब अर्थव्यवस्था में मंदी आती है, तो सोने के दाम बढ़ जाते हैं, वहीं चांदी की कीमत तब बढ़ती है, जब इंडस्ट्रियल एक्टिविटी तेज होती है.

सोने और चांदी के दामों के अनुपात में जो बड़ा अंतर दिख रहा है, वो इसलिए है क्योंकि चांदी, सोने की तरह नहीं बढ़ पाई है. पिछले एक महीने में सोने के दाम जहां 10% बढ़े हैं, वहीं चांदी थोड़ी नीचे गिरी है. भारत में आज 10 ग्राम सोने की कीमत लगभग 95,920 रुपये है, जबकि 1 किलो चांदी 98,220 रुपये की है. अभी के माहौल में सोना और चांदी दोनों में ही उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.

(Disclaimer: यदि आप किसी भी एसेट में निवेश करना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह के लाभ या हानि के लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

इस दही बड़े का नहीं कोई जोड़, सीक्रेट मसाला इसे बनाता है खास; जबरदस्त है स्वाद

Famous Dahi Bada: आपने दही-बड़े तो कई बार खाए होंगे, लेकिन आज हम आपको रसीले…

42 minutes ago

Rajat Sharma’s Blog | जाति जनगणना : मोदी ने विपक्ष की हवा निकाल दी

Image Source : INDIA TV इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र…

46 minutes ago

virat kohli posted photo on instagram on wife anushka sharma 37th birthday

बॉलीवुड एक्ट्रेस और भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा 1 मई को…

47 minutes ago

RR vs MI Live Score Rajasthan Royals and Mumbai Indians Vaibhav Sooryavanshi Jaspreet Bumrah match updates toss playing XI and result

RR vs MI Live Match: राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आज आईपीएल 2025…

50 minutes ago

Kiwi: कीवी फल कौन-कौन सी बीमारी में काम आता है?

1/9: बता दें कि हमारे आसपास कई ऐसे फल मौजूद हैं जो सेहत के लिए…

51 minutes ago