नई दिल्ली. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड पर बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी की है. इस दौरान कंपनी के को-प्रमोटर पुनीत सिंह जग्गी को हिरासत में ले लिया गया है. कंपनी पर पैसों को डायवर्ट करने, कर्ज का गलत इस्तेमाल करने और संबंधित पार्टी के जरिए अपने स्टॉक में ट्रेड को फाइनेंस करने का आरोप है.
पीटीआई के मुताबिक, ईडी ने पुनीत जग्गी को दिल्ली के एक होटल से हिरासत में लिया, जबकि अनमोल जग्गी के दुबई में होने की बात कही जा रही है. रिपोर्ट के अनुसार फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट यानी फेमा (FEMA) के प्रोविजन के तहत कंपनी के दिल्ली, गुरुग्राम और अहमदाबाद स्थित परिसरों पर तलाशी ली गई है.
क्यों लगी कंपनी की लंका
जेनसोल इंजीनियरिंग और इसके प्रमोटर्स अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी 15 अप्रैल को जारी सेबी के एक अंतरिम आदेश के बाद विवादों में हैं. दोनों पर कंपनी के फंड का गलत इस्तेमाल करने और उससे अपनी लाइफ को लग्जरी बनाने का आरोप है, जिसके बाद दोनों को शेयर बाजार से बैन कर दिया गया है. दोनों भाई इलेक्ट्रिक कैब सर्विंसेज कंपनी ब्लूस्मार्ट के को-फाउंडर भी हैं.
कंपनी के शेयरों का हाल
जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर 24 अप्रैल को 4.96 फीसदी क्रैश होकर 95.80 रुपये पर आ गया. अगर कंपनी के शेयरों की प्राइस हिस्ट्री देखें तो बीते एक हफ्ते में इसमें 18.47 फीसदी की गिरावट आई है. 1 महीने में शेयर की कीमत में 57.63 फीसदी कमजोरी देखने को मिली. कंपनी के शेयर बीते 3 महीने में 86.70 फीसदी टूट चुके हैं. इस साल अब तक 87.37 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है. पिछले एक साल में इसमें 90 फीसदी गिरावट आई है. कंपनी के शेयर बीते 3 साल में 33.08 फीसदी गिर चुके हैं.
Image Source : AP श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर जिनका बल्ला…
30 मिनट पहलेकॉपी लिंकमीडिया संस्थानों की एक हालिया जांच में यूक्रेनी पत्रकार विक्टोरिया रोशचिना की…
LPG Price Down: एक मई 2025 यानी आज से कई ऐसे बदलाव हुए हैं हैं…
गर्मी में शिशु को रखें हाइड्रेट, पानी की कमी को दूर करने के लिए खिलाएं…
मधुबाला को नहीं हो सकता था बच्चा, दिलीप कुमार ने छोड़ दिया था साथ, सायरा…
Indian cricketers who are non vegetarian: एक एथलिट की डाइट में नॉनवेज खाने का भी काफी…