Infinix Note 50s vs Realme P3 vs iQOO Z10x comparison know which one has more power

Infinix Note 50s vs Realme P3 vs iQOO Z10x: भारत में 20,000 से कम कीमत वाले 5G स्मार्टफोनों की दौड़ अब पहले से कहीं ज़्यादा तेज़ हो चुकी है. इस सेगमेंट में लगातार नए विकल्प सामने आ रहे हैं. हाल ही में Realme ने P3 लॉन्च किया जिसने कम समय में खुद को एक मजबूत दावेदार साबित किया. इसके बाद Infinix ने Note 50s और iQOO ने Z10x भी हाल ही में लॉन्च हुए हैं जो इस सेगमेंट में काफी कड़ी टक्कर दे रहे हैं. ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि 15,000 से 20,000 की रेंज में कौन-सा स्मार्टफोन वाकई में आपकी उम्मीदों पर खरा उतरता है.

Infinix Note 50s vs Realme P3 vs iQOO Z10x: डिस्प्ले

डिस्प्ले की बात करें तो Infinix Note 50s और Realme P3 दोनों में AMOLED पैनल दिए गए हैं जो अपनी ब्राइटनेस, कलर एक्युरेसी और डीप ब्लैक्स के लिए जाने जाते हैं. वहीं iQOO Z10x अब भी IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है जो कि इस मामले में थोड़ा पीछे रह जाता है. AMOLED स्क्रीन का एक और फायदा है—इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, जो Realme और Infinix दोनों में दिया गया है जबकि iQOO Z10x में साइड-माउंटेड सेंसर मिलता है.

Infinix Note 50s vs Realme P3 vs iQOO Z10x: सॉफ्टवेयर

सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस के लिहाज़ से देखें तो Infinix का XOS इंटरफेस साफ और ऐड फ्री अनुभव देता है. वहीं Realme UI 6 में फीचर तो बहुत हैं लेकिन यह बोटवेयर और ऐड्स से भरा हुआ है जो अनुभव को थोड़ा कमज़ोर कर देता है. यही बात iQOO के Funtouch OS पर भी लागू होती है.

Infinix Note 50s vs Realme P3 vs iQOO Z10x: बैटरी

बैटरी कैपेसिटी की अगर बात की जाए तो iQOO Z10x सबसे आगे है जिसमें 6,500mAh की बड़ी बैटरी मिलती है. Realme P3 इसमें थोड़ा पीछे है लेकिन इसकी 6,000mAh बैटरी भी दमदार है. Infinix Note 50s की बैटरी 5,500mAh की है जो छोटी लग सकती है लेकिन असल परफॉर्मेंस तो सॉफ्टवेयर ऑप्टिमाइजेशन पर निर्भर करती है. फिर भी ये काबिल-ए-तारीफ है कि बजट फोनों में अब 6,000mAh से भी ज्यादा बड़ी बैटरी दी जा रही है जब‍कि प्रीमियम फोनों में अभी भी 5,000mAh का स्टैंडर्ड ही चला आ रहा है.

Infinix Note 50s vs Realme P3 vs iQOO Z10x: कैमरा सेटअप

कैमरे के मामले में सिर्फ मेगापिक्सल की संख्या को देखना काफी नहीं होता. असली फर्क आता है सेंसर की क्वालिटी, इमेज प्रोसेसिंग और सॉफ़्टवेयर ट्यूनिंग से. Infinix Note 50s में Sony का IMX682 सेंसर दिया गया है जो इसे दूसरे दो फोन से थोड़ी बढ़त देता है. सेल्फी कैमरा की बात करें तो Realme का फ्रंट कैमरा थोड़ा बेहतर है और उसके बाद Infinix का नंबर आता है.

Infinix Note 50s vs Realme P3 vs iQOO Z10x: प्रोसेसर

प्रोसेसर की अगर बात करें तो Infinix और iQOO दोनों ही एक जैसे MediaTek चिपसेट पर चलते हैं. हालांकि ‘Ultimate’ नाम दिया गया है लेकिन यह प्रदर्शन में कोई बड़ा अंतर नहीं लाता. RAM और स्टोरेज में Infinix ने अपनी जगह मजबूत बनाई है क्योंकि इसके बेस वेरिएंट में ही 8GB RAM दी गई है, साथ ही LPDDR5x RAM और UFS 2.2 स्टोरेज मिलती है. वहीं Realme और iQOO में UFS 3.1 स्टोरेज तो है, लेकिन RAM LPDDR4x ही है.

Infinix Note 50s vs Realme P3 vs iQOO Z10x: IP रेटिंग

फोन की मजबूती और वॉटर-रेज़िस्टेंस की बात करें तो Infinix और iQOO में IP64 रेटिंग के साथ MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन भी दिया गया है. जबकि Realme P3 को IP68 और IP69 की हाई-ग्रेड रेटिंग मिली है जो इसे पानी के अंदर भी कुछ देर टिके रहने लायक बनाती है. इसके अलावा, Infinix का डिज़ाइन हल्का और पतला है जो लंबे समय तक फोन इस्तेमाल करने वालों के लिए फायदेमंद हो सकता है.

Infinix Note 50s vs Realme P3 vs iQOO Z10x: कीमत

अब अगर कीमतों की बात की जाए तो iQOO Z10x सबसे सस्ता विकल्प है जिसकी कीमत 13,499 रुपये से शुरू होती है. वहीं, इसके 8GB RAM वाले वैरिएंट की कीमत 16,499 रुपये तक जाती है. Infinix Note 50s 15,999 से शुरू होता है और इसका टॉप मॉडल 17,999 रुपये का है. Realme P3 की कीमत सबसे ज़्यादा है, 16,999 रुपये से लेकर 19,999 रुपये तक, जो इसे बाकी दोनों विकल्पों से थोड़ा महंगा बना देता है.

अब अगर आपका बजट 15,000 से कम है तो iQOO Z10x आपके लिए एक समझदारी भरा विकल्प हो सकता है, इसकी बड़ी बैटरी और तेज़ स्टोरेज इसे आकर्षक बनाते हैं. लेकिन अगर आप थोड़ा और खर्च कर सकते हैं तो 16,000 में Infinix Note 50s एक संतुलित और फीचर-पैक फोन साबित हो सकता है जिसमें क्लीन सॉफ्टवेयर, AMOLED डिस्प्ले, अच्छी RAM और परफॉर्मेंस सबकुछ मौजूद है. वहीं Realme P3 उन लोगों के लिए बेहतर रहेगा जिन्हें IP68/IP69 जैसी हाई-एंड वॉटर रेसिस्टेंस चाहिए या अगर उन्हें यह फोन किसी डिस्काउंट में 15,000 के आसपास मिल जाए.

यह भी पढ़ें:

पहलगाम आतंकी हमले में Digital Footprint ने खोला पाकिस्तान कनेक्शन का राज, जानें क्या होता है ये

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

हलगाम हमले को लेकर देश में गुस्से की लहर, जुमे की नमाज के बाद मुसलमानों ने किया प्रदर्शन

Image Source : PTI मुसलमानों का प्रदर्शन नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा …

31 minutes ago

DII became top investor leaving FII behind Desi power seen in stock market

अगर आप सोचते हैं कि भारतीय शेयर बाजार का रुख सिर्फ विदेशी निवेशक तय करते…

43 minutes ago

anil kapoor mother nirmal kapoor dies at 90 live updates Boney Kapoor Shikhar Pahariya Janhvi Kapoor Shanaya Kapoor arrives

Anil Kapoor Mother Passed Away Live: बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर की मां का निधन हो…

49 minutes ago

gt vs srh sai sudharson break sachin tendulkar record for fastest 2000 runs in t20 cricket

प्रतिरूप फोटो Social MediaKusum । May 2 2025 9:58PMसाई सुदर्शन का आईपीएल 2025 में अभी…

56 minutes ago

हब्बा खातून: कश्मीर की प्रेमिका और कवियित्री की अद्भुत कहानी.

कश्मीर की वादियों में जब वसंत आता है. चिनार के पेड़ों के पत्ते सरसराते हैं.…

1 hour ago