हाइलाइट्स
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने सिंधु जल समझौते को सस्पेंड करने की घोषणा की. लेकिन पाकिस्तान को यह बात समझ नहीं आई. उसने तुरंत झूठ का सहारा लेते हुए बचने की कोशिश की. भरी प्रेस कांफ्रेंस में पाकिस्तानी विदेश मंत्री इशाक डार कह बैठे कि हमें तो जो डॉक्यूमेंट भारत ने दिया है, उसमें कहीं भी सिंधु जल समझौते को सस्पेंड करने का जिक्र ही नहीं है. लेकिन उनका यह झूठ 4 घंटे भी नहीं टिक सका. भारत ने तुरंत इसका जवाब देते हुए सबूतों के साथ स्थिति स्पष्ट कर दी.
पाकिस्तानी विदेश मंत्री इशाक डार ने भारत के फैसलों को मनमाना बताया. लेकिन सिंधु जल समझौते पर बात करते करते वे हांफने लगे. डार ने भारत के इस फैसले को बेहद गंभीर बताया और कहा, 24 करोड़ लोगों को पानी चाहिए. अगर पानी की सप्लाई में कोई रुकावट आई तो तो इसे युद्ध के बराबर माना जाएगा. यह स्वीकार नहीं किया जाएगा. लेकिन इसी बीच शेखी बघारते हुए उन्होंने कहा, ‘इसमें एक इंट्रेस्टिंग बात ये है कि कल रात जब भारत के विदेश सचिव ने प्रेस कांफ्रेंस की. उसके बाद हमारे हाईकमीशन से चार्ज डी’अफेयर्स (CdA) को बुलाया गया. भारत ने चार्ज डी’अफेयर्स को जो डिमार्श सौंपा, इसमें वो सारी बातें की, जो उन्होंने फैसले किए, लेकिन उसमें कहीं भी सिंधु जल समझौते के निलंबन का जिक्र नहीं था.’
https://twitter.com/ahmadwaraichh/status/1915377613503156676?ref_src=twsrc%5Etfw” rel=”noopener noreferrer nofollow” target=”_blank
Last Updated:May 01, 2025, 00:16 ISTबलराज साहनी के बारे में आप कितना जानते हैं, जिनके…
Last Updated:May 01, 2025, 00:00 ISTपंजाब किंग्स से हारकर चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल से बाहर हो…
नई दिल्ली. देश के अधिकांश भागों में मई के महीने में सामान्य से अधिक और…
UK supports India against Terror Attack : जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद…
Hindi NewsNationalMay Calendar 2025 With Holidays; Chardham Yatra IPL Final | Buddha Purnimaनई दिल्ली16 मिनट…
Last Updated:April 30, 2025, 23:54 ISTRice water benefits for skin: चावल हर दिन खाती होंगी.…