IIM Student 3.5 Lakh Internship: कोई कहीं पर इंटर्नशिप करता है. तो उसे स्टाइपेंड के तौर पर 10-20 हजार रुपये. अगर कंपनी बहुत अच्छी हो तो 50 हजार रुपये तक मिल जाते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों जो पोस्ट वायरल हो रहा है. उसमें बताया गया है कि आईआईएम कलकत्ता में पढ़ाई कर रही एक लड़की को 3.5 लाख रुपए इंटर्नशिप के दौरान दिए जा रहे हैं. बता दें यह अमाउंट मंथली है.
यह अमाउंट सुनकर आपका भी दिमाग हिल गया होगा. भारत में बड़ी-बड़ी कंपनियां इतने रुपए तो नौकरी करने वाले मुलाजिमों को नहीं देती. जितने इंटर्नशिप करने पर आईआईएम कलकत्ता में पढ़ाई कर रही इस छात्रा को मिल रहे हैं. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है यह पोस्ट चलिए आपको बताते हैं. इसकी पूरी कहानी.
मुंबई की एक ब्रांड एजेंसी की फाउंडर साक्षी जैन ने अपने सोशल मीडिया पर हाल ही में एक पोस्ट शेयर की है. जिसमें उन्होंने अपनी दोस्त के बारे में बताया है. जो इस वक्त आईआईएम कलकत्ता में पढ़ाई कर रही है. जिसे मुंबई में 3.5 लाख रुपये प्रति महीने की इंटर्नशिप मिली है. साक्षी जैन की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इस पोस्ट के जरिए उन्होंने डिग्री की अहमियत को लेकर बात की हैं.
साक्षी जैन ने अपनी पोस्ट में लिखा है “जब मैंने सुना कि मेरी दोस्त को इंटर्नशिप के दौरान 3.5 लाख रुपये हर महीने मिल रहे हैं, तो मैं चौंक गई.” इसके आगे वह कहती हैं. “हम अक्सर सोशल मीडिया पर कहते हैं कि डिग्री मायने नहीं रखती. मैंने भी यही माना था। लेकिन कभी-कभी ऐसे लम्हे सामने आते हैं जो सोचने पर मजबूर कर देते हैं.” यह पोस्ट सोशल मी़डिया पर काफी वायरल हो रही है.
यह भी पढे़ं: पहलगाम हमले के ये पांच वीडियो हो रहे वायरल, देखकर गुस्से के साथ निकल रहे आंसू
बता दें साक्षी जैन की दोस्त को इंटर्नशिप का ऑफर 2 महीने के लिए दिया गया है. यानी 2 महीने में ही साक्षी जैन की दोस्त 7 लाख की कमाई कर लेंगी. आपको बता दें भारत में बहुत सी कंपनियों में स्टार्टिंग सैलरी इतनी नहीं मिलती. जितनी इंटर्नशिप के दौरान आईआईएम कलकत्ता की इस छात्रा को मिल रही है.
यह भी पढे़ं: वेस्टर्न लहंगा पहन कमसिन हसीना ने डीजे पर लगाए जोरदार ठुमके! वीडियो देख होश खो बैठेंगे आप
वायरल हो रहे इस पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर साक्षी जैन ने अपने अकाउंट @thecontentedge से शेयर किया है. उनकी इस पोस्ट को 1.6 मिलियन से ज्यादा बाहर देखा जा चुका है. इस पर लोगों ने काफ़ी कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है “मैं एक आईआईटी के स्टूडेंट से मिला था जिसमें से एक को दो महीने की इंटरशिप के लिए 25 लाख रुपए मिले. यानी 12.5 लाख एक महीने के वह भी सिर्फ इंटर्नशिप के लिए.” तो एक यूजर ने कमेंट करते हो पूछा है “वैसे उसे इंटर्नशिप कहां मिली है बताएंगी आप.” एक कोई और यूजर ने कमेंट किया है “यह डिग्री नहीं है यह पेडिग्री है.”
यह भी पढे़ं: सामने कत्लेआम मचा रहे थे आतंकी, पेड़ के पीछे जान बचाकर छिपे थे लोग- पहलगाम हमले का नया वीडियो हुआ वायरल
इस्लामाबाद5 मिनट पहलेकॉपी लिंक22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान लगातार…
अपडेटेड May 1st 2025, 11:27 IST Petrol and Diesel Price Update: एक बार फिर पेट्रोल…
नई दिल्ली5 मिनट पहलेकॉपी लिंकआतंकी तहव्वुर राणा को 10 अप्रैल को स्पेशल प्लेन से अमेरिका…
डियर गर्ल्स, दिखना है हॉट एंड ग्लैमरस तो फॉलो करें एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा का फिटनेस…
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बुधवार को यहां जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई…
Last Updated:May 01, 2025, 11:10 ISTMatka Momos: आपने आज तक कई तरह के मोमोज खाए…