कन्नौज. गर्मियों में स्किन में कई तरीके की परेशानियां देखी जाती है. जिला अस्पताल के सीएमएस व स्किन एक्सपर्ट डॉक्टर शक्ति बसु बताते हैं कि इस वक्त ड्राई हीट चल रही है. ऐसे में स्किन में घमौरी, इचिंग जैसी समस्याएं प्रमुख रहती है. वहीं जो महिलाओं घर पर रहने वाली होती हैं उन पर फंगल इन्फेक्शन देखा जाता है. पुरुष वर्ग जो धूप में निकलते हैं, सूर्य की किरणें उनकी स्किन को डैमेज कर सकती हैं, जिसमें झाइयां, कालेपन की समस्या, हाथ पर और चेहरे पर झाइयां जैसी समस्याएं हो सकती हैं. इसके लिए थोड़ी सी जानकारी और सावधानी इस समस्या को काफी हद तक नहीं होने देगी. इसके लिए धूप में निकलने से वैसे तो बचना चाहिए, लेकिन अगर धूप में निकलना पड़े तो कॉटन के हल्के कपड़ों का प्रयोग करना चाहिए. दिन में दो बार नहाना चाहिए. वहीं खाने में कैलोरी युक्त हल्का भोजन करना चाहिए.
कौन सी हो सकती समस्या
गर्मियों में स्किन पर घमौरियां, इचिंग, धूप से डैमेज चेहरे पर झाइयां, हाथों पर झाइयां, बच्चों में फोड़े फुंसी और गर्मी के कारण उनमें पस वाली समस्याएं देखी जाती हैं. वहीं महिलाओं में उनके शरीर के गुप्त स्थान या उन्हें फंगल इन्फेक्शन की वजह से छोटे-छोटे लाल दाने, रैशेज जैसी समस्या हो सकती है.
क्या करें उपाय
गर्मियों में स्किन की समस्या से बचने के लिए कोशिश करें कि धूप के समय घर से बाहर न निकलें, लेकिन अगर जाना हो तो फिर कॉटन के हल्के वस्त्रो का प्रयोग करें, वस्त्र ऐसे होने चाहिए जिनमें हवा पास हो सके, सिर-चेहरे और हाथों को ढक कर चलना चाहिए, जिससे धूप से त्वचा को ज्यादा नुकसान ना हो. वही शरीर को नम रखने के लिए अच्छे पेय पदार्थ का प्रयोग करना चाहिए, खाने का विशेष ध्यान रखना चाहिए, खाने में वसा प्रोटीन व मसाले वाली चीज नहीं लेनी चाहिए, उसकी जगह कैलोरी युक्त हल्का भोजन करना चाहिए.
क्या है उपाय
लोकल 18 से बात करते हुए जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर शक्ति बसु बताते हैं कि गर्मियों में स्किन में कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं. वर्तमान समय में ड्राई हीट चल रही है ऐसे में घमोरियां, इचिंग और धूप से स्किन डैमेज हो सकती है. फोड़े -फुंसी में पस न बन पाए इसके लिए साफ-सफाई और साथ ही शरीर की साफ सफाई करना बहुत जरूरी रहता है. घर से बाहर निकलते समय शरीर पूरा ढका रहना चाहिए, हलके कॉटन के कपड़ों का प्रयोग करना चाहिए. खाने में हल्का कैलोरी युक्त भोजन करना चाहिए, संभव हो तो दिन में दो बार स्नान जरूर करें.
How To Store Onion For Long Time: सहारनपुर में बड़े क्षेत्रफल में प्याज की खेती…
Image Source : PTI REPRESENATIONAL तीन तलाक के खिलाफ कानून बनने के बावजूद इसके मामले…
Last Updated:May 01, 2025, 12:41 ISTTribal Art Festival: पूर्णिया के पॉलीटेक्निक चौक समीप प्रेक्षागृह में…
Arshad Nadeem Instagram Account Blocked in India: अरशद नदीम का इंस्टाग्राम अकाउंट पहलगाम आतंकवादी हमले…
Samarth Jurel Birthday: एक्टर समर्थ जुरैल ने बुधवार को बर्थडे पार्टी होस्ट की. इस पार्टी…
04 हरी सौंफ, सरसों, मेथी, जीरा, धनिया जैसे मसालों को सूखा भून लें. फिर इन्हें…