Gold Price Today: वैश्विक बाजार में बनी अनिश्चितताओं के बीच अमेरिकी डॉलर में सुधार और टैरिफ नीति पर नरमी के राष्ट्रपति ट्रंप के दिए संकेत से आसमान छूते सोने के दाम में करीब 5 हजार रुपये तक की गिरावट आयी है. जो इससे पहले एतिहासिक रुप से 1 लाख रुपये को पार कर गया था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम में भारी गिरावट देखने को मिली है. स्पॉट गोल्ड 3 प्रतिशत टूटकर 3281.6 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है. जबकि US गोल्ड फ्यूचर में 3.7 प्रतिशत की कमी आयी है और ये 3294.10 डॉलर प्रति औंस की दर से बिक रहा है.
हालांकि, निवेशकों की अभी भी सुरक्षित निवेश के लिए सोना ही पहली पसंद बना हुआ है. 24 अप्रैल को सुबह 7.55 बजे प्रति दस ग्राम गोल्ड मैक्स 94,751 रुपये पर बिक रहा था. ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, इसमें करीब 29 रुपये का इजाफा हुआ है. जबकि मैक्स चांदी की कीमत 126 रुपये बढ़कर 97,925 रुपये प्रति किलो बिक रही है.
इंडियन बुलियन एसोसिएशन (आईबीए) के मुताबिक, इसी तरह से 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 94,970 रुपये के दर से बिक रहा है. 22 कैरेट सोने का काम 87,056 के दर कारोबार कर रहा था. हालांकि, चांदी 98,380 रुपये प्रति किलो (सिल्वर 999 फाइन) बिक रही है.
आइये देखते हैं 24 को आपके शहर में सोना किस भाव पर बिक रहा है.
मुंबई में गोल्ड बुलियन प्रति 10 ग्राम 94,800 रुपये के दर पर बिक रहा है जबकि एमसीएक्स गोल्ड 94,751 रुपये पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह से बेंगलुरू में गोल्ड बुलियन के रेट 94,870 रुपये और एमसीएक्स गोल्ड 94,751 रुपये है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां पर गोल्ड बुलियन प्रति दस ग्राम 94,630 रुपये तो वहीं एमसीएक्स गोल्ड 94,751 रुपये की दर से बिक रहा है. चेन्नई में सोना 95,070 तो वहीं एमसीएक्स गोल्ड 94,751 रुपये प्रति दस ग्राम के हिसाब से कारोबार कर रहा है.
कोलकाता में गोल्ड बुलियन 94,670 रुपये तो वहीं एमसीएक्स गोल्ड 94,751 रुपये की दर से बिक रहा है. जबकि हैदराबाद में गोल्ड बुलियन रेट 94,940 रुपये तो वहीं एमसीएक्स पर गोल्ड रेट 94,751 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर कारोबार कर रहा है.
Last Updated:May 01, 2025, 05:45 ISTRabi Crop Store Tips: रबी फसल का भंडारण से पहले…
12 मिनट पहलेकॉपी लिंकवेटरन एक्ट्रेस मुमताज और यश चोपड़ा फिल्म 'आदमी और इंसान' में साथ…
Hindi NewsBusinessBusiness News Update; Share Market, Gold Silver, Petrol Diesel, Amul Milkनई दिल्ली9 मिनट पहलेकॉपी…
स्पोर्ट्स डेस्क1 घंटे पहलेकॉपी लिंकइंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन में आज राजस्थान रॉयल्स…
Rampur Top 5 Gyms: अगर आप भी फिटनेस की शुरुआत करना चाहते हैं या नया…
नई दिल्ली9 मिनट पहलेकॉपी लिंकफोटो सितंबर 2023 की है, जब महिला आरक्षण बिल पास होने…