हाइलाइट्स
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर को कथित रूप से धमकी भरे ईमेल मिले हैं, जिसके बाद उनकी सुरक्षा संबंधी चिंता पैदा हो गई है. दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. गंभीर को ये धमकी भरे ईमेल एक संदिग्ध जीमेल खाते से 22 अप्रैल को मिले. इसी दिन आतंकवादियों ने कश्मीर के पहलगाम में 26 लोगों को मार दिया था, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे.
पुलिस उपायुक्त (मध्य) एम हर्षवर्धन ने एक बयान में कहा, ‘हमें गौतम गंभीर से जुड़ी एक ईमेल आईडी पर कथित रूप से धमकी भरे ईमेल प्राप्त होने के बारे में सूचित किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.’ अधिकारी ने कहा, ‘गौतम गंभीर पहले से ही दिल्ली पुलिस की सुरक्षा में हैं और हम विशिष्ट सुरक्षा व्यवस्था पर टिप्पणी नहीं करते हैं.’
कश्मीर घाटी में क्यों नहीं होते भारतीय क्रिकेट टीम के मैच, 80 के दशक में वहां क्या हुआ था?
पुलिस सूत्रों ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व सांसद गंभीर को ‘आईएसआईएस कश्मीर’ नाम के प्रेषक से दो धमकी भरे मेल मिले है जिनमें ‘आई किल यू’ (मैं तुम्हें मार दूंगा) लिखा है. इस संबंध में राजिंदर नगर पुलिस स्टेशन में धमकी भरे मेल के स्क्रीनशॉट के साथ शिकायत दर्ज की गई है.
शिकायत में कहा गया है, ‘प्रिय महोदय, नमस्कार. जैसा कि हमने बात की, कृपया भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर (पूर्व सांसद) की मेल आईडी पर प्राप्त ‘धमकी भरे मेल’ को नीचे देखें. कृपया तदनुसार प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज करें और परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करें.’
यह पहली बार नहीं है जब गंभीर को धमकी दी गई है. इससे पहले 2022 में भी उन्हें इसी तरह की धमकियां मिली थीं जिसके बाद उनकी सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी.
Last Updated:May 01, 2025, 23:59 ISTCarrot Jam Recipe : गाजर का मुरब्बा न सिर्फ स्वाद…
Pahalgam Terror Attack Update: 22 अप्रैल, 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले…
अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस के अवसर पर समस्तीपुर शहर के पटेल मैदान में एक शानदार नृत्य…
Jammu Kashmir Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान से शुरू हुई तनातनी के बीच…
अपडेटेड May 1st 2025, 23:47 IST RR vs MI: आईपीएल 2025 से राजस्थान रॉयल्स का…
13 साल बाद मुंबई इंडियंस को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में बेहतरीन जीत हासिल…