इस दर्दनाक घटना की गूंज सिर्फ भारत ही नहीं, पाकिस्तान तक सुनाई दी. पाकिस्तान के कई फेमस कलाकारों ने इस हमले की निंदा करते हुए इंसानियत और एकजुटता की बात की.
फेमस एक्टर फवाद खान ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘पहलगाम में जो हुआ, वो बहुत दुखद है. इस मुश्किल घड़ी में पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए हम दुआ करते हैं.’ उनका ये कमेंट उस वक्त या जब उनकी फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा है.
हानिया आमिर ने अपने मैसेज में लिखा, ‘कहीं भी अगर मासूम जान जाती है, तो वो सिर्फ उस देश का नुकसान नहीं होता हम सबका होता है. दर्द और इंसानियत की कोई जात या सरहद नहीं होती. हम सब एक जैसे ही दुखी होते हैं, चाहे हम पाकिस्तान में हों या भारत में.’
मावरा ने लिखा, ‘मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. आतंकवाद एक के खिलाफ नहीं, हम सबके खिलाफ है. दुनिया किस ओर जा रही है?’
फरहान सईद ने शोक जताते हुए लिखा, ‘हमला दिल तोड़ देने वाला है. दुआएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं.’
उसामा खान ने कहा, ‘कोई फर्क नहीं पड़ता आतंकवाद कहां होता है, पाकिस्तान में हो या भारत में गलत हमेशा गलत होता है.
हमले के अगले दिन गृह मंत्री अमित शाह खुद मौके पर पहुंचे और कहा कि “देश आतंक के आगे झुकेगा नहीं.” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी तुरंत सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई और हालात को देखा.
इस घटना ने एक बार फिर ये याद दिलाया कि इंसानियत सबसे पहले है. दर्द, दुख और आंसू न तो धर्म देखते हैं, न सरहद. इस मुश्किल वक्त में दोनों देशों से ऐसी आवाजे उठ रही हैं जो बताती हैं कि हम सब कहीं न कहीं जुड़े हैं — इंसान होने के नाते.
Hindi NewsNationalMay Calendar 2025 With Holidays; Chardham Yatra IPL Final | Buddha Purnimaनई दिल्ली16 मिनट…
05 शहतूत मलाई लस्सी बनाने के लिए 500 ग्राम ताजा शहतूत, 2-3 बड़े चम्मच पिसी…
Last Updated:April 30, 2025, 23:32 ISTFood Story: कैर राजस्थान के नागौर जिले में पाया जाता…
अपडेटेड April 30th 2025, 23:43 IST IPL 2025 से चेन्नई सुपर किंग्स का सफर अब…
CSK vs PBKS Full Highlights: आईपीएल 2025 के 49वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई…
1/10: Nose Ring Design 1: अगर आप नोज रिंग पहनना चाहते हैं और कुछ ट्रेडिशनल…