हाइलाइट्स
नई दिल्ली. पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर आम जन के साथ ही एक्टर्स का गुस्सा भी सातवें आसमान पर है. सोशल मीडिया पर सेलेब्स के रिएक्शंस सामने आ रहे हैं. इस बीच पाकिस्तान के बचाव में उतरे वहां के एक पत्रकार के बयान पर अब भाग्यश्री बुरी तरह भड़क उठी हैं. उन्होंने अपने शेयर किए गए एक पोस्ट में शख्स को ‘ब्रेनलेस इडियट’ बताया है.
भाग्यश्री ने अपने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर पाकिस्तानी पत्रकार के पोस्ट के स्क्रीनशॉट को शेयर कर हुए भाग्यश्री ने लिखा, ‘यह ब्रेनलेस इडियट (मूर्ख) कौन है और इसकी हिम्मत कैसे हुई?
2019 में किया डेब्यू, फिर भी नहीं मिली बड़ी पहचान, स्टारकिड के लिए एक्टिंग है थेरेपी के समान
वायरल हो रहा एक्ट्रेस का पोस्ट
भाग्यश्री ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘कश्मीर के इतिहास में लंबे समय के बाद खुशहाली आ रही थी, वहां के रहने वाले लोग वास्तव में खुश थे कि वे शांति से रह रहे और पैसा कमा रहे थे, लोग बिना किसी डर के बाहर निकल रहे थे और वे दूसरी जगहों पर रहने वाले भारतीयों की तरह सुरक्षित महसूस कर रहे थे. उन्हें फिर से यह महसूस कराने की जरूरत है. उन्हें खत्म कर दो, जिन्होंने वहां की शांति को भंग करने की कोशिश की.’
उन हरामियों को मार डालो
बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री ने हाल ही में एक सोशल मीडिया यूजर पर जमकर निशाना साधा, जिसने जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए दुखद आतंकी हमले में पाकिस्तान का कोई लाभ नहीं होने का दावा किया था. सोशल मीडिया पर उनके इस बयान पर रिएक्ट करते हुए ‘मैंने प्यार किया’ फेम एक्ट्रेस ने एक कड़ा नोट लिखा और यूजर को ‘ब्रेनलेस इडियट’ बताया है. उन्होंने पहलगाम हमले की निंदा की और कश्मीर के अधिकारियों से ‘उन हरामियों को मार डालने’ की अपील की थी.’
एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट के स्क्रीनशॉट में लिखा है, ‘पहलगाम हमला उत्तरों से ज्यादा सवाल उठाता है. पाकिस्तान को इस तरह की हरकत से सैन्य, क्षेत्रीय, कूटनीतिक या रणनीतिक रूप से कुछ भी हासिल नहीं होने वाला है. वहां पर पीड़ित निहत्थे नागरिक थे, सैनिक नहीं थे, जिन्हें इतनी बेहरमी से मार दिया गया है. इसके बजाय यह घटना सीधे तौर पर पाकिस्तान के खिलाफ भारत के लंबे समय से चले आ रहे कथन का समर्थन करती है और आतंकवाद के नाम पर कश्मीर में दमन को बढ़ाने के लिए दिल्ली को नया औचित्य प्रदान करती है.’
बता दें कि भाग्यश्री से पहले, कई अन्य बॉलीवुड हस्तियों ने भी आतंकी हमले की निंदा की और शांति की उम्मीद जताई. अन्य लोगों में, सलमान खान ने भी बुधवार को लिखा, ‘कश्मीर, धरती पर स्वर्ग नर्क में बदल रहा है. निर्दोष लोगों को निशाना बनाया जा रहा है, मेरा दिल उनके परिवारों के लिए दुखी है. एक भी निर्दोष की मौत पूरी कायनात की मौत के बराबर है.’
Last Updated:April 30, 2025, 23:32 ISTFood Story: कैर राजस्थान के नागौर जिले में पाया जाता…
अपडेटेड April 30th 2025, 23:43 IST IPL 2025 से चेन्नई सुपर किंग्स का सफर अब…
CSK vs PBKS Full Highlights: आईपीएल 2025 के 49वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई…
Photo:PIXABAY अटलांटा के शेयर खरीदने के लिए यूट्यूब वीडियो के जरिये निवेशकों को गुमराह करने…
Image Source : PTI पहलगाम आतंकी हमला। इस्लामाबाद: पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले…
Image Source : FILE PHOTO क्या पाकिस्तान कर सकता है परमाणु हमला दुनिया के कुछ…