Adani Energy Solutions: अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस ने चौथी तिमाही के अपने नतीजे जारी कर दिए हैं. इस दौरान अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के नेट प्रॉफिट में 79 परसेंट तक की बढ़त दर्ज की गई. जो पिछले साल की समान तिमाही में 361 करोड़ रुपये के मुकाबले 647 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का ऑपरेश्नल रेवेन्यू सालाना आधार पर 35 परसेंट बढ़कर 6,375 करोड़ रुपये हो गया है.
अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस ने वित्तीय वर्ष 2024 की जनवरी-मार्च की तिमाही में 2250 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया, जबकि पिछले वर्ष यह 1566 करोड़ रुपये रहा. इस दौरान EBITDA मार्जिन सुधकर 35.31 परसेंट हो गया है.
अगर सेगमेंट के हिसाब से देखे तो, मार्च तिमाही में ट्रांसमिशन कारोबार से कंपनी का रेवेन्यू बढ़कर 2247 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 1647 था. चौथी तिमाही में अपने डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार से कंपनी ने 2,907 करोड़ रुपये कमाए, जबकि पिछले वर्ष की इसी तिमाही में यह 2,395 करोड़ रुपये थी. ट्रेडिंग सेगमेंट से रेवेन्यू पिछले वर्ष की तिमाही के 114 करोड़ रुपये से दोगुना होकर 378 करोड़ रुपये हो गया है.
चौथी तिमाही में कंपनी का खर्च 5,411.60 करोड़ रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 4,358.83 करोड़ रुपये थी. वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 921 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2023-24 के 1,195.61 करोड़ रुपये से कम है. वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी की आमदनी बढ़कर 24,446.55 करोड़ रुपये हो गई, जबकि 2023-24 में यह 17,21,8.31 करोड़ रुपये थी. गुरुवार को एनएसई पर अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर 2.6 परसेंट बढ़कर 963 रुपये पर पहुंच गए.
भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट ट्रांसमिशन कंपनी अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस पावर ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन, स्मार्टमीटरिंग और कूलिंग सॉल्यूशंस का काम करती है.
ये भी पढ़ें:
Last Updated:May 05, 2025, 19:33 ISTजीनत अमान ने अपने करियर के पीक पर साल 1985…
@Subramanian_maमंत्री ने कहा कि NEET शुरू होने के बाद से ही केवल भ्रम की स्थिति…
Last Updated:May 05, 2025, 19:11 ISTक्या आप ऐसे आलीशान होटल की कल्पना कर सकते हैं…
1/7: मदर्स डे पर आप अपनी मॉम को एक प्यारा फूलों का गुलदस्ता दे सकते…
भारत में लोगों को पान का बहुत क्रेज है. यह क्रेज नया नहीं है बल्कि…
IPL 2025, Delhi High Court, RCB: आईपीएल 2025 के बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को…