Categories: क्रिकेट

9 unbeatable cricket records of sachin Tendulkar। सचिन तेंदुलकर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 9 वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हैं जिसे कोई तोड़ नहीं पाएगा. उन्होंने अपने 24 साल के इंटरनेशनल करियर में ये रिकॉर्ड बनाए हैं.

Last Updated:

सचिन तेंदुलकर ने 24 साल इंटरनेशनल क्रिकेट में बिताए हैं.क्रिकेट के भगवान सचिन के नाम 9 ऐसे महारिकार्ड बनाए हैं जिनका टूटना असंभव है. दाएं हाथ के इस पूर्व बल्लेबाज ने अपनी शानदार बैटिंग से कई बार टीम इंडिया को ज…और पढ़ें

सचिन तेंदुलकर के नाम 9 वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हैं.

हाइलाइट्स

  • सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा टेस्ट और वनडे में रन बनाने का विश्व कीर्तिमान है
  • मास्टर ब्लास्टर 24 साल के इंटरनेशनल करियर में 100 शतक जड़कर टॉप पर हैं
  • दांए हाथ के पूर्व बल्लेबाज सचिन 200 टेस्ट मैच खेलने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं

नई दिल्ली. सचिन तेंदुलकर का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर 24 साल का रहा. 15 नवंबर 1989 में करियर का पहला इंटरनेशनल मैच खेलने वाले छोटे कद के सचिन ने इस दौरान रिकॉर्ड बनाए जिनका टूटना लगभग असंभव है. 14 नवंबर 2013 को करियर का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले सचिन के नाम 9 महारिकॉर्ड दर्ज है जिनका टूटना मुश्किल ही नहीं शायद नामुमकिन है. सचिन के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड है वहीं वनडे इंटरनेशनल में भी वह सर्वाधिक रन बनाने वाले दुनिया के बल्लेबाज हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में मास्टर ब्लास्टर के नाम 100 शतक दर्ज हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में क्रिकेट के भगवान के नाम सबसे अधिक रन बनाने का विश्व कीर्तिमान है.

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक 100 शतक हैं. उनके इस महारिकॉर्ड को तोड़ना किसी खिलाड़ी के लिए नामुमकिन सा है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन के बाद जिस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा शतक जड़े हैं, उसका नाम विराट कोहली है. कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 82 शतक लगाए हैं. विराट को सचिन को पीछे छोड़ने के लिए अभी 19 शतक और जड़ने होंगे.सचिन ने टेस्ट में 51 जबकि वनडे में 49 शतक लगाए हैं. दाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने वर्ल्ड कप में 2000 से ज्यादा ज्यादा रन बनाए हैं.6 वर्ल्ड कप में उन्होंने कुल 2278 रन बनाए. इसके अलावा 2003 के वर्ल्ड कप में 673 रन बनाकर तेंदुलकर अब भी एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रखते हैं. वर्ल्ड कप करियर में सचिन की बैटिंग औसत 56.95 रहा, जबकि उनका स्ट्राइक रेट 88.98 था.

दिमाग से सारे पैदल हैं… वीरेंद्र सहवाग ने जाटों को लेकर दिया अजीब बयान, लोग बोले- ‘माफी मांगें वरना…’

सचिन ने वनडे में 154 विकेट लिए
सचिन तेंदुलकर दुनिया के इकलौते क्रिकेटर हैं जिन्होंने अपने करियर में 15,000 से अधिक टेस्ट रन बनाए हैं. अपने शुरुआती वनडे करियर में वह एक गेंदबाज के रूप में भी काफी प्रभावी थे, उन्होंने 44 की औसत से 154 विकेट लिए. उनकी लेग-स्पिन, ऑफ-स्पिन और मीडियम पेस के बीच तेजी से बदलाव करने की क्षमता ही उन्हें सबसे अलग बनाती थी.

सचिन ने 22 साल 91 दिन तक वनडे क्रिकेट खेला
सचिन तेंदुलकर का वनडे करियर 22 साल और 91 दिनों का रहा. यह किसी बल्लेबाज का सबसे लंबा वनडे इंटरनेशनल करियर है. उन्होंने विश्व कप जीतने के लिए लंबा इंतजार किया और अपने खेल से लंबे समय तक भारतीय टीम की सेवा की. सचिन के के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक 34357 रन बनाने का विश्व कीर्तिमान है. उनके बाद दूसरे नंबर पर जो खिलाड़ी है वो सचिन से इस मामले में 7000 रन पीछे है.श्रीलंका के कुमार संगकारा सचिन के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

तेंदुलकर के नाम टेस्ट में सर्वाधिक 15,921 रन दर्ज है
सचिन तेंदुलकर टेस्ट मैचों में 15,921 रन और वनडे इंटरनेशनल में 18,426 रन बनाकर दोनों प्रारूपों में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. सचिन ने सर्वाधिक 200 टेस्ट मैच खेले हैं जो विश्व कीर्तिमान है. उन्होंने 13 नवंबर 2013 को वेस्टइंडीज के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की. वनडे क्रिकेट में सचिन के नाम सबसे पहले दोहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड है.डोमेस्टिक क्रिकेट ईरानी ट्रॉफी, रणजी ट्रॉफी और दलीप ट्रॉफी के डेब्यू मैच में शतक जड़ने वाले सचिन एकमात्र खिलाड़ी हैं.

homecricket

सचिन तेंदुलकर के 9 महारिकॉर्ड, जिनको तोड़ पाना है असंभव

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

गर्मी में शिशु को रखें हाइड्रेट, पानी की कमी को दूर करने के लिए खिलाएं ये चीजें

गर्मी में शिशु को रखें हाइड्रेट, पानी की कमी को दूर करने के लिए खिलाएं…

26 minutes ago

Bihar Forest Range Officer Jobs 2025 Apply for Bumper posts at bpssc.bihar.gov.in

मधुबाला को नहीं हो सकता था बच्चा, दिलीप कुमार ने छोड़ दिया था साथ, सायरा…

27 minutes ago

7 indian cricketers who love chicken and mutton see list of who are non vegetarian

Indian cricketers who are non vegetarian: एक एथलिट की डाइट में नॉनवेज खाने का भी काफी…

42 minutes ago

How to Apply for passport at home ghar me passport kaise banwayen in hindi

Online Passport Applying Process: भारत में रहने वाले लोगों के लिए कई दस्तावेज जरूरी होते हैं.…

47 minutes ago