नई दिल्ली. तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड घातक गेंदबाजी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को 11 रन से हरा दिया. आरसीबी की अपने घर में इस सीजन की यह पहली जीत है. आरसीबी 6 जीत के साथ 12 अंक लेकर अंक तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गई. 206 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स टीम 9 विकेट पर 194 रन ही बना सकी. राजस्थान की 9 मैचों में यह सातवीं हार है. वह अंक तालिका में 8वें नंबर पर विराजमान है. आरसीबी की जीत में जोश हेजलवुड ने अहम भूमिका निभाई जिन्होंने 17वें और 19वें ओवर में 3 विकेट लेकर मैच का रुख आरसीबी की ओर मोड़ दिया. हेजलवुड ने 4 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट लिए. राजस्थान रॉयल्स की लगातार पांचवी हार है.
206 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान टीम 9 विकेट पर 194 रन ही बना सकी. यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी ने राजस्थान रॉयल्स को विस्फोटक शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी की.सूर्यवंशी 2 छक्कों की मदद से 16 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद यशस्वी जायसवाल एक रन से अपना अर्धशतक चूक गए. उन्हें हेजलवुड ने रोमारियो शेफर्ड के हाथों कैच कराया. नीतिश राणा 28 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें क्रुणाल पंडया ने आउट किया. शिमरोन हेटमायेर 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्हें हेजलवुड की गेंद पर जितेश शर्मा ने विकेट के पीछे कैच किया. ध्रुव जुरेल 47 रन बनाकर आउट हुए.
‘की हाल चाल निहाल’… वढेरा हुए हक्का बक्का, बोले- मुझे उम्मीद नहीं थी कि उन्हें मेरा नाम याद होगा
कोहली और पडीक्कल ने जड़े अर्धशतक
इससे पहले, आरसीबी ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (70 रन) और देवदत्त पडीक्कल (50 रन) के अर्धशतकों तथा दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 51 गेंद में 95 रन की साझेदारी से 5 विकेट पर 205 रन बनाए. कोहली ने 42 गेंद की पारी में आठ चौके और दो छक्के जड़े जबकि पडीक्कल ने 27 गेंद खेलते हुए चार चौके और तीन छक्के जमाए. कोहली ने फिल सॉल्ट (26 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 40 गेंद में 61 रन की भागीदारी भी निभाई. टिम डेविड ने अंत में 23 रन और जितेश शर्मा ने नाबाद 19 रन बनाकर टीम को 200 रन तक पहुंचाया.
आरसीबी को कोहली और साल्ट ने दिलाई अच्छी शुरुआत
इस सत्र में घरेलू सरजमीं पर चौथा टॉस गंवाने के बाद आरसीबी ने अच्छी शुरूआत की जिसमें जोफ्रा आर्चर के पहले ओवर में 11 रन जुटाए. चोटिल संजू सैमसन की अनुपस्थिति में राजस्थान रॉयल्स की अगुआई कर रहे रियान पराग ने दूसरे ओवर में फजलहक फारूकी की गेंद पर सॉल्ट (23 गेंद) का कैच छोड़ दिया. विकेट लेने के प्रयास में मध्यम गति के गेंदबाज तुषार देशपांडे को गेंदबाजी के लिए लगाया गया जिनका स्वागत सॉल्ट ने दो चौकों से किया. कोहली ने भी देशपांडे की गेंद पर चौका लगाया जिससे आरसीबी ने पांचवें ओवर में 50 रन का स्कोर पार किया. कोहली ने संदीप पर एक खूबसूरत चौका लगाकर पावरप्ले में आरसीबी को 59 रन तक पहुंचाया.
विराट ने आईपीएल का 60वां अर्धशतक जड़ा
लेग स्पिनर वानिंदु हसारंगा ने राजस्थान की टीम को पहला विकेट सॉल्ट के रूप में दिलाया जो ऑन साइड पर गेंद पर बल्ले का किनारा छुआकर डीप मिडविकेट पर कैच आउट हो गए. कोहली ने 12वें ओवर में संदीप शर्मा पर लगातार दो चौके जड़कर आईपीएल में अपना 60वां अर्धशतक जड़ा जो 32 गेंद में आठ चौके की मदद से बना. यह इस सत्र का उनका पांचवां और घरेलू मैदान पर पहला अर्धशतक है.कोहली और पडीक्कल ने मिलकर 15वें ओवर में देशपांडे पर तीन छक्के से टीम के खाते में 22 रन का इजाफा किया जिससे टीम का स्कोर एक विकेट पर 156 रन हो गया.
नीतिश राणा ने छठे प्रयास में लपका पडीक्कल का कैच
दूसरे छोर पर पडीक्कल ने देशपांडे द्वारा मिले जीवनदान का फायदा उठाते हुए 26 गेंद में चार चौके और तीन छक्के जड़कर 50 रन बनाए. पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज आर्चर ने धीमी लेग कटर पर कोहली का विकेट झटका. फिर पडीक्कल भी संदीप शर्मा की गेंद पर मिडऑफ पर नीतिश राणा को कैच देकर आउट हुए. यह आसान कैच था लकिन राणा गेंद को देख नहीं पाए जिससे उन्होंने छठे प्रयास में यह कैच लपका.
Last Updated:April 30, 2025, 21:44 ISTSaunf sharbat recipe: आप गर्मियों में शरीर को ठंडा रखने…
Thudarum एक suspense thriller film है जिसमें Mohanlal एक taxi driver shanmugham की भूमिका में…
MS Dhoni Retirement News: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का सफर बिल्कुल अच्छा नहीं…
Image Source : PTI प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल…
Hindi NewsJeevan mantraJyotishAaj Ka Rashifal (Horoscope Today)| Daily Rashifal Thursday (1 May 2025), Daily Zodiac…
Image Source : SOCIAL ओट्स कुल्फी की रेसिपी गर्मियों में ठंडी-ठंडी खाने-पीने की चीजों का…