Syed Adil Hussain Shah died in Pahalgam : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम कस्बे के बैसारन घाटी में मंगलवार (22 अप्रैल) को 4 आतंकवादियों ने हमला कर दिया. इस हमले में 26 लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है और 17 लोग घायल है. मारे गए लोगों में अधिकांश बैसारन घाटी घूमने आए पर्यटक थे, जिन्हें आतंकवादियों ने मार दिया.
वहीं, मरने वालों में एक कश्मीरी युवक का भी नाम शामिल है. इस युवक की पहचान पहलगाम के अशमुकाम निवासी सैयद आदिल हुसैन शाह के रूप में हुई. आदिल पहलगाम में अपने टट्टू घोड़े पर पर्यटकों को घाटी में भ्रमण कराता था. लेकिन मंगलवार को बैसारन घाटी में आतंकियों ने उसे भी मार दिया.
घर का इकलौता कमाने वाला था आदिल- सैयद हैदर शाह
आतंकी हमले में मारे गए सैयद आदिल हुसैन शाह के पिता सैयद हैदर शाह ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि आदिल घर का इकलौता कमाने वाला था. जिसे आतंकियों में मार दिया. उन्होंने कहा, “आदिल टट्टू घोड़े चलाने का काम करता था. पर्यटकों को अपने घोड़े पर घुमाता था. वो मंगलवार को भी पर्यटकों को घुमाने के लिए गया था.”
उन्होंने आगे कहा, “दोपहर करीब 3 बजे हमें पता चला कि बैसारन में आतंकी हमला हो गया है. इसके बाद हमने उसे फोन लगाया तो फोन स्विच ऑफ आने लगा. साढ़े 4 बजे करीब फोन ऑन हुआ. हम उसपर कॉल करते रहे, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया. फिर हम थाने गए, रिपोर्ट दर्ज कराई और वापस घर लौट आए. हमले के बाद हमारे लड़के ने जाकर देखा तो वो अस्पताल में था. वह घर में सबसे बड़ा था और अकेला कमाने वाला था.”
सैयद हैदर ने एएनआई से कहा, “आदिल की जान चली गई. वो चला गया तो अब किसी से क्या कहें. हमें बस इंसाफ चाहिए. आतंकवादियों ने ऐसा क्यों किया? बेगुनाह था वो. बेगुनाह मारा गया.
पर्यटकों को बचाने के लिए आतंकियों की भिड़ गया आदिल
दैनिक जागरण ने कुछ चश्मदीदों के हवाले से बताया कि सैयद आदिल हुसैन शाह आतंकी हमले के दौरान घाटी में ही मौजूद था. जब आतंकी लोगों को गोली मार रहे थे तब आदिल ने उन्हें रोकने की कोशिश की. उसने कहा कि ये कश्मीर के मेहमान हैं. उन्हें मत मारो. जब आतंकियों ने उसकी नहीं सुनी तो उसने एक आतंकी से उसकी राइफल छीनने की कोशिश करने लगे. जिसके बाद आतंकवादी ने उसे भी गोली मार दी और उसकी मौत हो गई.
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह सुपुर्द-ए-खाक में हुए शामिल
पहलगाम आतंकी हमले में सैयद आदिल हुसैन शाह के मारे जाने के बाद सूबे के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला उसके सुपुर्द-ए-खाक में शामिल हुए. उन्होंने पीड़ित के प्रति संवेदना प्रकट की और हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया.
12 मिनट पहलेकॉपी लिंकवेटरन एक्ट्रेस मुमताज और यश चोपड़ा फिल्म 'आदमी और इंसान' में साथ…
Hindi NewsBusinessBusiness News Update; Share Market, Gold Silver, Petrol Diesel, Amul Milkनई दिल्ली9 मिनट पहलेकॉपी…
नई दिल्ली9 मिनट पहलेकॉपी लिंकफोटो सितंबर 2023 की है, जब महिला आरक्षण बिल पास होने…
चेन्नई1 मिनट पहलेकॉपी लिंकIPL-18 के 49वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) ने चेन्नई सुपर किंग्स…
Hindi NewsJeevan mantraJyotishAaj Ka Tarot Rashifal (Horoscope Today) | Daily Tarot Rashifal Thursday (1 May…
1 घंटे पहलेलेखक: आशीष तिवारीकॉपी लिंकअजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रेड-2’ एक मई को…