Monalisa On Sanoj Mishra: महाकुंभ में माला बेचकर वायरल होने वाली मोनालिसा अब बहुत जल्द फिल्मों में नजर आएंगी. मोनालिसा संजय मिश्रा की फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर से डेब्यू करने जा रही हैं. लेकिन इससे पहले मोनालिसा और सनोज मिश्रा के रिश्ते को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में मोनालिसा ने तमाम खबरों पर चुप्पी तोड़ी है.
मोनालिसा ने न्यूज18 को दिए एक हालिया इंटरव्यू में अपने और सनोज मिश्रा के रिश्ते की असल हकीकत बता दी है. इस दौरान मोनालिसा ने लोगों से खास अपील भी की है कि वे उनकी फेक और गलत वीडियो बनाकर वायरल ना करें.
सनोज मिश्रा के संग क्या है मोनालिसा का रिश्ता
मोनालिसा ने कहा- ‘बहुत से लोग तो ऐसे भी हैं जो बहुत गलत-गलत वीडियो बना रहे हैं मेरे. वो सारे फेक वीडियो है और सनोज मिश्रा जी मुझे एक बेटी की तरह मानते हैं और बेटी की नजर से देखते हैं. ऐसा नहीं है और मैं भी उनको एक बाप की तरह मानती हूं. मैं उन लोगों से हाथ जोड़ के विनती करती हूं कि ऐसे वीडियो ना बनाएं प्लीज. मैं हाथ जोड़ के रिक्वेस्ट करती हूं कि मैं एक अच्छे घर से अच्छी घर की बेटी हूं. प्लीज ऐसे वीडियो ना बनाएं. मुझे बहुत बुरा लगता है. जब मैं मोबाइल देखती हूं तो रोने का मन करता है कि एक अच्छी लड़की को भी बेकार बना रहे हैं. बहुत बुरा लगता है.’
सनोज मिश्रा पर लगे संगीन आरोप
बता दें कि एक महिला ने सनोज मिश्रा पर चार सालों तक उसका बार-बार रेप करने का आरोप लगाया था. महिला ने दावा किया था कि वे डायरेक्टर के साथ मुंबई में लिव-इन रिलेशनशिप में रही थी और तब सनोज ने तीन बार जबरदस्ती उसका गर्भपात करा दिया था. महिला ने डायरेक्टर पर उससे शादी करने का वादा करके मुकरने का भी आरोप लगाया था. इस मामले के तहत पुलिस ने डायरेक्टर को गिरफ्तार भी कर लिया था.
Panchayat in Waves 2025: ग्रामीण जीवन, राजनीति और रिश्तों को हल्के-फुल्के मजाकिया अंदाज में पेश…
आईपीएल में अपनी प्लेऑफ की दावेदारी मजबूत करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम धर्मशाला…
ANIमैक्सवेल ने छह पारियों में 8 की औसत और 97.95 की स्ट्राइक रेट से केवल…
2025 मॉडल-ईयर अपडेट के साथ BYD सील को अब 41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च…
Hindi NewsCareerRecruitment For 143 Posts Of Laboratory Assistant In Bihar; Opportunity For 12th Pass, Age…
गर्मियों में चेहरे पर गुलाबजल लगाने से क्या होता है? जानिए इसके फायदे Source link