संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल परिणाम जारी कर दिया है. इस परीक्षा के साथ ही उन लाखों युवाओं की मेहनत रंग लाई है, जो वर्षों से IAS, IPS, IFS जैसी प्रतिष्ठित सेवाओं में चयन का सपना देख रहे थे. परिणाम के बाद अब उम्मीदवारों की नजर कटऑफ अंकों पर है, जो यह तय करते हैं कि चयन की रेखा कहां खिंची थी. आयोग ने प्रारंभिक, मुख्य और फाइनल तीनों चरणों की श्रेणीवार कटऑफ अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी कर दी है.
जानें कितनी गई प्रारंभिक परीक्षा की कटऑफ
UPSC CSE 2024 की प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य वर्ग (General) के लिए कटऑफ 87.98 अंक रही, जो हालिया वर्षों के अनुसार संतुलित मानी जा सकती है. ओबीसी वर्ग के लिए यह 87.28 अंक, ईडब्ल्यूएस के लिए 85.92 अंक, SC वर्ग के लिए 79.03 अंक और ST वर्ग के लिए 74.23 अंक निर्धारित की गई है. यह आंकड़े दर्शाते हैं कि प्रारंभिक परीक्षा में भी वर्गवार प्रतिस्पर्धा काफी घनी रही.
मुख्य परीक्षा की श्रेणीवार कटऑफ
मुख्य परीक्षा (Mains) में कटऑफ अंक और अधिक चुनौतीपूर्ण रहे. सामान्य वर्ग के लिए मुख्य परीक्षा की कटऑफ 729 अंक रही, वहीं ईडब्ल्यूएस के लिए 696, ओबीसी के लिए 702, SC वर्ग के लिए 685 और ST वर्ग के लिए 684 अंक निर्धारित हुए हैं.
यह भी पढे़ं: अब CBSE के साथ उड़ान भरेंगे दिल्ली के स्पेशल स्कूल्स, 9वीं में प्रवेश के लिए परीक्षा जल्द
फाइनल चयन के लिए यह रही अंतिम रेखा
फाइनल कटऑफ, जिसमें इंटरव्यू के अंक भी शामिल होते हैं, सामान्य वर्ग के लिए 947 अंक रही. यह अंक चयन की अंतिम सीमा को दर्शाता है, जिसके आधार पर उम्मीदवारों को सेवा आवंटित की जाती है.
टॉपर्स में शक्ति दुबे रहे नंबर 1
इस बार प्रयागराज की शक्ति दुबे ने पहला स्थान हासिल किया है. दूसरे स्थान पर हर्षिता गोयल और तीसरे पर डोंगरे अर्चित पराग रहे. टॉप 5 में तीन महिलाएं शामिल हैं. दिल्ली के आकाश गर्ग ने पांचवां स्थान पाया है. इस वर्ष 2845 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था, जिनमें से 1009 को चयन मिला है. चयनितों में सामान्य वर्ग के 335, ओबीसी 318, ईडब्ल्यूएस 109, SC वर्ग के 160 और ST वर्ग के 87 अभ्यर्थी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: UPSC ने जारी किया सिविल सर्विस एग्जाम का फाइनल रिजल्ट, ये हैं टॉपर्स के नाम
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
चेन्नई1 मिनट पहलेकॉपी लिंकIPL-18 के 49वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) ने चेन्नई सुपर किंग्स…
Hindi NewsJeevan mantraJyotishAaj Ka Tarot Rashifal (Horoscope Today) | Daily Tarot Rashifal Thursday (1 May…
Hindi NewsJeevan mantraDharmAvdheshanand Giri Maharaj Life Lesson. There Is Nothing More Valuable Than Time, Respect…
Aaj Ka Panchang 1 May 2025: पंचांग देख कर कार्य करने की परंपरा हिंदू धर्म…
स्पोर्ट्स डेस्क36 मिनट पहलेकॉपी लिंकइंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में लीग स्टेज के 49 मैच…
Last Updated:May 01, 2025, 03:01 ISTअमूल अब ऑर्गेनिक चाय, चीनी और मसालों में कदम रखकर…