हाइलाइट्स
नई दिल्ली : ‘अनुपमा’ के लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत एक झटकेदार मोड़ के साथ पार्टी में होती है, जिसमें पराग कोठारी की एंट्री होगी. पराग, जो अब तक अपने रिश्ते से दूर भाग रहा था, अपनी पत्नी ख्याति से सबके सामने माफी मांगता है. वो कबूल करता है कि अनुपमा ने उसे आईना दिखाया, और अब जाकर उसे समझ आया कि रिश्ते एकतरफा नहीं चलते. वो भी अपनी गलतियों को मानता है.
वहीं, पराग-ख्याति की शादी की सालगिरह का ग्रैंड जश्न चल रहा होता है, लेकिन इसी बीच अनुपमा के हाथ लगती है वो पर्ची, जिसमें राघव ने अपनी सच्चाई लिखी होती है. लेकिन कहानी यहीं थमती नहीं. अनुपमा पर्ची को पढ़ने की कोशिश करती है, पर उसका चश्मा उसके पास नहीं होता और ऊपर से पर्ची भीगी हुई मिलती है. उलझन में वो राघव को फोन करती है, लेकिन बात पूरी हो उससे पहले ही पुलिस का फोन आ जाता है- खुलासा होता है कि राघव ही है जिसने राही पर हमला किया!
अनुपमा सीधे पहुंचती है ‘अनु की रसोई’ और राघव को तमाचा मार देती है. राघव कुछ समझाने की कोशिश करता है, लेकिन अब किसी को कुछ सुनना नहीं होता. पुलिस के आने से पहले ही राघव भाग निकलता है. कोठारी मेंशन में तब तहलका मच जाता है जब सबको पता चलता है कि अनु ने जिसे अपनी रसोई में पनाह दी थी, वो जेल से छूटा हुआ राघव था. वसुंधरा, पराग और अनिल – सबके पैरों तले जमीन खिसक जाती है.
राघव के भागने के बाद, किंजल और बापूजी उसे समझाने की कोशिश करते हैं कि शायद राघव कुछ कहना चाहता था… लेकिन अनुपमा का गुस्सा सातवें आसमान पर होता है. वो साफ कह देती है कि उसने पूरे समाज से लड़कर जिसका साथ दिया, उसने ही उसकी बेटी की जान लेने की कोशिश की.
एपिसोड खत्म होता है अनुपमा के उस पल पर, जब सब चले जाते हैं और वो अकेले बैठकर उस बक्से को खोलने की कोशिश करती है, जिसमें राघव का सामान रखा है. आगे क्या होगा अनुपमा की जिंदगी में? जानने के लिए जुड़े रहिए न्यूज18 हिंदी के साथ.
NIA action in Punjab : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गुरुवार (1 मई) को पंजाब…
Last Updated:May 02, 2025, 23:59 ISTHow to identify real and fake Besan: आजकल मार्केट में…
प्रतिरूप फोटो IPL XKusum । May 2 2025 11:55PM आईपीएल 2025 के 51वें मुकाबले में…
Last Updated:May 02, 2025, 23:52 ISTChewing Gum Benefits: च्युइंगम सिर्फ माउथ फ्रेशनर भर नहीं है.…
Image Source : INDIA TV गंगा एक्सप्रेसवे पर वायुसेना के विमानों का अभ्यास पहलगाम आतंकी…
Image Source : AP जोस बटलर और वॉशिंगटन सुंदर गुजरात टाइटंस ने SRH की टीम…