शाहजहांपुर : शाहजहांपुर में एक इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी ने सफलता की कहानी लिखी है. इलेक्ट्रॉनिक्स के व्यापार से जुड़े आनंद अग्रवाल का खेती किसानों से कोई नाता नहीं था, लेकिन आज वे जैविक खाद के क्षेत्र में सफलता की नई ऊंचाइयां छू रहे हैं. आनंद अग्रवाल वर्मी कंपोस्ट और वर्मी वॉश बेचकर प्रतिमाह लाखों रुपये की कमाई कर रहे हैं. हैरानी की बात यह है कि इस सफलता के पास न तो उनकी अपनी जमीन है और न ही कोई पशु. बावजूद इसके, उन्होंने जमीन को लीज पर लिया और आस-पास के किसानों और डेयरी संचालकों से गोबर खरीदकर उच्च गुणवत्ता वाली वर्मी कंपोस्ट तैयार करना शुरू कर दिया.
शाहजहांपुर नगर के रहने वाले आनंद अग्रवाल जो पिछले 25 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक का कारोबार कर रहे हैं. करीब 2 वर्ष पहले शहर से सटे हुए गांव मऊ खालसा में 2 एकड़ जमीन पर वर्मी कंपोस्ट बनाने का काम शुरू किया. यहां अब हर महीने 700 से 800 क्विंटल वर्मी कंपोस्ट का उत्पादन कर रहे हैं. वर्मी कंपोस्ट से उनको करीब 40% से 50% तक मुनाफा होता है.
हर महीने होती है लाखों की कमाई
वर्मी कंपोस्ट को तैयार करने के दौरान निकलने वाले वर्मी वॉश को भी वह बेच देते हैं. गर्मियों के दिनों में उनके यहां हर महीने करीब 10 हजार लीटर वर्मी वॉश तैयार होता है. 25 लीटर वर्मी वॉश की कीमत 250 रुपए जबकि 50 लीटर वर्मी वॉश की कीमत 500 रूपए रखी है. इसके अलावा 1 किलो वर्मी कम्पोस्ट की कीमत 20 रुपए, 2 किलो वर्मी कम्पोस्ट 30 रुपए, 5 किलो वर्मी कम्पोस्ट 75 रूपए, 10 किलो वर्मी कम्पोस्ट 125 रूपए, 50 किलो वर्मी कम्पोस्ट की कीमत 400 रुपए तय की है.
5 लाख से शुरू किया था काम
आनंद अग्रवाल ने वर्मी कंपोस्ट तैयार करने के लिए मेरठ से केंचुए मंगवाए. पूरा यूनिट शुरू करने के लिए करीब 5 लाख रुपए की लागत लगानी पड़ी. आनंद डेयरी और गौशालाओं से गोबर खरीद कर वर्मी कंपोस्ट तैयार करते हैं. उनके यहां तैयार होने वाली वर्मी कंपोस्ट खाद और वर्मी वाश को किसान, नर्सरी का काम करने वाले और किचन गार्डन में इस्तेमाल करने वाले लोग आकर ले जाते हैं.
12 लोगों को दिया रोजगार
वर्मी कंपोस्ट बनाने वाले आनंद अग्रवाल ने करीब एक दर्जन परिवारों को रोजगार भी दे रहे है. आनंद अग्रवाल का कहना है कि वर्मी कंपोस्ट बनाने के लिए उनके साथ करीब 12 लोग रोजाना काम करते हैं. आनंद अग्रवाल वर्मी कंपोस्ट खाद बनाने के साथ-साथ वह किसानों को वर्मी कंपोस्ट बनाने के लिए ट्रेनिंग भी देते हैं. इसके अलावा किसानों को वह केंचुआ भी मुहैया कराते हैं.
नई दिल्ली5 मिनट पहलेकॉपी लिंकआतंकी तहव्वुर राणा को 10 अप्रैल को स्पेशल प्लेन से अमेरिका…
डियर गर्ल्स, दिखना है हॉट एंड ग्लैमरस तो फॉलो करें एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा का फिटनेस…
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बुधवार को यहां जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई…
Last Updated:May 01, 2025, 11:10 ISTMatka Momos: आपने आज तक कई तरह के मोमोज खाए…
Depression Signs: अगर आप डिप्रेशन में हैं तो आप अकेले नहीं हैं, दुनियाभर में करीब…
Easy Morning Routine For Weight Loss: कहावत है कि दिन की शुरुआत अगर अच्छी हुई…