Smart Umpiring in IPL 2025 From flying cameras to sound sensors know which advanced technologies are being used in IPL 2025

IPL अब सिर्फ चौकों-छक्कों और रोमांच तक सीमित नहीं रहा. मैदान के हर कोने पर तकनीक की पैनी नजर रहती है, चाहे खिलाड़ी मैदान पर हों या अंपायर हजारों किलोमीटर दूर बैठे हों. जी हां, आज के IPL मैच में टेक्नोलॉजी ही असली सुपरस्टार है, जो हर बॉल, हर डिसीजन और हर मूवमेंट पर नजर रखती है.

चलिए जानते हैं, ऐसी कौन-कौन सी तकनीकें हैं जो IPL को और भी एडवांस बना रही हैं और कैसे ये दूर बैठे अंपायर को भी बारीक से बारीक चीजें साफ-साफ दिखाने में मददगार साबित हो रही है.

1. DRS-  DRS यानी Decision Review System एक ऐसी तकनीक है जो खिलाड़ी को अंपायर के फैसले को चुनौती देने का मौका देती है. जब कोई खिलाड़ी आउट कर दिया जाता है और उसे लगता है कि फैसला गलत है, तो वह DRS ले सकता है. इसके तहत तीन खास टेक्नोलॉजी काम करती हैं. 

  • Hawk-Eye: जो गेंद कहां गिरी, कहां टकराई और विकेट की तरफ जा रही थी या नहीं, ये दिखाती है.
  • UltraEdge: जो बैट और बॉल के हल्के टच की आवाज पकड़ती है.
  • Ball Tracking: जो यह बताता है कि गेंद पैड से लगने के बाद विकेट की ओर जा रही थी या नहीं. ये तीनों मिलकर थर्ड अंपायर को सही फैसला लेने में मदद करते हैं, चाहे वो मैदान में हो या हजारों किलोमीटर दूर बैठा हो.

2. SpiderCam- SpiderCam एक ऐसा कैमरा है जो तारों की मदद से हवा में उड़ता है और मैदान का शानदार एरियल व्यू देता है. इससे बल्लेबाज़ की हर मूवमेंट, फील्डिंग पोजिशन और रनिंग के दौरान के एक्शन को ऊपर से देखा जा सकता है. ये कैमरा अंपायर के लिए नहीं, दर्शकों और कमेंट्री टीम के लिए भी मैच को और रोमांचक बनाता है.

3. LED Stumps- LED Stumps एक नई और स्मार्ट टेक्नोलॉजी है जो अब IPL में पुराने लकड़ी के स्टंप्स की जगह ले चुकी है. इन स्टंप्स और बेल्स के अंदर सेंसर लगे होते हैं. जैसे ही गेंद स्टंप्स से टकराती है या बेल्स जरा भी हिलती हैं, ये तुरंत लाल रोशनी से चमक उठते हैं. इससे थर्ड अंपायर को साफ-साफ दिख जाता है कि बॉल ने स्टंप को छुआ है या नहीं, और बैट क्रीज़ के अंदर था या बाहर. खासकर रनआउट या स्टंपिंग जैसे क्लोज़ फैसलों में ये टेक्नोलॉजी तुरंत और साफ नतीजा देती है, वो भी बिना किसी शक के.

4. Smart Replay System- IPL में अब ऐसा सिस्टम है जिससे थर्ड अंपायर को एक-एक एंगल का साफ और तुरंत रिप्ले मिल जाता है. इसे कहते हैं Smart Replay System. इस टेक्नोलॉजी से अंपायर को लंबा इंतज़ार नहीं करना पड़ता और डिसीजन जल्दी हो जाता है. फैंस को भी बोर नहीं होना पड़ता, रिप्ले फटाफट आता है और फैसला चुटकियों में हो जाता है. ये सिस्टम खास कैमरों और सॉफ्टवेयर की मदद से हर जरूरी एंगल को तुरंत स्क्रीन पर लाता है.

5. Player Tracking System- इस टेक्नोलॉजी में खिलाड़ी के शरीर पर या कपड़ों में लगे होते हैं GPS और Motion Sensors. जब खिलाड़ी दौड़ता है, फील्डिंग करता है या थ्रो करता है, तो ये डिवाइस उसकी हर मूवमेंट को ट्रैक करते हैं – जैसे रनिंग स्पीड कितनी थी, कितनी दूरी तय की, थ्रो कितनी तेज थी वगैरह.  ये डेटा TV पर दिखने वाले शानदार एनिमेशन बनाने में भी काम आता है और फील्डर की परफॉर्मेंस एनालिसिस में भी मदद करता है. मतलब, हर खिलाड़ी की मेहनत अब सिर्फ कोच नहीं, करोड़ों फैंस भी साफ देख सकते हैं.

Source link

hindinewsblogs

Share
Published by
hindinewsblogs
Tags: 2025 worst teams list2025 की सबसे खराब आईपीएल टीमें2025 सबसे खराब टीमों की सूचीCricket Technology TodayDhoniDRS in Cricket ExplainedHawk-Eye in IPLHow DRS works in IPLIndian Premier League 2025IPL 2025ipl 2025 buzzipl 2025 fightsipl 2025 flop teamsipl 2025 flopped teamsipl 2025 highlightsIPL 2025 Liveipl 2025 live commentaryIPL 2025 Technologyipl 2025 worst sqaudipl live 2025kkr vs gt 2025kkr vs gt 2025 predictionkkr vs gt dream11 prediction 2025KohliLED Stumps IPLlive ipl 2025Player Tracking System Cricketpoints table ipl 2025rcb new playing 11 2025RohitSmart Replay IPLSpiderCam IPL Viewtata ipl 2025Tech in IPLUltraEdge Cricket TechnologyViratworst ipl teams of 2025अल्ट्राएज क्रिकेट टेक्नोलॉजीआईपीएल 2025आईपीएल 2025 चर्चाआईपीएल 2025 झगड़ेआईपीएल 2025 तकनीकआईपीएल 2025 फ्लॉप टीमेंआईपीएल 2025 लाइवआईपीएल 2025 लाइव कमेंट्रीआईपीएल 2025 सबसे खराब स्क्वॉडआईपीएल 2025 हाइलाइट्सआईपीएल में डीआरएस कैसे काम करता हैआईपीएल में तकनीकआईपीएल में हॉक-आईआईपीएल लाइव 2025आरसीबी नई प्लेइंग 11 2025एलईडी स्टंप आईपीएलकेकेआर बनाम जीटी 2025केकेआर बनाम जीटी 2025 भविष्यवाणीकेकेआर बनाम जीटी ड्रीम 11 भविष्यवाणी 2025कोहलीक्रिकेट टेक्नोलॉजी टुडेक्रिकेट में डीआरएस की व्याख्याटाटा आईपीएल 2025धोनीपॉइंट्स टेबल आईपीएल 2025प्लेयर ट्रैकिंग सिस्टम क्रिकेटभारतीय प्रीमियर लीग 2025रोहितलाइव आईपीएल 2025विराटस्पाइडरकैम आईपीएल व्यूस्मार्ट रिप्ले आईपीएल

Recent Posts

Aaj Ka Panchang 1 May 2025 Today Vinayak Chaturthi Muhurat yoga Rahu Kaal time Grah Nakshatra

Aaj Ka Panchang 1 May 2025: पंचांग देख कर कार्य करने की परंपरा हिंदू धर्म…

1 hour ago

अमूल का FMCG में विस्तार: ऑर्गेनिक चाय, चीनी और मसालों की नई शुरुआत.

Last Updated:May 01, 2025, 03:01 ISTअमूल अब ऑर्गेनिक चाय, चीनी और मसालों में कदम रखकर…

2 hours ago