हाइलाइट्स
नई दिल्ली. ऋषभ पंत आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं तो बाबर आजम पीएसएल के सबसे बड़े चेहरे. कोई शक नहीं जब भारत और पाकिस्तान में ये टी20 लीग शुरू हुईं तो फैंस की निगाहें पंत और बाबर के प्रदर्शन पर टिकी थीं. इत्तफाक से ये दोनों ही खिलाड़ी अब तक बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि खराब खेलने में एकदूसरे को टक्कर दे रहे हैं. ऋषभ पंत तो एक कदम आगे निकल गए हैं और बैटिंग में खुद को डिमोट करने का रिकॉर्ड बनाने मे जुट गए हैं.
ऋषभ पंत को लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) ने आईपीएल ऑक्शन में 27 करोड़ की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था. एलएसजी ने फिर उन्हें अपना कप्तान भी बना दिया. लेकिन पंत के प्रदर्शन ने अब तक एलएसजी से लेकर फैंस तक सभी को निराश किया है. उन्होंने अब तक 9 मैच की 8 पारियों में 106 रन बनाए हैं. इसमें एक 63 रन की पारी शामिल है. अगर इस पारी को हटा दें तो पंत ने बाकी 7 पारियों में 43 रन बनाए हैं.
बाबर ने 4 मैच में 49 रन बनाए
अगर ऋषभ पंत आईपीएल 2025 में 13.25 की औसत से रन बना रहे हैं तो बाबर आजम का पीएसएल 2025 में 12.25 का औसत है. उन्होंने इस सीजन में पेशावर जाल्मी के लिए 4 मैच खेले हैं और 49 रन बनाए हैं. बाबर लीग में एक बार शून्य पर आउट हुए हैं तो पंत आईपीएल 2025 में 2 बार खाता नहीं खोल सके.
7वें नंबर पर बैटिंग करने उतरे पंत
ऋषभ पंत की टीम एलएसजी को मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स ने आठ विकेट से हराया. लखनऊ के फैंस को तो यह हार परेशान करने ही वाली है, ऋषभ पंत का बैटिंगऑर्डर में खुद को डिमोट करना भी किसी को समझ नहीं आ रहा है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ तो वे सातवें नंबर पर बैटिंग करने आए. उन्हांने खुद से पहले अब्दुल समद और आयुष बडोनी को बैटिंग के लिए भेजा. इस पर सोशल मीडिया यूजर्स एक्टिव हो गए. कुछ ने याद दिलाया कि एमएस धोनी टूर्नामेंट में 9 नंबर पर बैटिंग कर चुके हैं. लगता है पंत भी उसी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.
Image Source : FILE PHOTO क्या पाकिस्तान कर सकता है परमाणु हमला दुनिया के कुछ…
04 उदयपुर की अर्थव्यवस्था में पर्यटन की अहम भूमिका है.इससे हजारों लोगों को सीधा रोजगार…
India Banned Pakistani Star Instagram: भारत में पाकिस्तान के कई बड़े और जाने माने स्टार…
Image Source : FILE स्कैम DoT ने देश के करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए नई…
Pakistan in tension over India’s Action : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम कस्बे के…
Pakistan On War With India: 22 अप्रैल, 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में टूरिस्टों पर…