Reserve Bank of India directs banks to migrate to bank.in domain by October

RBI Directs on Domain: अब जल्द ही आपके बैंक का ऑनलाइन पता बदल जाएगा. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैकों को दिए निर्देश में कहा कि वे अपने मौजूदा डोमेन को डॉट बैंक डॉट इन डोमेन पर ट्रांसफर करे. केन्द्रीय बैंक की तरफ से बकायदा 31 अक्टूबर तक की तारीख तय की गई है. आरबीआई के इस कदम से जहां एक तरफ डोमेन बदल जाएगा तो वहीं उसका ऑनलाइन पता भी चेंज हो जाएगा.

आरबीआई ने कहा कि ऐसे डिजिटल लेनदेन में लगातार हो रही धोखाधड़ी के चलते उसे रोकथाम के लिए ये कदम उठाया गया है. केन्द्रीय बैंक ने आगे कहा कि भारतीय बैंकों के लिए डॉट बैंक डॉट इन विशेष इंटरनेट डोमेन शुरू करने का फैसला लिया गया है ताकि ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचा जा सके. 

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, आरबीआई के इस पहल का उद्देश्य साइबर सुरक्षा खतरों और ‘फिशिंग’ जैसी दुर्भावनापूर्ण गतिविधियों को कम करना और सुरक्षित वित्तीय सेवाओं को सुव्यवस्थित करना है, जिससे डिजिटल बैंकिंग और भुगतान सेवाओं में विश्वास बढ़े.

केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा, ‘‘अब बैंकिंग प्रौद्योगिकी में विकास और अनुसंधान संस्थान (IDRBT) के माध्यम से बैंकों के लिए ‘डॉट बैंक डॉट इन’ डोमेन को चालू करने का निर्णय लिया गया है. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले भारतीय राष्ट्रीय इंटरनेट एक्सचेंज (NAIXI) को इस डोमेन के लिए विशिष्ट रजिस्ट्रार के रूप में काम करने के लिए अधिकृत किया गया है.’’ 

IDTBT आवेदन प्रक्रिया और नए डोमेन अपनाने से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर बैंकों का मार्गदर्शन करेगा. आरबीआई ने कहा कि सभी बैंकों को सलाह दी गई है कि वे अपने मौजूदा डोमेन को ‘डॉट बैंक डॉट इन’ डोमेन पर स्थानांतरित करें और 31 अक्टूबर, 2025 तक इसे पूरा करें. 

ये भी पढ़ें: दुनिया के साथ-साथ भारत की अर्थव्यवस्था के लिए भी बुरी खबर! IMF ने घटाया GDP ग्रोथ का अनुमान

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

Skype will shut down May 5 know why Microsoft took such big decision and what will happen paid users

अगर आप भी Skype के पुराने यूजर हैं, तो ये खबर आपके लिए एक बड़ा…

25 minutes ago

आर माधवन ने स्कूल इतिहास में असमान प्रतिनिधित्व पर उठाए सवाल.

Last Updated:May 02, 2025, 08:19 ISTआर माधवन ने पाठ्यक्रम में मुगलों के इतिहास से जुड़े…

50 minutes ago

spectators abused and then shouted anti-Pakistan slogans in match Pakistan cricketer Khushdil Shah hit them

Pakistan cricketer Khushdil Shah: माउंट माउंगानुई में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच तीसरे एकदिवसीय मैच का…

54 minutes ago