Realme ने एक और धांसू स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। रियलमी का यह फोन 7,200mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है। इस फोन में 50MP कैमरा, 100W फास्ट चार्जिंग समेत कई तगड़े फीचर्स दिए गए हैं। चीनी कंपनी का यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए Realme GT6 का अपग्रेड होगा। कंपनी ने अपने इस फोन को फिलहाल घरेलू बाजार यानी चीन में उतारा है। जल्द ही, इसे भारत समेत ग्लोबल मार्केट में पेश किया जा सकता है।
रियलमी का यह फोन को कई स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इस फोन को 12GB RAM + 256GB, 16GB RAM + 256GB, 12GB RAM + 512GB, 16GB RAM + 512GB और 16GB RAM + 1TB स्टोरेज में पेश किया गया है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत CNY 2,599 (लगभग 30,400 रुपये) है। इसका टॉप वेरिएंट CNY 3,799 (लगभग 44,500 रुपये) है। इस स्मार्टफोन को ग्रेफिन आइस ब्ल, ग्रेफिन स्नो व्हाइट और ग्रेफिन नाइट ब्लैक में उतारा गया है।
रियलमी का यह फोन 6.78 इंच के FHD+ यानी 1280 x 1280 पिक्सल रेजलूशन वाले OLED डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन का डिस्प्ले 144Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। साथ ही, इसमें 6,500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। इस स्मार्टफोन में 2,600Hz का टच सैंपलिंग रेट का सपोर्ट मिलता है।
यह फोन MediaTek Dimensity 9400+ प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 16GB तक रैम और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। रियलमी का यह फोन Android 15 पर बेस्ड Realme UI पर काम करता है। फोन में गेमिंग लवर्स के लिए 7,700mm2 की वेपर कूलिंग चेंबर फीचर मिलेगा, जो फोन को ठंडा करने में मदद करता है। इसमें डबल लेयर कूलिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। यही नहीं, यह फोन AI फीचर से लैस है।
रियलमी का यह स्मार्टफोन 7,200mAh की दमदार बैटरी और 100W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में 50MP का मेन कैमरा दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर को सपोर्ट करता है। साथ ही, इसमें एक 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा मिलेगा।
यह भी पढ़ें – iPhone 17e को लेकर बड़ी खबर, शुरू हुआ ट्रायल प्रोडक्शन, जानें कब होगा लॉन्च
window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });
डियर गर्ल्स, दिखना है हॉट एंड ग्लैमरस तो फॉलो करें एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा का फिटनेस…
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बुधवार को यहां जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई…
Last Updated:May 01, 2025, 11:10 ISTMatka Momos: आपने आज तक कई तरह के मोमोज खाए…
Depression Signs: अगर आप डिप्रेशन में हैं तो आप अकेले नहीं हैं, दुनियाभर में करीब…
Easy Morning Routine For Weight Loss: कहावत है कि दिन की शुरुआत अगर अच्छी हुई…
Raid 2 Advance Booking Report Day 1: अजय देवगन स्टारर रेड 2 सिनेमाघरों में 1…