Salman Khan On Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले पर एक के बाद एक सितारों का रिएक्शन सामने आ रहा है. शाहरुख खान के बाद अब सलमान खान ने भी इस दिल को झकझोर देने वाले हमले पर पोस्ट किया है. सलमान खान ने एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा है कि किसी एक बेगुनाह की जान लेना पूरी दुनिया का कत्ल करने के बराबर है.
सलमान खान ने एक्स पर लिखा- ‘कश्मीर, जिसे जन्नत कहा जाता है, वो नर्क में बदलता जा रहा है. निर्दोष लोगों को निशाना बनाया जा रहा है, मेरी संवेदनाएं उनके परिवारों के साथ हैं. एक भी निर्दोष को मारना पूरी कायनात को मारने के बराबर है.’
https://twitter.com/BeingSalmanKhan/status/1914981209525846083?ref_src=twsrc%5Etfw” rel=”nofollow
शाहरुख खान ने भी किया रिएक्ट
शाहरुख खान ने भी पहलगाम आतंकी हमले पर रिएक्ट करते हुए इसे जघन्य अपराध करार दिया है. उन्होंने एक्स पर किए पोस्ट में लिखा- ‘पहलगाम में हुई हिंसा और अमानवीय कृत्य से दुखी हूं और मेरे लिए अपने गुस्से को शब्दों में बयां करना मुश्किल है. ऐसे समय में, हम सिर्फ भगवान से दुआ कर सकते हैं और पीड़ित परिवारों के लिए प्रार्थना कर सकते हैं और अपनी गहरी संवेदना जाहिर कर सकते हैं. हम एक राष्ट्र के तौर पर एकजुट हों, मजबूत बनें और इस जघन्य अपराध के खिलाफ इंसाफ पाएं.’
https://twitter.com/iamsrk/status/1914972465958449426?ref_src=twsrc%5Etfw” rel=”nofollow
जम्मू-कश्मीर के सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान
बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में अब तक 28 लोगों के मारे जाने की खबर है. वहीं कई लोग इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इस हमले में मारे गए लोगों के परिवार के लिए जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने 10-10 लाख रुपए देने का ऐलान भी किया है. वहीं गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 2-2 लाख रुपए और मामूली रूप से घायल हुए लोगों को 1 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा.
05 शहतूत मलाई लस्सी बनाने के लिए 500 ग्राम ताजा शहतूत, 2-3 बड़े चम्मच पिसी…
Last Updated:April 30, 2025, 23:32 ISTFood Story: कैर राजस्थान के नागौर जिले में पाया जाता…
अपडेटेड April 30th 2025, 23:43 IST IPL 2025 से चेन्नई सुपर किंग्स का सफर अब…
CSK vs PBKS Full Highlights: आईपीएल 2025 के 49वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई…
1/10: Nose Ring Design 1: अगर आप नोज रिंग पहनना चाहते हैं और कुछ ट्रेडिशनल…
Photo:PIXABAY अटलांटा के शेयर खरीदने के लिए यूट्यूब वीडियो के जरिये निवेशकों को गुमराह करने…