Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की संभावित जवाबी कार्रवाई को लेकर पाकिस्तान में डर बना हुआ है. यही वजह है कि पाकिस्तानी निवेशक अपना पैसा पाकिस्तान के स्टॉक मार्केट से तेजी से बाहर निकाल रहे हैं.
आज यानी बुधवार की बात करें तो पाकिस्तान के शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट देखी गई है. कराची स्टॉक एक्सचेंज (KSE-100 इंडेक्स) 1,303.29 अंक यानी 1.10 फीसदी टूटकर 1,17,127.06 के स्तर पर बंद हुआ. यह गिरावट ऐसे समय में आई है जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव एक बार फिर बढ़ता दिख रहा है.
पाकिस्तान में बढ़ गई है टेंशन
पहलगाम हमले में कई लोगों की जान गई है और जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन TRF ने ली है. इसके बाद भारत में सख्त प्रतिक्रिया की संभावना जताई जा रही है, जिससे पाकिस्तान में जियो-पॉलिटिकल टेंशन और बढ़ गई है. यही नहीं, इस अनिश्चितता के माहौल में निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया, जिसका असर पाकिस्तान के प्रमुख शेयरों पर भी पड़ा. यूनाइटेड बैंक लिमिटेड (UBL), हब पावर कंपनी (HUBC), हबीब मेट्रो बैंक (HMB), मारी पेट्रोलियम (MARI) और एंग्रो कॉर्प (ENGRO) जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई.
पाकिस्तान का विकास दर अनुमान भी घटा
सिर्फ सुरक्षा मसलों ने ही पाकिस्तान की मार्केट को हिला नहीं दिया है, बल्कि वैश्विक आर्थिक अनुमान और घरेलू आर्थिक स्थितियों ने भी इसमें अहम भूमिका निभाई है. इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) ने अपने वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक में पाकिस्तान के विकास दर अनुमान को घटाकर 2.6 फीसदी कर दिया है, जो पहले 3 फीसदी था. IMF का यह रुख वैश्विक स्तर पर अमेरिकी टैरिफ बढ़ोतरी और विकासशील देशों की धीमी रिकवरी के कारण है.
वहीं, फिच रेटिंग्स ने भी संकेत दिए हैं कि पाकिस्तान की करेंसी यानी पाकिस्तानी रुपया धीरे-धीरे और कमजोर हो सकता है, ताकि चालू खाते के घाटे पर दबाव कम किया जा सके. इसका सीधा असर विदेशी निवेशकों की धारणा पर पड़ा है और वे बाजार से दूरी बना रहे हैं.
भारतीय शेयर बाजार में तेजी
इन सबके बीच भारत के शेयर बाजार ने जबरदस्त मजबूती दिखाई है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स बुधवार को 520.90 अंक उछलकर 80,116.49 पर बंद हुआ. ये लगातार सातवां दिन था जब बाजार में तेजी बनी रही है. पिछले सात दिनों में सेंसेक्स में कुल 8.48 फीसदी यानी 6269.34 अंकों की बढ़त देखी गई है. वहीं, निफ्टी भी 161.70 अंकों की बढ़त के साथ 24,328.95 पर बंद हुआ, और 7 दिनों में करीब 1930 अंकों की तेजी दर्ज की गई.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: Gold Price: सोना हो गया सस्ता, जानिए 1 लाख पार करते ही अचानक क्यों गिर गई गोल्ड की कीमत
Last Updated:May 01, 2025, 05:45 ISTRabi Crop Store Tips: रबी फसल का भंडारण से पहले…
12 मिनट पहलेकॉपी लिंकवेटरन एक्ट्रेस मुमताज और यश चोपड़ा फिल्म 'आदमी और इंसान' में साथ…
Hindi NewsBusinessBusiness News Update; Share Market, Gold Silver, Petrol Diesel, Amul Milkनई दिल्ली9 मिनट पहलेकॉपी…
नई दिल्ली9 मिनट पहलेकॉपी लिंकफोटो सितंबर 2023 की है, जब महिला आरक्षण बिल पास होने…
चेन्नई1 मिनट पहलेकॉपी लिंकIPL-18 के 49वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) ने चेन्नई सुपर किंग्स…
Hindi NewsJeevan mantraJyotishAaj Ka Tarot Rashifal (Horoscope Today) | Daily Tarot Rashifal Thursday (1 May…