Mumbai Indians won due to excellent bowling in the powerplay beat Sunrisers Hyderabad | पावरप्ले में बेहतरीन बॉलिंग से जीती मुंबई इंडियंस: हैदराबाद को हराकर पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंची MI; रोहित की फिफ्टी

हैदराबाद52 मिनट पहले
  • कॉपी लिंक

मुंबई इंडियंस ने IPL के 18वें सीजन में लगातार चौथा मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल के टॉप-3 में एंट्री कर ली है। टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया। MI के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने लगातार दूसरे मैच में फिफ्टी लगाई। ट्रेंट बोल्ट ने 4 विकेट लिए।

हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में मुंबई ने बॉलिंग चुनी। SRH ने 35 रन के अंदर 5 विकेट गंवा दिए। यहां से हेनरिक क्लासन और अभिनव मनोहर ने 99 रन की पार्टनरशिप की और टीम को 143 तक पहुंचाया। मुंबई ने 3 विकेट खोकर 16वें ओवर में ही टारगेट हासिल कर लिया।

5 पॉइंट्स में मैच एनालिसिस…

1. प्लेयर ऑफ द मैच

पावरप्ले में बॉलिंग करने उतरे ट्रेंट बोल्ट ने पहले ही ओवर में ट्रैविस हेड को कैच करा दिया। उन्होंने अगले ओवर में अभिषेक शर्मा को भी पवेलियन भेजा। बोल्ट ने फिर आखिरी ओवर में अभिनव मनोहर और पैट कमिंस का विकेट लिया। उन्होंने अपने 4 ओवर में 26 रन ही खर्च किए।

2. जीत के हीरो

  • रोहित शर्मा: 143 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी MI को रोहित ने तेज शुरुआत दिलाई। उन्होंने लगातार दूसरे मैच में फिफ्टी लगाई और टीम को जीत के करीब पहुंचाया।
  • मिचेल सैंटनर: मिडिल ओवर्स में बॉलिंग करने आए सैंटनर ने क्लासन और मनोहर को रन बनाने से रोका। उन्होंने विकेट भले न लिया, लेकिन 4 ओवर में महज 19 रन खर्च किए।
  • दीपक चाहर: नई गेंद से बॉलिंग शुरू करने वाले चाहर ने 4 ओवर में महज 12 रन दिए। उन्होंने ईशान किशन और नीतीश रेड्डी के विकेट भी लिए।

3. फाइटर ऑफ द मैच

नंबर-5 पर बैटिंग करने उतरे विकेटकीपर हेनरिक क्लासन ने टीम को संभाला। उन्होंने अभिनव मनोहर के साथ छठे विकेट के लिए 99 रन जोड़े और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। क्लासन ने सीजन में अपनी पहली फिफ्टी लगाई और 71 रन बनाए।

4. टर्निंग पॉइंट

टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने उतरी MI ने पावरप्ले में ही मैच हैदराबाद की पकड़ से दूर कर दिया। टीम ने शुरुआती 6 ओवर में महज 24 रन खर्च किए और 4 विकेट झटक लिए। हैदराबाद ने 4 विकेट 13 रन के स्कोर पर ही गंवा दिए थे। पावरप्ले में गिरे विकेट के बाद हैदराबाद की टीम उबर नहीं सकी और 143 रन ही बना पाई।

5. मुंबई ने पॉइंट्स टेबल के टॉप-3 में एंट्री की

गुजरात के साई सुदर्शन टूर्नामेंट के टॉप रन स्कोरर हैं, उनके नाम 417 रन हो गए। गुजरात के ही प्रसिद्ध कृष्णा 16 विकेट लेकर टूर्नामेंट के टॉप विकेट टेकर हैं। मुंबई ने लगातार चौथा मैच जीता, टीम 10 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गई। हैदराबाद ने 8 मैचों में छठा मैच गंवाया, टीम 4 पॉइंट्स के साथ 9वें नंबर पर ही है।

खबरें और भी हैं…

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

गर्मियों में चेहरे पर गुलाबजल लगाने से क्या होता है? जानिए इसके फायदे

गर्मियों में चेहरे पर गुलाबजल लगाने से क्या होता है? जानिए इसके फायदे Source link

15 minutes ago

राजस्थान का वो हीलिंग ट्री, जो इंसान और पशु दोनों के लिए है रामबाण, जानें गुण

Babool Tree Benefits: राजस्थान के मेवाड़ में देसी बबूल का पेड़ औषधीय गुणों से भरपूर…

22 minutes ago

रणबीर कपूर, आमिर खान, जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा ने खरीदे इस कंपनी के शेयर, आएगा आईपीओ

Last Updated:May 01, 2025, 15:15 ISTबॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर, आमिर खान, करण जोहर ने करमतारा…

31 minutes ago

dolly chaiwala clicked photo with foreign girls in dubai video goes viral on social media

Dolly Chaiwala Viral Video: चाय बेचते-बेचते कौन आदमी क्या बन जाए कुछ नहीं कहा जा…

38 minutes ago

Adani Ports Quarter four Results Net profit rises 50 percent YoY to 3023 crore rupees revenue jumps 23 percent

Adani Ports Q4 Net Profit Jumps: अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकॉनोमिक जोन (एपीएसईजेड) का वित्त…

40 minutes ago