मुंबई इंडियंस ने IPL के 18वें सीजन में लगातार चौथा मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल के टॉप-3 में एंट्री कर ली है। टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया। MI के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने लगातार दूसरे मैच में फिफ्टी लगाई। ट्रेंट बोल्ट ने 4 विकेट लिए।
हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में मुंबई ने बॉलिंग चुनी। SRH ने 35 रन के अंदर 5 विकेट गंवा दिए। यहां से हेनरिक क्लासन और अभिनव मनोहर ने 99 रन की पार्टनरशिप की और टीम को 143 तक पहुंचाया। मुंबई ने 3 विकेट खोकर 16वें ओवर में ही टारगेट हासिल कर लिया।
5 पॉइंट्स में मैच एनालिसिस…
1. प्लेयर ऑफ द मैच
पावरप्ले में बॉलिंग करने उतरे ट्रेंट बोल्ट ने पहले ही ओवर में ट्रैविस हेड को कैच करा दिया। उन्होंने अगले ओवर में अभिषेक शर्मा को भी पवेलियन भेजा। बोल्ट ने फिर आखिरी ओवर में अभिनव मनोहर और पैट कमिंस का विकेट लिया। उन्होंने अपने 4 ओवर में 26 रन ही खर्च किए।
2. जीत के हीरो
3. फाइटर ऑफ द मैच
नंबर-5 पर बैटिंग करने उतरे विकेटकीपर हेनरिक क्लासन ने टीम को संभाला। उन्होंने अभिनव मनोहर के साथ छठे विकेट के लिए 99 रन जोड़े और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। क्लासन ने सीजन में अपनी पहली फिफ्टी लगाई और 71 रन बनाए।
4. टर्निंग पॉइंट
टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने उतरी MI ने पावरप्ले में ही मैच हैदराबाद की पकड़ से दूर कर दिया। टीम ने शुरुआती 6 ओवर में महज 24 रन खर्च किए और 4 विकेट झटक लिए। हैदराबाद ने 4 विकेट 13 रन के स्कोर पर ही गंवा दिए थे। पावरप्ले में गिरे विकेट के बाद हैदराबाद की टीम उबर नहीं सकी और 143 रन ही बना पाई।
5. मुंबई ने पॉइंट्स टेबल के टॉप-3 में एंट्री की
गुजरात के साई सुदर्शन टूर्नामेंट के टॉप रन स्कोरर हैं, उनके नाम 417 रन हो गए। गुजरात के ही प्रसिद्ध कृष्णा 16 विकेट लेकर टूर्नामेंट के टॉप विकेट टेकर हैं। मुंबई ने लगातार चौथा मैच जीता, टीम 10 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गई। हैदराबाद ने 8 मैचों में छठा मैच गंवाया, टीम 4 पॉइंट्स के साथ 9वें नंबर पर ही है।
गर्मियों में चेहरे पर गुलाबजल लगाने से क्या होता है? जानिए इसके फायदे Source link
Babool Tree Benefits: राजस्थान के मेवाड़ में देसी बबूल का पेड़ औषधीय गुणों से भरपूर…
Last Updated:May 01, 2025, 15:15 ISTबॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर, आमिर खान, करण जोहर ने करमतारा…
Dolly Chaiwala Viral Video: चाय बेचते-बेचते कौन आदमी क्या बन जाए कुछ नहीं कहा जा…
Will India-Pakistan War Possible: पहलगाम में 26 हिन्दुओं की नृशंस हत्या ने देशवासियों के खून…
Adani Ports Q4 Net Profit Jumps: अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकॉनोमिक जोन (एपीएसईजेड) का वित्त…