Tourists List Killed In Pahalgam: जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों ने भारत को ना भूलने वाला दर्द दिया है. 2019 के बाद से कश्मीर की घाटी में सबसे बड़ा टेररिस्ट अटैक था. मंगलवार का दिन था, देश विदेश से आए सैलानी यहां के मौसम का आनंद ले रहे थे, तभी गोलियों की तड़तड़ाहट पूरी घाटी कांप उठा, लोग जान बचाने की खातिर इधर उधर भागने लगे. दहशतगर्दो ने नाम पूछ-पूछ कर आईडी देख-देख कर लोगों को भूनना शुरू कर दिया.
इस हमले में अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है. कई लोग घायल है. घटना के खिलाफ देशभर में रोष का माहौल है. प्रधानमंत्री मोदी सऊदी अरब तो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अमेरिका के दौरे से भारत वापस लौट रहे हैं, जो सीएसएस की बैठक में भाग लेंगे. इधर, गृह मंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर में जवानों के साथ मुस्तैद है. आगे की कार्रवाई के लिए डायरेक्ट कर रहे हैं.
इस आतंकी हमले में मरने वालों की लिस्ट जारी की गई है. टाइम्स ऑफ़ इंडिया के हवाले से खबर है की महाराष्ट्र से छह टूरिस्टों की हत्या हुई है चार लोग गंभीर रूप से घायल है. वही इस आतंकी हमले में मरने वालों में दो विदेशी भी शामिल है.
शाम 8 बजे तक मरने वाले टूरिस्टों और उनके राज्य की जानकारी दी गई. इस हमले में महाराष्ट्र से 6 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, कई घायल हैं. पुणे के संतोष जगदाले और कौस्तुभ गणबोटे, पनवेल (मुंबई) के दिलीप देसले, अतुल मोने, हेमंत जोशी और कल्याण-डोंबिवली के संजय लेले की इस हमल में मौत हो गई है. वहीं, पनवेल के ही माणिक पटेल और एस भालचंद्र राव गंभीर रूप से घायल हैं, जबकि जगदाले की पत्नी भी पुणे से हैं, जो इस हमले में घायल हैं. इसके अलावा, नागपुर के रूपचंदानी परिवार के तीन सदस्य भी घायल हुए हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया से इसकी पुष्टि की है कि डोंबिवली के मोने के दो रिश्तेदार हेमंत जोशी और संजय लेले भी मारे गए है, तीनों की उम्र 45 से 50 साल के बीच है. वे अपने परिवार के नौ सदस्यों के साथ रविवार को अहमदाबाद के रास्ते कश्मीर गए थे.
सीएम फडणवीस दो लोगों की मारे जाने की पुष्टि की
सीएम फडणवीस ने एक्स पर लिखा, ‘मैं पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. जान गंवाने वालों को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि. जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना. हम शोकाकुल परिवारों के साथ मजबूती से खड़े हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. हम जम्मू-कश्मीर प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के संपर्क में हैं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने कश्मीर के डिविजनल कमिश्नर विजयकुमार बिदारी से बात की और विस्तृत जानकारी ली. अब तक मिली जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के दो पर्यटकों दिलीप डिसले और अतुल मोने की जान चली गई है. स्थानीय प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस आतंकवादी हमले में महाराष्ट्र के दो लोग घायल हुए हैं. इनमें से एक पनवेल के माणिक पटेल और दूसरे एस भालचंद्र राव हैं. सौभाग्य से दोनों की हालत स्थिर है.’
Last Updated:May 02, 2025, 07:01 ISTSeema Haider News: सीमा हैदर नेपाल के रास्ते से अवैध…
Mukesh Ambani On Entertainment Revolution: रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी का कहना है कि भारत…
Vaibhav Suryavanshi Out On Duck: आईपीएल 2025 में सबसे अधिक किसी बल्लेबाज से अब उम्मीदें…
Image Source : PTI दिल्ली-एनसीआर में सुबह-सुबह भारी बारिश। दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को सुबह-सुबह भारी…
22 मिनट पहलेकॉपी लिंकइंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का 51वां मुकाबला आज गुजरात…
Hindi NewsNationalIndia Pakistan War Action LIVE Photos Video Updates; Kashmir Pahalgam Attack PM Modi Rajnath…