नई दिल्ली. इनकम टैक्स विभाग ने टैक्स भुगतान को सरल बनाने के लिए अपने आधिकारिक ऑनलाइन पोर्टल पर ‘ई-पे टैक्स’ सुविधा शुरू की है. इससे करदाताओं को पेमेंट करने में बड़ी आसानी रहेगी. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने बयान में कहा, ‘‘ई-पे टैक्स सुविधा करदाताओं के कर दायित्वों को पूरा करने का एक बेहतर, कुशल और सुगम तरीका है.’’ बयान के अनुसार, बैंकों में लंबी कतारें, थकाऊ फॉर्म भरने की प्रक्रिया और अंतिम समय में कर भुगतान की चिंता अब बीते दिनों की बात है.
‘समस्याओं को खत्म किया’
सरल और अधिक सुलभ भुगतान विधियों की जरूरत को समझते हुए और करदाताओं को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक और कदम उठाते हुए, आयकर विभाग ने अपने आधिकारिक ऑनलाइन पोर्टल पर ‘ई-पे टैक्स’ सुविधा शुरू की है.
ये भी पढ़ें- इधर से सोना डालो, उधर से निकलेगा पैसा! महिला ने बना लिए इस मशीन से ₹4 लाख
कर विभाग ने कहा, ‘‘यह सुविधा कर भुगतान प्रक्रिया में समस्याओं को समाप्त करके समय पर अनुपालन की संस्कृति को भी प्रोत्साहित करती है. यह कर व्यवस्था नागरिकों को करीब लाती है. खासकर व्यक्तियों और छोटे उद्यमियों लिए आसान डिजिटल मार्ग उपलब्ध कराती है.’’
(भाषा से इनपुट के साथ)
7 मिनट पहलेकॉपी लिंकसोनू निगम ने हाल ही में एक कॉलेज में परफॉर्मेंस दी थी।…
Last Updated:May 01, 2025, 10:19 ISTFamous Kulfi In City: कुल्फी खाने के शौकीन हैं तो…
प्रतिरूप फोटो ANI Imageअपनी ही कंपनी में मुख्य कार्यकारी की भूमिका में मस्क की जगह…
IPL Points Table 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में 49 मैच खेले जा…
Image Source : AP श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर जिनका बल्ला…
24 मिनट पहलेलेखक: आशीष तिवारीकॉपी लिंक‘The Bhootni’ एक ऐसी फिल्म है जो हॉरर और कॉमेडी…