10 साल बाद कहां होगा सोना, अभी पैसा लगाना क्या होगा फायदेमंद?

Last Updated:

भारत में सोने की कीमतें ₹1 लाख प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गई हैं. ग्लोबल इकोनॉमिक अनिश्चितता, सेंट्रल बैंक्स की खरीद, भू-राजनीतिक तनाव और एक्सपर्ट्स के अनुमान इसके प्रमुख कारण हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि सो…और पढ़ें

सोने की कीमत में बुधवार को गिरावट देखने को मिली थी.

हाइलाइट्स

  • भारत में सोने की कीमत ₹1 लाख प्रति 10 ग्राम के पार पहुंची.
  • ग्लोबल इकोनॉमिक अनिश्चितता और सेंट्रल बैंक्स की खरीद प्रमुख कारण.
  • 2035 तक गोल्ड की कीमत $30,000 प्रति औंस तक जा सकती है.

नई दिल्ली. भारत में सोने की कीमतें एक बार फिर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई हैं. इस हफ्ते रिटेल गोल्ड की कीमत ₹1 लाख प्रति 10 ग्राम के पार निकल गई है. यह उछाल सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है, बल्कि इंटरनेशनल मार्केट में भी गोल्ड की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. इसके पीछे कई ग्लोबल और घरेलू फैक्टर्स जिम्मेदार हैं, जो गोल्ड को एक बार फिर सेफ हेवन एसेट (सुरक्षित निवेश विकल्प) के रूप में स्थापित कर रहे हैं.

इस तेज़ी ने सिर्फ घरेलू निवेशकों को ही नहीं, बल्कि सेंट्रल बैंक्स और इंटरनेशनल फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस को भी गोल्ड की ओर आकर्षित किया है. चलिए जानते हैं वो 5 बड़े कारण, जिनकी वजह से गोल्ड में इस तरह की रैली देखने को मिल रही है.

ये भी पढ़ें- बनवा लो सोने के गहने! कीमतें अचानक हुई धड़ाम, 1 तोला रह गया अब इतने का

1. ग्लोबल इकोनॉमिक अनिश्चितता और डॉलर की कमजोरी
दुनिया भर में आर्थिक अस्थिरता बढ़ रही है. अमेरिका में क्रेडिट कार्ड डेब्ट और नेशनल डेब्ट रिकॉर्ड स्तर पर है, बेरोज़गारी बढ़ रही है और रिटायरमेंट फंड्स में गिरावट देखने को मिल रही है. ऐसे माहौल में डॉलर कमजोर हो रहा है और निवेशक गोल्ड की ओर रुख कर रहे हैं.

2. सेंट्रल बैंक्स की गोल्ड खरीद और महंगाई से बचाव
Tata Mutual Fund की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया के कई सेंट्रल बैंक्स लगातार सोना खरीद रहे हैं. इसकी एक वजह महंगाई है, जिससे बचने के लिए गोल्ड को एक भरोसेमंद विकल्प माना जाता है. इसके अलावा, ब्याज दरों में कटौती की संभावनाएं भी गोल्ड की मांग को सपोर्ट कर रही हैं.

3. भू-राजनीतिक तनाव और टैरिफ वॉर
अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर और अन्य देशों के बीच टैरिफ विवाद फिर से गहराते दिख रहे हैं. इन भू-राजनीतिक तनावों ने निवेशकों को इक्विटी से निकालकर गोल्ड में निवेश करने के लिए प्रेरित किया है.

4. एक्सपर्ट्स के बोल्ड अनुमान
‘Rich Dad Poor Dad’ के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने दावा किया है कि गोल्ड की कीमत 2035 तक $30,000 प्रति औंस तक जा सकती है. उन्होंने ये भी कहा कि यह समय गोल्ड, सिल्वर और बिटकॉइन में निवेश करने का सबसे सही मौका है. वहीं, UBS और Bank of America जैसे संस्थानों ने भी गोल्ड की कीमतों में और उछाल का अनुमान जताया है.

5. भारतीयों का गोल्ड पर अटूट विश्वास
कोटक महिंद्रा बैंक के फाउंडर उदय कोटक ने कहा कि “भारतीय गृहिणियां दुनिया की सबसे समझदार फंड मैनेजर हैं.” उन्होंने यह भी कहा कि भारतीयों का सोने में भरोसा कई सरकारों और सेंट्रल बैंक्स के लिए एक मिसाल हो सकता है.

homebusiness

10 साल बाद कहां होगा सोना, अभी पैसा लगाना क्या होगा फायदेमंद?

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

Vaibhav Suryavanshi; IPL 2025 RR VS MI LIVE Score Update | Rohit Sharma Yashasvi Jaiswal | आज RR vs MI: राजस्थान को हराकर टॉप पर आ सकती है मुंबई, टीम ने जयपुर में 75% मैच गंवाए

स्पोर्ट्स डेस्क1 घंटे पहलेकॉपी लिंकइंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन में आज राजस्थान रॉयल्स…

1 hour ago

रामपुर के ये हैं 5 शानदार जिम, यहां फिटनेस को मिलता है स्टाइलिश माहौल

Rampur Top 5 Gyms: अगर आप भी फिटनेस की शुरुआत करना चाहते हैं या नया…

1 hour ago