हाइलाइट्स
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग में केएल राहुल ने नया कमाल करते हुए रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया. टूर्नामेंट के इतिहास में केएल राहुल ने वो कर दिया जो रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे धुरंधर बल्लेबाज नहीं कर पाए. दिल्ली कैपिटल्स के लिए अपनी पिछली टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ फिफ्टी ठोक ना सिर्फ टीम को जीत दिलाई बल्कि बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया. केएल राहुल टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे तेज 5 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
भारतीय स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल आईपीएल के इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं. मंगलवार (22 अप्रैल) को उन्होंने सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बनकर अपना नाम इतिहास में दर्ज कर लिया. बेंगलुरु के 32 साल दाएं हाथ के बल्लेबाज को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए मैच में 51 रन की जरूरत थी. उन्होंने लखनऊ से मिले 160 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर एक रन लेकर 5 हजार आईपीएल रन पूरा करते ही नया कीर्तिमान बना डाला.
केएल राहुल को पिछले साल आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 14 करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स ने अपने साथ जोड़ा था. उन्होंने अपने 139वें आईपीएल मैच की 130वीं पारी में 5000 रन का आंकड़ा पार किया. केएल राहुल ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ा. वॉर्नर ने आईपीएल में अपने खेल के दिनों में 135वीं पारी में 5000 रन का आंकड़ा पार किया था.
रैंक | खिलाड़ी | टीम | मैच |
1. | केएल राहुल | RCB/SRH/PBKS/LSG/DC | 130* |
2. | डेविड वार्नर | DC/SRH | 135 |
3. | विराट कोहली | RCB | 157 |
4. | एबी डिविलियर्स | DC/SRH | 161 |
5. | शिखर धवन | DC/MI/HDC/SRH/PBKS | 168 |
आईपीएल में केएल राहुल का प्रदर्शन
राहुल ने आईपीएल में अपना डेब्यू 2013 सीजन में किया था और पिछले 12 सालों में उन्होंने पांच टीमों के लिए खेला है. वह पंजाब किंग्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं जिनके साथ वह 2018 से 2021 तक जुड़े रहे. लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 2022 से 2024 तक खेला. इसके अलावा राहुल ने आरसीबी के लिए 417 रन और एसआरएच के लिए 308 रन भी बनाए हैं.
Last Updated:May 06, 2025, 08:36 ISTMET GALA 2025: दिलजीत दोसांझ ने मेट गाला 2025 में…
Last Updated:May 06, 2025, 08:15 ISTIPL 2025 Playoffs Qualification Scenarios: 10 टीम में से तीन…
वॉशिंगटन डीसी2 मिनट पहलेकॉपी लिंकबैठक के बाद UN में पाकिस्तानी राजदूत इफ्तिखार अहमद ने पत्रकारों…
Image Source : INDIA TV मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस MI vs GT Dream11 Prediction: आईपीएल…
Hindi NewsCareerToday Is The Last Date For Application For Recruitment To 115 Posts In Mumbai…
आज हर कोई बॉलीवुड में बड़ा एक्टर बनना चाहता है लेकिन क्या आपको पता है…