हाइलाइट्स
नई दिल्ली. कहते सितारे जब गर्दिश में हो तो हर चाल आपकी उल्टी पड़ जाती है इस कहावत को चरितार्थ होते देखना है तो आप आईपीएल के मैच और खास तौर पर लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को फॉलो करना शुरु कर दीजिए. क्योंकि जो कुछ इस टीम और इसके कप्तान के साथ घट रहा है वो किसी और के सात नहीं हो रहा हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच मंगलवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में ऋषभ पंत को सात नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया. जिससे कप्तान पंत नाराज थे. उन्होंने अपनी नाराजगी टीम के मेंटर जहीर खान से जाहिर भी करी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में पंत जहीर को गुस्से में कुछ कहते हुए नजर आ रहे हैं.
बैटिंग ऑर्डर में डिमोशन से नाराज थे पंत
ऋषभ पंत इस सीजन में लगभग हर मैच में टॉप-4 में ही बल्लेबाजी करने आ रहे थे. हालांकि दिल्ली के खिलाफ मैच में ऐसा नहीं हुआ. लखनऊ टीम के ओपनर्स ने शानदार शुरुआत की थी. एडन मार्करम और मिचेल मार्श ने मिलकर 87 रन जोड़े थे. तीन नंबर बल्लेबाजी करने आए निकोलस पूरन जब 12वें ओवर में आउट हुए तो सभी को उम्मीदें थी कि पंत बल्लेबाजी करने आएंगे, लेकिन चार नंबर पर अब्दुल समद को भेज दिया गया. इसके बाद समद और मार्श का भी विकेट गिरा. फिर भी पंत को बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया. डेविड मिलर और आयुष बडोनी को भी उनके पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला. पंत को 20वें ओवर में बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया. जहां उन्हें सिर्फ दो गेंदें खेलने को मिली. वह एक भी रन नहीं बना सके. ओवर की आखिरी गेंद पर मुकेश कुमार ने उन्हें बोल्ड कर दिया. इसके बाद जो हुआ वो वीडियो वायरल हो रहा है.
https://twitter.com/Sugar_Sai_Gill/status/1914714873084150018?ref_src=twsrc%5Etfw” rel=”noopener noreferrer nofollow” target=”_blank
Image Source : INDIA TV फैक्ट चेक पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकवादी हमले…
Suryakumar Yadav Got Orange Cap: मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ऑरेंज कैप की…
Image Source : PTI सूर्यकुमार यादव सूर्यकुमार यादव ने अपना वही फार्म फिर से हासिल…
मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने कहा कि भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया के सीमित…
Bangladesh Border: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बांग्लादेश में बॉर्डर के आसपास के इलाकों में…
Hindi NewsJeevan mantraJyotishAaj Ka Rashifal (Horoscope Today)| Daily Rashifal Friday (2 May 2025), Daily Zodiac…