ipl 2025 rishabh pant angry on digvesh rathi pretended to slap during lsg vs dc match video goes viral

IPL 2025: सभी हैरान थे जब ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के सामने काफी देर से बल्लेबाजी करने आए, वह आखिरी ओवर में आयुष बडोनी के विकेट के बाद सिर्फ 2 गेंद खेलने के लिए मैदान में आए. पारी की आखिरी गेंद पर मुकेश कुमार ने उन्हें शून्य पर आउट किया. 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए केएल राहुल ने 57 रनों की नाबाद पारी खेली और दिल्ली कैपिटल्स ने ये मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया. 

इस मैच के दौरान ऋषभ पंत का एक वीडियो वायरल हो गया, जिसमें वह अपने गेंदबाज के फैसले से गुस्से में दिख रहे हैं. उन्होंने मजाकिए अंदाज में उनको थप्पड़ मारने के लिए हाथ भी उठाया. ये गेंदबाज थे दिग्वेश राठी, जिन्होंने एक असफल रिव्यू के लिए काफी जोर दिया था.

दिग्वेश राठी पर गुस्सा हुए ऋषभ पंत

7वें ओवर में दिग्वेश राठी ने केएल राहुल को एक गेंद मिस कराई, जो उनके पैड पर जाकर लगी. जोरदार अपील को अंपायर ने नकार दिया, लेकिन गेंदबाज इस पर रिव्यू लेना चाहते थे. कप्तान ऋषभ पंत भी डीआरएस का प्रयोग करने में रूचि नहीं दिखा रहे थे लेकिन दिग्वेश ने उन्हें इसे लेने के लिए मजबूर किया. देखने पर पता चला कि गेंद विकेट के बाहर लगी थी, इस तरह लखनऊ का एक रिव्यू खराब हो गया. इसके बाद ही ऋषभ पंत ने मजाकिए अंदाज में दिग्वेश को थप्पड़ मारने के लिए हाथ उठाया.

https://twitter.com/45kennyat7PM/status/1914725712134615126?ref_src=twsrc%5Etfw” rel=”nofollow

इसके आलावा ऋषभ पंत का एक और वीडियो वायरल है, जिसमें वह दिग्वेश राठी से गुस्सा हो रहे हैं. विकेट के पीछे से पंत चिल्लाकर बोल रहे हैं कि अपना वाला डाल, डाल ना.

https://twitter.com/iamAPatidar/status/1914722081129857051?ref_src=twsrc%5Etfw” rel=”nofollow

मुकेश कुमार बने जीत के हीरो

ऋषभ पंत समेत लखनऊ सुपर जायंट्स के 4 विकेट गिराने वाले मुकेश कुमार को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 33 रन ही दिए. लखनऊ ने दिल्ली के सामने जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य रखा था. 

करुण नायर (15) के रूप में दिल्ली कैपिटल्स ने अपना पहला विकेट 36 के स्कोर पर गंवा दिया था, लेकिन इसके बाद अभिषेक पोरल और केएल राहुल के बीच 69 रनों की अच्छी साझेदारी हुई. पोरेल 12वें ओवर में 51 रन बनाकर आउट हुए, उन्होंने 36 गेंदों में खेली इस पारी में 1 छक्का और 5 चौके लगाए. केएल राहुल 42 गेंदों में 57 रन बनाकर नाबाद रहे, इस पारी में उन्होंने 3 छक्के और इतने ही चौके जड़े. कप्तान अक्षर पटेल ने 20 गेंदों में 4 छक्कों और 1 चौके की मदद से 34 रन बनाए. 

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

operation sindoor Did pakistan threat of nuclear attack Vikram Misri briefed Parliamentary Panel Conflict with Pak always conventional

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने सोमवार (19 मई 2025) को पाकिस्तान से संबंधित मुद्दों पर…

3 days ago

जिम्बाब्वे के केवल इतने ही खिलाड़ी खेल पाए हैं आईपीएल, अब ब्लेसिंग मुजरबानी की बारी

Image Source : GETTY ब्लेसिंग मुजरबानी दुनियाभर के क्रिकेट खिलाड़ियों की चाहत रहती है कि…

3 days ago

Heartbreak Hurts Differently: हंसना, रोना, टूट जाना? तो, आपने अपने पिछले ब्रेकअप के बाद क्या किया था?

ब्रेकअप के बाद आप कैसे रिएक्ट करते हैं? मैं हंसी, जैसे मेरे अंदर कुछ ऐसा…

3 days ago