हाइलाइट्स
नई दिल्ली. आईपीएल सीजन 18 में बाएं हाथ के बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिल रहा है, हर टीम के पास टॉप ऑर्डर में एक ऐसा बल्लेबाज है जो टीम के बहुत अहम योगदान दे रहा है. दिल्ली के पास भी एक ऐसा बाएं हाथ का बल्लेबाज है जो बड़ा नाम तो नहीं पर काम बड़ा कर रहा है और हर मैच में टीम की जीत में बड़ा योगदान दे रहा है. बात कर रहे है युवा अभिषेक पोरेल की.
दिल्ली कैपिटल्स के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक पोरेल देश के किसी भी अन्य क्रिकेटर की तरह भविष्य में भारत का प्रतिनिधित्व करने की इच्छा रखते हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि अभी उनका इस साल अपनी टीम को पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग ट्रॉफी जीतने में मदद करना है.
पोरेल का फुलप्रूफ प्लान
पिछले कई मैचों से शानदार फॉर्म में चल रहे 22 साल के अभिषेक ने 36 गेंदों में 51 रन बनाकर दिल्ली को मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स पर आठ विकेट से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई पोरेल ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैं अपनी हर पारी का आनंद ले रहा हूं, हर पारी में बेहतर बनने की कोशिश कर रहा हूं। भविष्य की योजना भारत के लिए खेलना, लंबे समय तक देश के लिए खेलना है. पोरेल ने आगे कहा कि कहा कि उनका वर्तमान में मेरा पूरा ध्यान आईपीएल ट्रॉफी जीतने पर है. मैं ट्रॉफी जीतने में टीम की मदद कैसे कर सकता हूं, मैं टीम के लिए कैसे योगदान दे सकता हूं यह अभी बहुत मायने रखता है.
2024 में भी चैंपियन की तरह खेले पोरेल
आईपीएल सीजन 17 में पोरेल ने 33 की औसत और 160.5 के स्ट्राइक रेट से 459 रन बनाए थे. इस सीजन में सभी भारतीय बल्लेबाजों में से सिर्फ़ अय्यर, पाटीदार और अभिषेक शर्मा ही उनसे बेहतर स्ट्राइक रेट के साथ उनसे ज़्यादा रन बना पाए हैं. पोरेल ने 1 से लेकर नंबर 9 तक हर पोज़िशन पर बल्लेबाज़ी करते हुए यह कारनामा किया है. 2021 में पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व किया था. अभिषेक बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं और विकेटकीपर भी हैं. साल 2022 में उन्हें बंगाल की सीनियर टीम के लिए खेलते देखा गया और 2021-2022 रणजी सीजन में बड़ौदा के खिलाफ खेलते हुए अपना फर्स्ट-क्लास क्रिकेट डेब्यू किया. वो सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में भी बंगाल के लिए खेल चुके हैं. अभिषेक पोरेल ने अभी तक अपने फर्स्ट-क्लास करियर में 16 मैच खेलकर 695 रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने 6 अर्धशतक भी लगाए हैं. अभी तक उनका सर्वाधिक स्कोर 73 रन है, लेकिन उन्होंने अपनी विकेटकीपिंग स्किल्स से काफी प्रभावित किया है. केवल 16 मैचों में उन्होंने 58 कैच और 8 स्टम्प आउट किए हैं.
08 बिगन साहनी का दावा है कि उनकी चाट में आलू और अरारोट नहीं डाला…
5 मिनट पहलेकॉपी लिंकUPSC ने 2025 एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है। इसमें इंडियन इकोनॉमिक…
How To Store Onion For Long Time: सहारनपुर में बड़े क्षेत्रफल में प्याज की खेती…
Image Source : PTI REPRESENATIONAL तीन तलाक के खिलाफ कानून बनने के बावजूद इसके मामले…
Last Updated:May 01, 2025, 12:46 ISTYellow Urine Causes: गर्मी में कई लोगों को पीला पेशाब…
Last Updated:May 01, 2025, 12:41 ISTTribal Art Festival: पूर्णिया के पॉलीटेक्निक चौक समीप प्रेक्षागृह में…