आयुर्वेदाचार्य ने बताए खसखस के लाभ
आयुर्वेदाचार्य ने बताया, “गोविंददास की भैषज्य रत्नावली के खंड 84, 87 और 88 में खसखस या उशीरा के गुणों पर रोशनी डालते हुए, “वीरानस्य तु मूलं स्यादुशीरं नलदञ्च तत्. अमृताञ्च सेव्यञ्च समगन्धिकमित्यपि. उशीरं पाचनं शीतं स्तम्भनं लघु तिक्तकम श्लोक उल्लेखित है. इसका अर्थ है, “वीर वृक्ष की जड़ें उशीरा और इसका रस अमृत है. ये पीने योग्य और सुगंधित हैं. उशीरा पाचन, सर्दी, कब्ज के लिए और स्वाद में थोड़ा कड़वा होता है. यह धीमी गति से काम करने वाला, पाचक, ठंडा, हल्का, मधुर, ज्वरनाशक, कफ और पित्त को दूर करने वाला है. इसमें प्यास मिटाने की गुण के साथ घाव को ठीक करने और तेज दर्द में राहत देने के गुण भी होते हैं.
खसखस का इन तरीकों से करें यूज
खसखस का शरबत: वैद्य जी ने बताया, “खसखस का शरबत न सिर्फ शरीर को ठंडा रखता है, बल्कि मन को भी शांत करता है. खसखस के बीज पोषक तत्वों का खजाना हैं. इनमें प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम, मैग्नीशियम, जिंक, और आयरन जैसे पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं. शोध बताते हैं कि खसखस में मौजूद जिंक इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है, जो गर्मियों में होने वाली मौसमी बीमारियों से बचाव में मदद करता है. इसके अलावा खसखस में ओमेगा-6 फैटी एसिड हृदय स्वास्थ्य को बढ़ावा देते हैं और इसके एंटीऑक्सीडेंट गुण फ्री रैडिकल्स से होने वाले नुकसान को कम करते हैं.
घी के साथ: खसखस के चूर्ण को घी के साथ मिलाकर खाने से ह्दय में होने वाले दर्द में राहत मिलता है. मुनक्का के साथ मिलाकर खाने से शरीर में होने वाले दर्द में आराम मिलता है. यह उल्टी या वमन में भी कारगर है. चीनी के शर्बत में 1-2 बूंद पुदीना का अर्क डालकर पिलाने से वमन बंद हो जाता है.
खसखस वाला दूध: गर्मी से बचाव में मददगार खसखस की बात करें, तो इसकी ठंडी तासीर इसे गर्मियों का सुपरफूड बनाती है. खसखस का शरबत या दूध पीने से शरीर का तापमान नियंत्रित होता है और डिहाइड्रेशन की समस्या दूर होती है. खसखस का पानी पेट के पीएच को संतुलित करता है, जिससे गर्मियों में होने वाली एसिडिटी और पेट की जलन में राहत मिलती है.
एक्सपर्ट की सलाह जरूरी: यदि आप त्वचा विकार से पीड़ित हैं तो खसखस का सेवन आपकी समस्या का इलाज है. हालांकि, आयुर्वेदाचार्य ने इसके सेवन में सावधानी बरतने की सलाह भी दी. उन्होंने बताया, गुणों से भरपूर खसखस का सेवन सीमित मात्रा में ही करना चाहिए क्योंकि यह शरीर को शिथिल बना सकता है. गर्भवती महिलाओं या नशा करने वाले लोगों को इसके इस्तेमाल से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए.
Hindi NewsJeevan mantraJyotishMasik Rashifal (Monthly Horoscope) | May Rashifal 2025, Monthly Zodiac Forecast: Singh Rashi,…
Rinku Singh Kuldeep Yadav Controversy: कोलकाता नाइट राइडर्स ने बुधवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया…
Last Updated:May 01, 2025, 05:45 ISTRabi Crop Store Tips: रबी फसल का भंडारण से पहले…
Image Source : FILE फोन में नहीं चल रहा इंटरनेट कई बार ऐसा होता है,…
12 मिनट पहलेकॉपी लिंकवेटरन एक्ट्रेस मुमताज और यश चोपड़ा फिल्म 'आदमी और इंसान' में साथ…
Hindi NewsBusinessBusiness News Update; Share Market, Gold Silver, Petrol Diesel, Amul Milkनई दिल्ली9 मिनट पहलेकॉपी…