Categories: यात्रा

General knowledge: क्या आप जानते हैं किससे प्रेरित है विश्व प्रसिद्ध हैदराबाद की चारमीनार, यहां जानिए मजेदार फैक्ट

Last Updated:

General knowledge: हैदराबाद चारमीनार का निर्माण सुल्तान मुहम्मद क़ुली क़ुतुब शाह ने 1591 में किया था, जो इब्राहीम मस्जिद से प्रेरित है. इसे देखने दुनियाभर से लोग आते हैं.

X

इब्राहिम मस्जिद और चारमीनार

हाइलाइट्स
  • चारमीनार का निर्माण 1591 में हुआ था.
  • चारमीनार की बनावट इब्राहिम मस्जिद से प्रेरित है.
  • इब्राहिम मस्जिद गोलकुंडा क़िला के ऊपर स्थित है.

हैदराबाद: शहर की संस्कृति और इतिहास दुनिया भर में प्रसिद्ध है. यहां कुछ ऐसी इमारतें हैं जो विश्व प्रसिद्ध है. कुछ ऐसी इमारते हैं जो विश्व स्तर पर हैदराबाद के प्रतीक के रूप में जानी जाती हैं और भारत में सबसे अधिक मान्यता प्राप्त संरचनाओं में सूचीबद्ध है. शहर की पहचान विश्व स्मारक चारमीनार जिसे देखने के लिए दुनिया भर से लोग आते हैं सुल्तान मुहम्मद क़ुली क़ुतुब शाह, क़ुतुब शाही वंश के पांचवें शासक ने 1591 ई. में निर्माण करवाया था, लेकिन बहुत कम ही लोग जानते हैं कि चारमीनार का निर्माण हैदराबाद शहर की एक इतिहासिक मस्जिद से प्रेरित है.

इब्राहीम मस्जिद है प्रेरित है चारमीनार

लोकल 18 से बात करते हुए इतिहास के जानकार जाहिद सरकार बताते हैं कि मुरक्का ए हैदराबाद क़िताब जो अल्लामा एजाज़ फारुख द्वारा लिखा गया है उसमे वो लिखते हैं कि ऐतिहासिक इब्राहीम मस्जिद शहर की एक और धरोहर गोलकुंडा क़िला के ऊपर बना हुआ है. इब्राहिम मस्जिद से ही चारमीनार की बनावट प्रेरित है जिस तरह की इस मस्जिद की बनावट है उसी तरह से चारमीनार की बनावट है. इस मस्जिद में दो मीनार है वैसे ही बनावट चारमीनार की चारों मीनारों की है. पहले गोलकुंडा क़िला के ऊपर इस मस्जिद का निमार्ण कराया गया फिर बाद में चारमीनार का निर्माण कराया गया.

क्या है इब्राहिम मस्जिद का इतिहास

उन्होने बताया कि कुतुब शाही राजवंश के चौथे सुल्तान इब्राहिम कुतुब शाह ने (1550-80) में बनवाया था. इस लिए इस मस्जिद को इब्राहिम मस्जिद के नाम से पुकारा जाता है.

कैसी पहुंचे इब्राहिम मस्जिद
ये मस्जिद गोलकुंडा क़िला के ऊपर बनी हुई है. यहां जाने के लिए आपको 25 का टिकट लगेगा और कैमरा चार्ज अलग से है. आप यहां बस और ऑटो से आसानी से पहूंच सकते हैं, लेकिन ये मस्जिद बंद है  और इसे आप बाहर से देख सकते हैं.

homeknowledge

क्या आप जानतें है किससे प्रेरित है विश्व प्रसिद्ध हैदराबाद की पहचान चारमीनार

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

Tariff impact on economy: टैरिफ और कच्चा तेल मिलकर बिगाड़ रहे इन देशों का बजट

दुबई. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने कहा कि पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीका के देशों…

31 minutes ago

What Elon Musk says of report claiming Tesla looking to replace him

Elon Musk on WSJ Report: एलन मस्क को लेकर मीडिया में खबर आई की दुनिया…

35 minutes ago

वैभव सूर्यवंशी की लंबाई, उम्र, जाति…, इंटरनेट पर लोग युवा खिलाड़ी से जुड़ी हर बात कर रहे सर्च, यहां जानिए सभी के जवाब

<p style="text-align: justify;">राजस्थान रॉयल्स टीम में शामिल 14 साल के क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी अभी इंटरनेट…

43 minutes ago