Priyanka Gandhi And Bansuri Swaraj carry tote bag: प्रियंका गांधी और बांसुरी स्वराज के साथ टोट बैग का बढ़ता क्रेज

Last Updated:

जब से दुनिया में फैशन का क्रेज बढ़ा है, तब से बाजार में कई तरह के डिजाइन के हैंडबैग बिकने लगे हैं. लड़कियां इन हैंडबैग की दीवानी हैं. हर ड्रेस के हिसाब से अलग स्टाइल का बैग आने लगता है. इन्हीं बैग में से है टोट…और पढ़ें

टोट बैग को इंडियन और वेस्टर्न दोनों आउटफिट के साथ लिया जा सकता है (Image-Canva)

Popularity of tote bag: इन दिनों टोट बैग सुर्खियों में छाया हुआ है. दिसंबर में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी इस बैग को कैरी करते दिखीं. इस पर इजरायली हमले के विरोध में फिलिस्तीन को सपोर्ट करने के लिए अंग्रेजी में PALESTINE लिखा था. इसके बाद उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ संदेश देता टोट बैग लिया. इस पर लिखा था-‘बांग्लादेश के हिंदू और ईसाई साथ खड़े हों’. अब बीजेपी एमपी और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज टोट बैग लेते हुए दिखीं. इस पर कांग्रेस को निशाना बनाकर संदेश लिखा था- ‘नैशनल हेराल्ड की लूट’. टोट बैग एक समय पर झोला कहलाता था लेकिन अब यह फैशन स्टेटमेंट बन गया है. आखिर टोट बैग है क्या? 

कभी डिस्पोजल की जगह होता था इस्तेमाल
टोट बैग कभी रीयूजेबल शॉपिंग बैग के लिए जाना जाता था. इसे डिस्पोजल प्लास्टिक बैग की जगह डिजाइन किया गया था. टोट का मतलब है कैरी करना या ट्रांसपोर्ट करना. लोग इसे केवल बाजार में लेकर जाते थे क्योंकि इसमें सामान रखने की काफी जगह होती है.

एलीट और इकोफ्रेंडली बैग बन गया
टोट बैग अब एलीट बैग है. इसे अमीर लोग लेना पसंद करते हैं क्योंकि यह इकोफ्रेंडली है. इसे जूट जैसे नेचुरल फैब्रिक से तैयार किया जाता है जिस पर नेचुरल कैनवास या नेचुरल डाई से डिजाइन बनाया जाता है. इसे कॉटन में भी डिजाइन किया जा रहा है. दूसरे हैंडबैग की तरह इसके ऊपर जिप नहीं लगी होती.

ट्रैवलिंग और कॉलेज के लिए बेस्ट
टोट बैग ट्रैवलिंग के लिए बेस्ट चॉइस है. दरअसल घूमने के दौरान कई चीजों को कैरी करना पड़ता है. टोट बैग में सब चीजें आसानी से आ जाती हैं. यह बैग बीच वेकेशन के लिए परफेक्ट है. अगर आप बीच पर जा रहे हैं तो इसमें सनग्लासेज, एक्स्ट्रा कपड़े, टॉवल, पानी की बॉटल, सनस्क्रीन समेत कई चीजें आ सकती हैं. यह कॉलेज जाने के लिए भी अच्छा है. कई लड़कियां कॉलेज में इसी बैग को ले जाना पसंद करती हैं क्योंकि इसमें बुक्स आराम से रखी जा सकती हैं.

हाइट के हिसाब से बैग चुनें
हैंडबैग हमेशा हाइट के हिसाब से कैरी करना चाहिए. स्टाइलिस्ट सोनल जैन कहती हैं कि टोट बैग एक लार्ज साइज यानी लंबे साइज का बैग है. टोट बैग छोटी हाइट वाली लड़कियों को कैरी करना चाहिए. इससे उनकी हाइट लंबी लगेगी. वहीं अगर आपकी हाइट लंबी है तो छोटे साइज के बैग कैरी करें. अगर बॉडी हैवी है तो टोट बैग को कैरी करने से बचें.  

homelifestyle

प्रियंका गांधी-बांसुरी स्वराज ने बढ़ाया टोट बैग का क्रेज, जानिए इसकी खासियत

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

एक रन से मैच हारी राजस्थान रॉयल्स, 3 खिलाड़ी हुए जीरो पर OUT; टीम के लिए बने सबसे बड़े मुजरिम!

Image Source : GETTY ध्रुव जुरेल और वानिंदु हसरंगा कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ राजस्थान…

40 minutes ago

कानपुर: चमनगंज इलाके में 5 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, अगल-बगल की इमारतों को खाली कराया

Image Source : INDIA TV कानपुर: इमारत में लगी आग कानपुर:  कानपुर के चमनगंज थाना…

1 hour ago

pbks vs lsg punjab kings beat lucknow super giants by 37 runs at dharamshala

प्रतिरूप फोटो IPL XKusum । May 4 2025 11:41PMआईपीएल 2025 के 54वें मैच में पंजाब…

1 hour ago